scorecardresearch
 
Advertisement

देश का मिजाज: अबतक के सबसे बेहतर PM हैं नरेंद्र मोदी, इंदिरा गांधी तीसरे नंबर पर

aajtak.in | नई दिल्ली | 21 जनवरी 2021, 10:56 PM IST

कोरोना महामारी ने लगभग एक साल तक दुनिया को प्रभावित किया और उसने लोगों के जीने के तरीके को बदल दिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. मोदी सरकार ने भारत को कोरोना महामारी से बाहर निकालने में कैसे काम किया है? क्या पीएम मोदी के आश्वासन से लोगों को उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था ठीक हो जाएगी? देश के लोग अर्थव्यवस्था और महामारी से निपटने के बारे में क्या सोचते हैं. देश की जनता विपक्ष को लेकर क्या विचार रखती है. कैसा है कांग्रेस का भविष्य. अगर अभी आम चुनाव होते हैं तो बीजेपी के विजयी होने के कितने आसार हैं. इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स द्वारा आयोजित मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे में इन सवालों के जवाब दिए हैं.

पीएम मोदी (फाइल फोटो) पीएम मोदी (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स ने किया सर्वे
  • सरकार के प्रति लोगों का मूड जानने की कोशिश
  • नरेंद्र मोदी अबतक के सबसे बेहतर प्रधानमंत्री
  • अमित शाह सरकार में सबसे बेहतर मंत्री
9:48 PM (4 वर्ष पहले)

सबसे बेहतर पीएम में नरेंद्र मोदी आगे

Posted by :- Devang Gautam

38 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को अबतक का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री माना है. वहीं 18 फीसदी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी, 11 फीसदी ने इंदिरा गांधी और 8 फीसदी लोगों ने जवाहर लाल नेहरु को सबसे बेहतर पीएम माना है.

9:41 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
9:38 PM (4 वर्ष पहले)

मोदी सरकार में सबसे बेहतर मंत्री अमित शाह

Posted by :- Devang Gautam

सर्वे में पीएम मोदी के कामकाज को 30 फीसदी लोगों ने बहुत अच्छा, 40 फीसदी ने अच्छा, 17 फीसदी ने औसत और 8 फीसदी लोगों ने खराब माना है. वहीं, 39 फीसदी लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह को सबसे बेहतर मंत्री माना. दूसरे नंबर पर राजनाथ सिंह रहे. 14 फीसदी लोगों ने उनके पक्ष में वोट किया तो 10 फीसदी लोगों ने नितिन गडकरी के पक्ष में किया. 


 

Advertisement
9:25 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी को 291 सीटें मिलने का अनुमान

Posted by :- Devang Gautam

अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी अपने दम पर सरकार बना सकती है. बीजेपी को 291 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस के खाते में 51 और अन्य को 201 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट प्रतिशत को देखें तो बीजेपी को 37 फीसदी वोट, कांग्रेस को 19 फीसदी और अन्य को 44 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

9:06 PM (4 वर्ष पहले)

कायम है मोदी सरकार का जादू

Posted by :- Devang Gautam

देश में मोदी सरकार का जादू कायम है. अगर आज चुनाव होते हैं तो NDA को 321 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए 100 के अंदर सिमट सकती है. उसके खाते में 93 सीटें जाने का अनुमान है. जबकि अन्य के खाते में 129 सीटें जाने का अनुमान है. वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 43 फीसदी, यूपीए को 27 फीसदी और अन्य को 30 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. 

9:00 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना के कारण खराब हुए आर्थिक हालात

Posted by :- Devang Gautam

मूड ऑफ द नेशन (MOTN) पोल में भाग लेने वाले 85 फीसदी लोगों ने कहा है कि उनकी आर्थिक स्थिति कोविड -19 महामारी के कारण खराब हुई. 66 फीसदी लोगों ने माना कि उनकी आमदनी कम हुई है. 19 फीसदी लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. 

8:56 PM (4 वर्ष पहले)

वैक्सीन पर क्या है जनता की राय

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
8:53 PM (4 वर्ष पहले)

50 फीसदी लोगों को अच्छा लगा पीएम का काम

Posted by :- Devang Gautam

कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री के काम को 23 फीसदी लोगों ने आउटस्टैंडिंग बताया, जबकि 50 फीसदी वो लोग थे जिन्हें पीएम का काम अच्छा लगा. 18 फीसदी ने पीएम के काम को औसत बताया, जबकि 7 फीसदी ने खराब और 2 फीसदी ने बहुत खराब बताया. 
 

8:51 PM (4 वर्ष पहले)

केंद्र सरकार के काम को लोगों ने किया पंसद

Posted by :- Devang Gautam

सर्वे में में केंद्र सरकार के काम को ज्यादा पसंद किया गया. राज्यों के काम को (आउटस्टैंडिंग-20%), अच्छा (50%), औसत (20%), खराब (7%) और बहुत (2%) लोगों ने बताया. वहीं, केंद्र के काम को (आउटस्टैंडिंग-20%), अच्छा (47%), औसत (22%), खराब (8%) और बहुत (2%) आंका गया.
 

8:49 PM (4 वर्ष पहले)

सर्वे में कितने लोगों को शामिल किया गया

Posted by :- Devang Gautam

मूड ऑफ द नेशन पोल मार्केट रिसर्च एजेंसी कार्वी इनसाइट्स ने किया. लोगों की राय 3 जनवरी से 13 जनवरी, 2021 के बीच ली गई. सर्वे में कुल 12,232 लोगों को शामिल किया गया. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 67 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों के 33 प्रतिशत लोग थे. 19 राज्यों में 97 संसदीय क्षेत्र और 194 विधानसभा क्षेत्र में ये सर्वे किए गए. 
 

8:38 PM (4 वर्ष पहले)

76 फीसदी लोगों ने टीका लेने पर सहमति जताई

Posted by :- Devang Gautam

सर्वे में 76 फीसदी लोगों ने कोरोना का टीका लेने पर सहमति जताई है, महज 21 फीसदी ऐसे लोग हैं जो टीका नहीं लगवाना चाहते हैं. इस तरह कह सकते हैं कि हर चौथा आदमी टीका नहीं लगवाना चाहता है.

Advertisement
8:36 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना काल में कैसा रहा पीएम का काम?

Posted by :- Devang Gautam

कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री के काम को 23 फीसदी लोगों ने आउटस्टैंडिंग वाला बताया, जबकि 50 फीसदी वो लोग थे जिन्हें पीएम का अच्छा लगा. 18 फीसदी ने पीएम के काम को औसत बताया, जबकि 7 फीसदी ने खराब और 2 फीसदी ने बहुत खराब बताया.

8:34 PM (4 वर्ष पहले)

लोगों की मांग- फ्री में लगे कोरोना का टीका

Posted by :- Devang Gautam

सर्वे के मुताबिक, केवल 7 फीसदी लोग ही खरीदकर टीका लगवाना चाहते हैं. 92 फीसदी लोगों ने फ्री टीके की वकालत की है. वहीं, 76  फीसदी लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लेने पर सहमति जताई है, महज 7 फीसदी ऐसे लोग हैं जो टीका नहीं लगवाना चाहते हैं. इस तरह कह सकते हैं कि हर चौथा आदमी टीका नहीं लगवाना चाहता है.टीका लेने वालों से जब इसके साइड इफेक्ट के बारे में पूछा गया तो 92 फीसदी लोगों ने कहा कि टीके से कोई परेशानी नहीं है. वहीं, 7 फीसदी ने कहा कि टीके के बाद दिक्कतें आईं हैं.

Advertisement
Advertisement