मॉनसून सत्र के दौरान अब तक की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ी है. पेगासस जासूसी कांड के मुद्दे पर विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है. विपक्ष दलों के नेताओं का कहना है कि उनकी आवाज दबाई जा रही है. पेगासस मुद्दे पर चर्चा हो और उनमें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री उपस्थित रहें.
Inland vessels bill 2021 लोकसभा में पारित हो गया है. जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस बिल को पेश किया. इस बिल के पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया बिल, 2021 (Airport economic regulatory authority of India bill, 2021) लोकसभा में पारित हो गया है. वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के चलते कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा की BAC (business advisory council) में सदन चलाने पर सहमति नहीं बन पाई है. लोकसभा डेडलॉक बना रहेगा. विपक्ष की तरफ़ खासकर कांग्रेस और टीएमसी ने Pegasus मामले में सदन में चर्चा की बात कही है.
लोकसभा में नारेबाजी के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया बिल, 2021 (Airport economic regulatory authority of India bill, 2021) पेश किया है.
दोनों सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है.
हंगामे के चलते दोनों सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे टीएमसी सांसद पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मैं झारखंड से आता हूं और 13 साल मुझे सदन में हो गए हैं, लेकिन टीएमसी सांसद ने कल (28 जुलाई) मुझे "बिहारी गुंडा" कहा. बिहार, झारखंड, यूपी के लोग गुंडे नहीं, हमारे लिए गर्व की बात हैं. यह विभाजनकारी राजनीति है.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का महुआ मोइत्रा पर आरोप, मुझे "बिहारी गुंडा" कहा
हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
शिरोमणि अकाली दल ने किसानों के मुद्दे पर संसद में प्रदर्शन किया. हरसिमरत कौर बादल (SAD) ने कहा कि 9 दिनों से मैं रोज स्थगन प्रस्ताव दे रही हूं. अगर सरकार चर्चा चाहती तो स्थगन प्रस्ताव स्वीकार करके समय देती. ये अन्नदाता विरोधी सरकार है.
Delhi: Opposition MPs, including Shiromani Akali Dal's Harsimrat Kaur Badal and BSP's Ritesh Pandey, protest in the Parliament premises over Central Government's three farm laws. pic.twitter.com/y6iwv1n5yy
— ANI (@ANI) July 29, 2021
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि गैर-मुद्दे को बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है. क्या दुनिया भर में हजारों लोगों की जासूसी की जा सकती है? राहुल गांधी क्या कहते हैं, समझ में नहीं आता, यही उनकी मूल समस्या है. वह जो बोलते हैं वो अपरिपक्व बोलते हैं.
A non-issue is unnecessarily being made an issue. Can thousands of people across the world be spied upon? What Rahul Gandhi says, he doesn't understand. That is his basic problem. He speaks most immaturely: Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi on Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/M1LqrOVMd2
— ANI (@ANI) July 29, 2021
लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने मीराबाई चनू को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ये भारत के लिए गर्व का क्षण है. आज के दिन भी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है, इनसे मेडल की उम्मीद है.
विपक्ष द्वारा सदन में पेगासस मामले पर चर्चा की मांग पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राज्यसभा में हमारे मंत्री का सुओ मोटो स्टेटमेंट था, राज्यसभा में स्टेटमेंट देने के बाद चर्चा होती है. उन्होंने मंत्री जी का वो पेपर क्यों फाड़ा? इसका मतलब वे चर्चा चाहते ही नहीं.
11.30 बजे से लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है.
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के संबोधन पर हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद कार्यवाही 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं राज्यसभा में जोरदार नारेबाजी के कारण सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
नारेबाजी के बीच दोनों सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि संसद की गरिमा बनी रहनी चाहिए. सभी सदस्यों को संसद की गरिमा बनाए रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हंगामे की घटना दोहराइ जा रही है. आगे से इस पर कार्यवाही होगी.
सदन में 'पर्चाफाड़' कांड पर लोकसभा स्पीकर की चेतावनी, कहा- होगा एक्शन
किसानों के मुद्दे पर संसद परिसर में कांग्रेसी सांसदों ने प्रदर्शन किया.
Delhi | Congress MPs hold protest at the Parliament in support of farmers#MonsoonSession2021 pic.twitter.com/VoX208FBgt
— ANI (@ANI) July 29, 2021
कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में साइकल से संसद पहुंचे हैं.
Delhi | Congress MP Ripun Bora rides a bicycle to the Parliament to protest against the rise in fuel prices pic.twitter.com/Tcvsxr1F7m
— ANI (@ANI) July 29, 2021
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष के हंगामे पर कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है. प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि हम हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष को चर्चा से कोई मतलब नहीं है, बहस से कोई मतलब नहीं है. वो तो सिर्फ सदन नहीं चलने देना चाहता है, हंगामा करना चाहता है. जरूरी कामकाज, जनता के मुद्दे पर चर्चा विपक्ष नहीं चाहता है.
कांग्रेस के सांसदों की बैठक चल रही है. बैठक राज्यसभा और लोकसभा के सांसद अलग-अलग कर रहे हैं. ये बैठक सदन में रणनीति और पेगासस प्रकरण के मसले पर सरकार को घेरने की तैयारी को लेकर है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी पेगासस जासूसी कांड पर चर्चा की मांग की है.
1. संसद का चालू मानसून सत्र देश, जनहित व किसानों आदि के अति-जरूरी मुद्दों पर सरकार व विपक्ष के बीच अविश्वास व भारी टकराव के कारण यह सत्र सही से चल नहीं पा रहा है। पेगासस जासूसी काण्ड भी काफी गरमा रहा है, फिर भी केन्द्र इस मुद्दे की जाँच कराने को तैयार नहीं। देश चिन्तित। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) July 29, 2021
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें. मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही. संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और #Pegasus की बात!
हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 29, 2021
मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही।
संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और #Pegasus की बात!
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम चाहते हैं कि पेगासस मुद्दे पर चर्चा हो और उनमें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री उपस्थित रहें. अगर चर्चा करने दिए तो सदन चलेगा अगर चर्चा नहीं करने दिए तो रूक जाएगा. हम ऑल पार्टी मीटिंग बुलाए हैं, इसमें सभी मिलकर निर्णय लेंगे.
मॉनसून सत्र के दौरान अब तक की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ी है. पेगासस जासूसी कांड के मुद्दे पर विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है. विपक्ष दलों के नेताओं का कहना है कि उनकी आवाज दबाई जा रही है. पेगासस मुद्दे पर चर्चा हो और उनमें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री उपस्थित रहें. वहीं मोदी सरकार बुधवार को लोकसभा में पेपर फाड़ने वाले विपक्ष के दस सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखेगी.
मॉनसून सत्र का आज 9वां दिन है. पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अब तक बाधित रही है. आज भी हंगामे के आसार हैं. वहीं सरकार संसद में हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ एक्शन की तैयारी में है.