scorecardresearch
 

बीजेपी सांसद को 'बिहारी गुंडा' कहने पर बिहार में गरमाई सियासत, तेजस्वी से भी मांगा जवाब

बुधवार को निशिकांत दुबे ने ट्वीट करके आरोप लगाया था कि आईटी से जुड़ी संसदीय समिति की बैठक के दौरान महुआ मोइत्रा ने उन्हें 'बिहारी गुंडा' कहा. इसी मामले का जिक्र आज उन्होंने सदन में किया. 

Advertisement
X
BJP MP Nishikant Dubey
BJP MP Nishikant Dubey
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इन आरापों के बाद ट्विटर पर छिड़ी जंग
  • महुआ बोलीं- आरोपों पर हंसी आ रही है

पेगासस जासूसी कांड पर चर्चा को लेकर मॉनसून सत्र के 9 दिन हंगामे के बीच गुजरे हैं. गुरुवार का दिन भी हंगामे के साथ शुरू हुआ. इस बीच लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मुझे ''बिहारी गुंडा'' कहा. इसको लेकर ट्विटर के बाद अब बिहार में सियासत गरमा गई है. बिहार के एक बीजेपी विधायक ने तेजस्वी से इस पर सफाई मांगी है. 

Advertisement

इससे पहले लोकसभा में निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं झारखंड से आता हूं और 13 साल मुझे सदन में हो गए हैं, लेकिन टीएमसी सांसद ने कल (28 जुलाई) मुझे "बिहारी गुंडा" कहा. बिहार, झारखंड, यूपी के लोग गुंडे नहीं, बल्कि हमारे लिए गर्व की बात है. यह विभाजनकारी राजनीति है. शिक्षा से लेकर सांस्कृतिक, ज्ञान तक, बिहार का योगदान उल्लेखनीय है. इससे जुड़े सभी तथ्य स्पीकर को उपलब्ध करा दिए गए हैं. 

दरअसल, बुधवार को निशिकांत दुबे ने ट्वीट करके आरोप लगाया था कि आईटी से जुड़ी संसदीय समिति की बैठक के दौरान महुआ मोइत्रा ने उन्हें 'बिहारी गुंडा' कहा. इसी मामले का जिक्र आज उन्होंने सदन में किया. 

ट्विटर पर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को टैग करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि ममता जी आप की सांसद महुआ मोइत्रा की इस गाली ने उत्तर भारतीय व खासकर हिंदी भाषी लोगों के प्रति आपकी पार्टी के नफरत को देश के सामने लाया है. 

Advertisement


इन आरोपों पर महुआ मोइत्रा ने भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें आरोपों पर हंसी आ रही है, जब आईटी से जुड़ी संसदीय समिति की बैठक में दुबे मौजूद ही नहीं थे तो उन्हें कुछ कहने का सवाल ही कहां से आया. वहीं, इस मसले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था. 

बीजेपी विधायक ने तेजस्वी से मांगी सफाई

बिहारी गुंडे वाले बयान पर BJP विधायक संजय सरावगी ने तेजस्वी यादव से सफाई मांगी. सरावगी ने कहा कि ऐसे लोगों का मानसिक संतुलन खराब है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन TMC के समर्थन में बंगाल जाने वाले तेजस्वी बताएं कि TMC सांसद ने सही बोला है या गलत. 

मांझी बोले- बंगाल की गुंडागर्दी मुबारक

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि महुआ मोइत्रा जी बिहार में जब आपके सहयोगी आरजेडी की सरकार थी तो सत्ता संरक्षित गुंडागर्दी के कारण बिहारियों को 'बिहारी गुंडा' जैसे शब्दों का सामना करना पड़ा था. आज बिहार में नीतीश कुमार का सुशासन है और बिहारी शब्द सम्मान का शब्द है. वैसे आपको बंगाल की गुंडागर्दी मुबारक.

RJD विधायक की TMC सांसद को नसीहत

आरजेडी विधायक आलोक मेहता ने कहा कि टीएमसी सांसद अपना बयान वापस लें वरना विपक्षी एकता में खटास आएगी. उन्होंने कहा कि किसी राज्य के किसी नागरिक के बारे में ऐसा बोलना सही नहीं है. वहीं, RJD के विधायक और मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम बिहार का अपमान नहीं सहेंगे. ममता बनर्जी अपने सांसद पर कार्रवाई करें. 

Advertisement

दो व्यक्तियों के बीच का विवादः कांग्रेस विधायक

TMC सांसद के कथित 'बिहार गुंडे' वाले बयान पर कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि मुझे बिहारी होने पर गर्व है. कांग्रेस TMC के साथ गठबंधन में है, उसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन ये दो व्यक्तियों के बीच का विवाद है, हमें उसका context देखना होगा.

Advertisement
Advertisement