ये पढ़ें- देश का मिजाज: अमित शाह हैं मोदी सरकार के सबसे बेहतर मंत्री, दूसरे नंबर पर राजनाथ
38 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को अबतक का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री माना है. वहीं 18 फीसदी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी, 11 फीसदी ने इंदिरा गांधी और 8 फीसदी लोगों ने जवाहर लाल नेहरु को सबसे बेहतर पीएम माना है.
कायम है मोदी सरकार का जादू #MoodOfTheNation #Videohttps://t.co/k7QESa1OZS
— AajTak (@aajtak) January 21, 2021
सर्वे में पीएम मोदी के कामकाज को 30 फीसदी लोगों ने बहुत अच्छा, 40 फीसदी ने अच्छा, 17 फीसदी ने औसत और 8 फीसदी लोगों ने खराब माना है. वहीं, 39 फीसदी लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह को सबसे बेहतर मंत्री माना. दूसरे नंबर पर राजनाथ सिंह रहे. 14 फीसदी लोगों ने उनके पक्ष में वोट किया तो 10 फीसदी लोगों ने नितिन गडकरी के पक्ष में किया.
अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी अपने दम पर सरकार बना सकती है. बीजेपी को 291 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस के खाते में 51 और अन्य को 201 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट प्रतिशत को देखें तो बीजेपी को 37 फीसदी वोट, कांग्रेस को 19 फीसदी और अन्य को 44 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- देश का मिजाज: दीपिका को चुना नंबर 1 हीरोइन, अमिताभ नंबर 1 हीरो, पीछे रह गए कंगना-अक्षय कुमार
देश में मोदी सरकार का जादू कायम है. अगर आज चुनाव होते हैं तो NDA को 321 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए 100 के अंदर सिमट सकती है. उसके खाते में 93 सीटें जाने का अनुमान है. जबकि अन्य के खाते में 129 सीटें जाने का अनुमान है. वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 43 फीसदी, यूपीए को 27 फीसदी और अन्य को 30 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
मूड ऑफ द नेशन (MOTN) पोल में भाग लेने वाले 85 फीसदी लोगों ने कहा है कि उनकी आर्थिक स्थिति कोविड -19 महामारी के कारण खराब हुई. 66 फीसदी लोगों ने माना कि उनकी आमदनी कम हुई है. 19 फीसदी लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा.
जानिये कोरोना वैक्सीन के बारे में क्या है जनता की राय#MoodOfTheNation #DIU #CoronaVaccine pic.twitter.com/jWhrqTWA0r
— AajTak (@aajtak) January 21, 2021
कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री के काम को 23 फीसदी लोगों ने आउटस्टैंडिंग बताया, जबकि 50 फीसदी वो लोग थे जिन्हें पीएम का काम अच्छा लगा. 18 फीसदी ने पीएम के काम को औसत बताया, जबकि 7 फीसदी ने खराब और 2 फीसदी ने बहुत खराब बताया.
ये भी पढ़ें- देश का मिजाजः हर चौथा आदमी नहीं लगवाना चाहता है कोरोना का टीका, 76% तैयार
सर्वे में में केंद्र सरकार के काम को ज्यादा पसंद किया गया. राज्यों के काम को (आउटस्टैंडिंग-20%), अच्छा (50%), औसत (20%), खराब (7%) और बहुत (2%) लोगों ने बताया. वहीं, केंद्र के काम को (आउटस्टैंडिंग-20%), अच्छा (47%), औसत (22%), खराब (8%) और बहुत (2%) आंका गया.
मूड ऑफ द नेशन पोल मार्केट रिसर्च एजेंसी कार्वी इनसाइट्स ने किया. लोगों की राय 3 जनवरी से 13 जनवरी, 2021 के बीच ली गई. सर्वे में कुल 12,232 लोगों को शामिल किया गया. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 67 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों के 33 प्रतिशत लोग थे. 19 राज्यों में 97 संसदीय क्षेत्र और 194 विधानसभा क्षेत्र में ये सर्वे किए गए.
सर्वे में 76 फीसदी लोगों ने कोरोना का टीका लेने पर सहमति जताई है, महज 21 फीसदी ऐसे लोग हैं जो टीका नहीं लगवाना चाहते हैं. इस तरह कह सकते हैं कि हर चौथा आदमी टीका नहीं लगवाना चाहता है.
कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री के काम को 23 फीसदी लोगों ने आउटस्टैंडिंग वाला बताया, जबकि 50 फीसदी वो लोग थे जिन्हें पीएम का अच्छा लगा. 18 फीसदी ने पीएम के काम को औसत बताया, जबकि 7 फीसदी ने खराब और 2 फीसदी ने बहुत खराब बताया.
सर्वे के मुताबिक, केवल 7 फीसदी लोग ही खरीदकर टीका लगवाना चाहते हैं. 92 फीसदी लोगों ने फ्री टीके की वकालत की है. वहीं, 76 फीसदी लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लेने पर सहमति जताई है, महज 7 फीसदी ऐसे लोग हैं जो टीका नहीं लगवाना चाहते हैं. इस तरह कह सकते हैं कि हर चौथा आदमी टीका नहीं लगवाना चाहता है.टीका लेने वालों से जब इसके साइड इफेक्ट के बारे में पूछा गया तो 92 फीसदी लोगों ने कहा कि टीके से कोई परेशानी नहीं है. वहीं, 7 फीसदी ने कहा कि टीके के बाद दिक्कतें आईं हैं.