नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का डेढ़ साल से ज्यादा वक्त हो गया है. इस दौरान मोदी सरकार-2 में तीन तलाक, अनुच्छेद 370, यूएपीए और सीएए जैसे कई अहम फैसले लिए गए हैं. ऐसे में आजतक ने कर्वी इनसाइट्स के साथ मिलकर सर्वे के जरिए ये जानने की कोशिश की कि मोदी सरकार-2 के किस मंत्री को जनता ने सबसे ज्यादा पसंद किया है. सर्वे के मुताबिक मोदी सरकार का सबसे लोकप्रिय मंत्री के रूप में गृहमंत्री अमित शाह को लोगों ने पहली पंसद बताई है.
अमित शाह बेस्ट परफॉर्मिंग मंत्री
देश के गृह मंत्री अमित शाह इस वक्त नरेंद्र मोदी सरकार के बेस्ट परफॉर्मिंग मिनिस्टर हैं. यानी कि जनता अमित शाह के काम से सबसे ज्यादा खुश है. सर्वे में सबसे ज्यादा 39 फीसदी लोगों ने अमित शाह के कामकाज को नंबर वन पर रखा. अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद देश में कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिसके चलते माना जा रहा है कि लोगों की वो पहली पंसद बने हैं. राजनाथ सिंह दूसरे नंबर
आजतक-कर्वी इनसाइट्स के सर्वे के मुताबिक 14 फीसदी लोगों की पसंद के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तीसरे नंबर पर हैं. देश के 10 फीसदी लोगों ने नितिन गडकरी के कामकाज को पसंद किया है.
'मूड ऑफ द नेशन' ओपिनियन पोल के दौरान देशभर में कुल 12,232 लोगों से बातचीत की गई. जिसमें कुछ लोगों से फोन पर बात हुई तो कुछ लोगों से सीधे संपर्क कर (फेस-टू-फेस) सर्वे से जुड़े सवाल के जवाब लिए गए. यह सर्वे देश भर में 3 से 13 जनवरी 2021 के बीच हुआ था.