scorecardresearch
 

अनुराग ठाकुर ने राजीव गांधी फाउंडेशन में फंड ट्रांसफर को लेकर कांग्रेस पर दागे सवाल

लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि एक सोची-समझी रणनीति के तहत कांग्रेस पर हमला किया जा रहा है.

Advertisement
X
अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना (फोटो- पीटीआई)
अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम केअर्स फंड पर लोकसभा में हंगामा
  • अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना
  • RGF में पैसा ट्रांसफर करने पर किए सवाल

प्रधानमंत्री केअर्स फंड को लेकर संसद में शनिवार को भी हंगामा जारी रहा. लोकसभा में केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर से गांधी परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने मेहुल चोकसी जैसे फ्रॉड और यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर से 10-10 लाख रुपये लिए थे. इसके अलावा जाकिर नाइक ने भी साल 2011 में राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट में 50 लाख रुपये डोनेट किए थे. तीन साल तक ये लोग क्या करते रहे, साल 2014 में इन्होंने पैसा वापस किया. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से भी राजीव गांधी फाउंडेशन में पैसा ट्रांसफर किया गया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर मैंने कोई झूठ बोला तो यह लोग तर्क देकर उसपर सवाल खड़ा करें. मेरा एक शब्द भी असंसदीय नहीं है.

Advertisement

वहीं कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अनुराग ठाकुर पर हमला करते हुए कहा कि एक सोची-समझी रणनीति के तहत कांग्रेस पर हमला किया जा रहा है. सारी चीजों को भ्रमित कर गुमराह किया जा रहा है. नेहरूजी के बारे में गलत कहा गया. नेहरू का नाम लेकर कहा गया कि प्रधानमंत्री रिलीफ फंड को आजतक रजिस्टर नहीं किया गया.

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर हमारे नेता चोर होते तो मेहुल चौकसी और नीरव मोदी की तरह फरार हो जाते. बार-बार हमारे नेताओं को चोर बोला जाता है यह ठीक नहीं है. अधीर रंजन चौधरी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री केअर्स फंड बनाने की जरूरत ही क्या है जब नेशनल रिलीफ फंड पहले से ही मौजूद है.

संबित पात्रा ने राजीव गांधी फाउंडेशन पर खड़े किए थे सवाल

Advertisement

इससे पहले अगस्त महीने में बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर कई सारे सवाल खड़े किए थे. बीजेपी नेता ने कहा कि जहां भी भ्रष्टाचार का नाम आता है, वहां कांग्रेस और गांधी परिवार का नाम आता है.

संबित पात्रा ने कहा, 'आप जानते हैं राजीव गांधी फाउंडेशन के बारे में जेपी नड्डा जी ने खुलासा किया था, वहां कैसे भ्रष्टाचार हुआ है. मेहुल चौकसी ने फाउंडेशन को पैसा दिया आज हम उसका खुलासा कर रहे हैं. मेहुल चौकसी के नाम पर गीतांजलि नाम की कंपनी है, इसकी एक और कंपनी है नवीराज, जिसने 10 लाख दिए, नवीराज स्टेट मेहुल के बेटे की कंपनी है.'

संबित पात्रा ने कहा, 'राणा कपूर यस बैंक का हेड था, जो अब जेल में है, जिसने 2 करोड़ की पेंटिंग खरीदी थी. 14 सितंबर 2016 को राणा कपूर ने 9 लाख रुपये राजीव गांधी फाउंडेशन को ट्रांसफर किया. यह पैसा यस बैंक अकाउंट से भेजा गया और किक बैक लिया गया. यस बैंक का पैसा फाउंडेशन में क्यों दिया गया, ये सवाल.'

संबित पात्रा ने कहा, 'जिग्नेश शाह ने 2013 में एक भ्रष्टाचार किया, इस पर केस चल रहा है, इसने 50 लाख राजीव गांधी फाउंडेशन को दिया. नवीराज स्टेट कंपनी में  47.78 करोड़ रुपये गीतांजलि नाम की कंपनी भेजती है, बाद में इसे राजीव गांधी फाउंडेशन में ट्रांसफर किया जाता है.'

Advertisement

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने आरोप लगाया, 'जाकिर नाइक के फाउंडेशन ने राजीव गांधी फाउंडेशन को 50 लाख दिया है. ये सब आप जानते हैं. बाद में राजीव गांधी फाउंडेशन ने जाकिर नाइक के फाउंडेशन को पैसा दिया.'

 

Advertisement
Advertisement