scorecardresearch
 
Advertisement

Monsoon Session: हंगामे के बीच Inland Vessels Bill 2021 लोकसभा में पारित, दोनों सदन स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 जुलाई 2021, 2:37 PM IST

मॉनसून सत्र का आज 9वां दिन था. पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही आज भी ढंग से नहीं चल पाई. हालांकि लोकसभा से दो बिल (Airport Economic Regulatory और Inland Vessels Bill 2021) पारित हो गए. अब संसद की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे दोबारा शुरू होगी.

Monsoon Session Live Monsoon Session Live

हाइलाइट्स

  • मॉनसून सत्र का आज 9वां दिन था
  • लोकसभा से दो महत्वपूर्ण बिल पास
  • सदन कल सुबह 11 तक के लिए स्थगित
  • पेगासस पर हमलावर हैं विपक्षी दल

मॉनसून सत्र के दौरान अब तक की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ी है. पेगासस जासूसी कांड के मुद्दे पर विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है. विपक्ष दलों के नेताओं का कहना है कि उनकी आवाज दबाई जा रही है. पेगासस मुद्दे पर चर्चा हो और उनमें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री उपस्थित रहें. 
 

2:25 PM (3 वर्ष पहले)

Inland vessels bill 2021 लोकसभा में पारित

Posted by :- Tirupati Srivastava

Inland vessels bill 2021 लोकसभा में पारित हो गया है. जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस बिल को पेश किया. इस बिल के पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

2:21 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में Airport Economic Regulatory बिल पास

Posted by :- Tirupati Srivastava

एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया बिल, 2021 (Airport economic regulatory authority of India bill, 2021) लोकसभा में पारित हो गया है. वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के चलते कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

2:16 PM (3 वर्ष पहले)

सदन चलाने पर सहमति नहीं बन पाई!

Posted by :- Tirupati Srivastava

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा की BAC (business advisory council) में सदन चलाने पर सहमति नहीं बन पाई है. लोकसभा डेडलॉक बना रहेगा. विपक्ष की तरफ़ खासकर कांग्रेस और टीएमसी ने Pegasus मामले में सदन में चर्चा की बात कही है. 

2:09 PM (3 वर्ष पहले)

एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी बिल पेश

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा में नारेबाजी के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया बिल, 2021 (Airport economic regulatory authority of India bill, 2021) पेश किया है.

Advertisement
2:07 PM (3 वर्ष पहले)

दोनों सदन की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

दोनों सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. 

12:59 PM (3 वर्ष पहले)

दोनों सदन की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

हंगामे के चलते दोनों सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे टीएमसी सांसद पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मैं झारखंड से आता हूं और 13 साल मुझे सदन में हो गए हैं, लेकिन टीएमसी सांसद ने कल (28 जुलाई) मुझे "बिहारी गुंडा" कहा. बिहार, झारखंड, यूपी के लोग गुंडे नहीं, हमारे लिए गर्व की बात हैं. यह विभाजनकारी राजनीति है.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का महुआ मोइत्रा पर आरोप, मुझे "बिहारी गुंडा" कहा 

12:07 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा फिर स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

12:05 PM (3 वर्ष पहले)

शिरोमणि अकाली दल का प्रदर्शन

Posted by :- Tirupati Srivastava

शिरोमणि अकाली दल ने किसानों के मुद्दे पर संसद में प्रदर्शन किया. हरसिमरत कौर बादल (SAD) ने कहा कि 9 दिनों से मैं रोज स्थगन प्रस्ताव दे रही हूं. अगर सरकार चर्चा चाहती तो स्थगन प्रस्ताव स्वीकार करके समय देती. ये अन्नदाता विरोधी सरकार है. 

12:02 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी पर संसदीय कार्य मंत्री का पलटवार

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि गैर-मुद्दे को बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है. क्या दुनिया भर में हजारों लोगों की जासूसी की जा सकती है? राहुल गांधी क्या कहते हैं, समझ में नहीं आता, यही उनकी मूल समस्या है. वह जो बोलते हैं वो अपरिपक्व बोलते हैं.

Advertisement
11:59 AM (3 वर्ष पहले)

मीराबाई चनू को दी बधाई

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने मीराबाई चनू को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ये भारत के लिए गर्व का क्षण है. आज के दिन भी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है, इनसे मेडल की उम्मीद है.

11:56 AM (3 वर्ष पहले)

विपक्ष नहीं चाहता चर्चा: मेघवाल

Posted by :- Tirupati Srivastava

विपक्ष द्वारा सदन में पेगासस मामले पर चर्चा की मांग पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राज्यसभा में हमारे मंत्री का सुओ मोटो स्टेटमेंट था, राज्यसभा में स्टेटमेंट देने के बाद चर्चा होती है. उन्होंने मंत्री जी का वो पेपर क्यों फाड़ा? इसका मतलब वे चर्चा चाहते ही नहीं. 

11:33 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

11.30 बजे से लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है.

11:13 AM (3 वर्ष पहले)

दोनों सदन स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के संबोधन पर हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद कार्यवाही 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं राज्यसभा में जोरदार नारेबाजी के कारण सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.  

11:02 AM (3 वर्ष पहले)

सदन की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

नारेबाजी के बीच दोनों सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि संसद की गरिमा बनी रहनी चाहिए. सभी सदस्यों को संसद की गरिमा बनाए रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हंगामे की घटना दोहराइ जा रही है. आगे से इस पर कार्यवाही होगी.

सदन में 'पर्चाफाड़' कांड पर लोकसभा स्पीकर की चेतावनी, कहा- होगा एक्शन 

Advertisement
10:59 AM (3 वर्ष पहले)

किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस का प्रदर्शन

Posted by :- Tirupati Srivastava

किसानों के मुद्दे पर संसद परिसर में कांग्रेसी सांसदों ने प्रदर्शन किया. 

10:54 AM (3 वर्ष पहले)

साइकल से संसद पहुंचे कांग्रेसी सांसद

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में साइकल से संसद पहुंचे हैं. 

10:51 AM (3 वर्ष पहले)

विपक्ष नहीं चाहता है कि चर्चा होः संसदीय कार्य मंत्री

Posted by :- Tirupati Srivastava

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष के हंगामे पर कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है. प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि हम हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष को चर्चा से कोई मतलब नहीं है, बहस से कोई मतलब नहीं है. वो तो सिर्फ सदन नहीं चलने देना चाहता है, हंगामा करना चाहता है. जरूरी कामकाज, जनता के मुद्दे पर चर्चा विपक्ष नहीं चाहता है. 

10:47 AM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस की बैठक जारी

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस के सांसदों की बैठक चल रही है. बैठक राज्यसभा और लोकसभा के सांसद अलग-अलग कर रहे हैं. ये बैठक सदन में रणनीति और पेगासस प्रकरण के मसले पर सरकार को घेरने की तैयारी को लेकर है.

10:35 AM (3 वर्ष पहले)

मायावती ने की पेगासस पर चर्चा की मांग

Posted by :- Tirupati Srivastava

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी पेगासस जासूसी कांड पर चर्चा की मांग की है. 

Advertisement
10:33 AM (3 वर्ष पहले)

क्या बोले राहुल गांधी?

Posted by :- Tirupati Srivastava

राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें. मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही. संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और #Pegasus की बात!

10:32 AM (3 वर्ष पहले)

ऑल पार्टी मीटिंग में निर्णय

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम चाहते हैं कि पेगासस मुद्दे पर चर्चा हो और उनमें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री उपस्थित रहें. अगर चर्चा करने दिए तो सदन चलेगा अगर चर्चा नहीं करने दिए तो रूक जाएगा. हम ऑल पार्टी मीटिंग बुलाए हैं, इसमें सभी मिलकर निर्णय लेंगे.

10:31 AM (3 वर्ष पहले)

पेगासस मुद्दे पर विपक्ष हमलावर

Posted by :- Tirupati Srivastava

मॉनसून सत्र के दौरान अब तक की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ी है. पेगासस जासूसी कांड के मुद्दे पर विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है. विपक्ष दलों के नेताओं का कहना है कि उनकी आवाज दबाई जा रही है. पेगासस मुद्दे पर चर्चा हो और उनमें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री उपस्थित रहें. वहीं मोदी सरकार बुधवार को लोकसभा में पेपर फाड़ने वाले विपक्ष के दस सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखेगी. 
 

10:31 AM (3 वर्ष पहले)

मॉनसून सत्र का आज 9वां दिन

Posted by :- Tirupati Srivastava

मॉनसून सत्र का आज 9वां दिन है. पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अब तक बाधित रही है. आज भी हंगामे के आसार हैं. वहीं सरकार संसद में हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ एक्शन की तैयारी में है.
 

Advertisement
Advertisement