राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्यप्रदेश में है. राहुल गांधी ने इंदौर में मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान राजस्थान में कांग्रेस की अंदरूनी कलह से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही नेता कांग्रेस के एसेट्स हैं. राहुल गांधी ने कहा, किसने किसे कहा, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. हालांकि, राहुल ने यह भी कहा कि इसका उनकी भारत जोड़ो यात्रा पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
जब राहुल से पूछा गया कि क्या वे 2024 में फिर से अमेठी से चुनाव लड़ेंगे, इस पर राहुल गांधी ने कहा कि इस पर फैसला डेढ़ साल बाद लिया जाएगा. अभी उनका फोकस भारत जोड़ो यात्रा पर है.
राहुल कल महाकाल के करेंगे दर्शन
राहुल गांधी मंगलवार को उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे. राहुल गांधी उज्जैन में एक बड़ा जनसभा को भी संबोधित करेंगे. हालांकि, मंगलवार शाम को पदयात्रा नहीं होगी.
5 दिसंबर राजस्थान पहुंचेगी यात्रा
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की यात्रा 23 नवंबर को पहुंची थी. कांग्रेस की यात्रा एमपी के 7 जिलों में 380 किमी कवर करेगी. राज्य में 12 दिन तक की यात्रा के बाद 5 दिसंबर को राजस्थान पहुंचेगी. राजस्थान में यह 15 दिन तक रहेगी. दोनों राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में इन राज्यों के लिए ये यात्रा अहम मानी जा रही है. खास बात ये है कि 2018 में दोनों राज्यों में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. हालांकि, एमपी में कांग्रेस के विधायकों के बागी होकर बीजेपी में शामिल होने से सरकार गिर गई. इसके बाद से बीजेपी सत्ता में है.
राहुल ने केंद्र पर साधा निशाना
इससे पहले राहुल गांधी ने रविवार को इंदौर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा सरकार हिंदुस्तान के गरीब लोगों की जेब से पैसा लेकर अमीरों के जेब में ट्रांसफर कर रही है. चाहें नोटबंदी हो या जीएसटी या कोरोना, ये सारी नीतियां आपकी जेब से पैसा, निकालकर हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों की जेब में डालने के लिए हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए के समय गैस सिलेंडर का रेट क्या था? 400 रुपए. आज क्या रेट हैं. राहुल ने पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि जब ये पैसा बीजेपी की जेब में जाता है, तो ये लोग विधायकों की जेब में डालते हैं और सरकार गिरा देते हैं. करोड़ो रुपए दिए गए हैं. राहुल ने एमपी चुनाव 2018 का जिक्र करते हुए कहा कि जिस सरकार को जनता ने चुना था. जिसे आपकी आवाज ने चुना था. उसे बीजेपी ने खरीद लिया. ये भ्रष्टाचार नहीं, तो क्या है?