scorecardresearch
 
Advertisement

देश का मिजाज: PM मोदी का जलवा बरकरार, योगी हैं सीएम नंबर वन

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 जनवरी 2021, 7:58 PM IST

केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने दूसरे कार्यकाल में कोरोना और चीन जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. साल 2020 मोदी सरकार के लिए चुनौतियों से भरा रहा. सरकार का कामकाज इस दौरान कैसा रहा ये जानने के लिए इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स ने मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे किया.

पीएम मोदी (फाइल फोटो) पीएम मोदी (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स ने किया सर्वे
  • सरकार के प्रति लोगों का मूड जानने की कोशिश
  • नरेंद्र मोदी अबतक के सबसे बेहतर प्रधानमंत्री
  • अमित शाह सरकार में सबसे बेहतर मंत्री
7:02 PM (4 वर्ष पहले)

कैसे किया गया सर्वे?

Posted by :- Devang Gautam

मूड ऑफ द नेशन पोल मार्केट रिसर्च एजेंसी कार्वी इनसाइट्स ने किया. लोगों की राय 3 जनवरी से 13 जनवरी, 2021 के बीच ली गई. सर्वे में कुल 12,232 लोगों को शामिल किया गया. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 67 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों के 33 प्रतिशत लोग थे. 19 राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्र और 194 विधानसभा क्षेत्र में ये सर्वे किए गए.

7:02 PM (4 वर्ष पहले)

50 फीसदी लोगों को अच्छा लगा पीएम का काम

Posted by :- Devang Gautam

सर्वे में कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के काम को 23 फीसदी लोगों ने आउटस्टैंडिंग बताया, जबकि 50 फीसदी वो लोग थे जिन्हें पीएम का काम अच्छा लगा. 18 फीसदी ने पीएम के काम को औसत बताया, जबकि 7 फीसदी ने खराब और 2 फीसदी ने बहुत खराब बताया. 

7:01 PM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह सबसे बेहतर मंत्री

Posted by :- Devang Gautam

सर्वे के जरिए ये भी जानने की कोशिश की गई कि मोदी सरकार-2 के किस मंत्री को जनता ने सबसे ज्यादा पसंद किया है. सर्वे के मुताबिक, मोदी सरकार में सबसे लोकप्रिय मंत्री के रूप में गृह मंत्री अमित शाह को लोगों ने पहली पंसद बताया है. सर्वे में सबसे ज्यादा 39 फीसदी लोगों ने अमित शाह के कामकाज को नंबर वन पर रखा.

7:00 PM (4 वर्ष पहले)

अबतक के सबसे बेहतर PM हैं मोदी

Posted by :- Devang Gautam

38 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को अबतक का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री माना है. वहीं 18 फीसदी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी, 11 फीसदी ने इंदिरा गांधी और 8 फीसदी लोगों ने जवाहर लाल नेहरू को सबसे बेहतर पीएम माना है.

Advertisement
7:00 PM (4 वर्ष पहले)

CM योगी हैं बेस्ट मुख्यमंत्री

Posted by :- Devang Gautam

सर्वे में जनता से देश के अलग-अलग राज्यों में वहां की सरकार के शासन के साथ-साथ बेस्ट परफॉर्मिंग चीफ मिनिस्टर को लेकर सवाल पूछे गए. इनमें देश की जनता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सबसे लोकप्रिय सीएम बताया है. सर्वे में सबसे अधिक 25 फीसदी लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पंसद किया और माना कि वे सबसे अच्छा काम कर रहे हैं. वहीं, सर्वे के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश में दूसरे सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री हैं. उन्हें 14 फीसदी लोगों ने बेस्ट परफॉर्मिंग चीफ मिनिस्टर माना है. तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं, जिन्हें देश के 8 फीसदी लोगों ने सबसे अच्छा मुख्यमंत्री माना है.

6:59 PM (4 वर्ष पहले)

आज चुनाव हुए तो किसकी बनेगी सरकार

Posted by :- Devang Gautam

इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स के मूड ऑफ द नेशन पोल से मालूम पड़ता है कि अगर देश में आज लोकसभा के चुनाव होते हैं तो NDA आसानी से सत्ता पर काबिज होगी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ उसे 2019 के चुनाव की तरह ही बहुमत मिलेगा. सर्वे के मुताबिक, 543 लोकसभा सीटों में से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को 43 फीसदी वोटों के साथ 321 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को अकेले दम पर 37 फीसदी वोटों के साथ 291 सीटें हासिल होतीं दिख रही हैं. सर्वे के मुताबिक सोनिया गांधी के नेतृत्व वाले यूपीए को 27 फीसदी वोटों के साथ 93 सीटें मिलती हैं. कांग्रेस को अपने दम पर 19 फीसदी वोट और 51 सीटें हासिल होतीं नजर आ रही हैं.  सर्वे के मुताबिक अन्य दलों के खाते में 30 फीसदी वोट को साथ 129 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. 

Advertisement
Advertisement