scorecardresearch
 

किसान आंदोलन पर बोले नकवी- शाहीनबाग की तरह भोले लोगों को किया जा रहा गुमराह

नकवी ने कहा कि MSP को लेकर पॉलिटिकल पार्टी और कुछ लोगों ने हौवा खड़ा किया है. कृषि मंत्री और खुद प्रधानमंत्री लगातार इस बारे में जानकारी दे रहे हैं कि एमएसपी से किसी भी तरीके का नुकसान नहीं होगा. भोले-भाले लोगों के कंधों पर बंदूक रखकर काम किया जा रहा है

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों का भारत बंद
  • केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कांग्रेस पर आरोप
  • शाहीनबाग की तरह गुमराह करने का लगाया आरोप

सरकार से पांच दौर की बातचीत विफल रहने के बाद आज किसानों का भारत बंद प्रदर्शन चल रहा है. नए कृषि कानूनों के विरोध में बुलाए गए इस बंद को कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन हासिल है. लिहाजा, किसानों के साथ-साथ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी सड़कों पर नजर आ रहे हैं. जबकि सरकार और सत्ताधारी बीजेपी विपक्ष पर भारत बंद के बहाने साजिश रचने के आरोप लगा रही है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तो यहां तक कह दिया है कि जैसे शाहीनबाग में भोले-भाले लोगों को गुमराह किया गया था वैसे ही अब किया जा रहा है. 

Advertisement

मुख्तार अब्बास नकवी ने आजतक से बातचीत में कहा कि ज्यादातर पॉलिटिकल पार्टियां इस तरह की आपराधिक साजिश कर रही हैं. जहां देश के गरीबों की तरक्की का मामला हो उसमें कन्फ्यूजन और भय का तड़का लगाकर ये लोग लगातार काम करते रहे हैं. नकवा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी और उसके हताश निराश साथी यह सब काम कर रहे हैं.

शाहीनबाग की तरह गुमराह किया
नकवी ने कहा कि MSP को लेकर पॉलिटिकल पार्टी और कुछ लोगों ने हौवा खड़ा किया है. कृषि मंत्री और खुद प्रधानमंत्री लगातार इस बारे में जानकारी दे रहे हैं कि एमएसपी से किसी भी तरीके का नुकसान नहीं होगा. भोले-भाले लोगों के कंधों पर बंदूक रखकर काम किया जा रहा है, यही काम शाहीनबाग में भी भोले भाले लोगों को गुमराह करके कुछ लोगों ने किया था और बाद में चोरी-चोरी, चुपके-चुपके वहां पर पॉलिटिकल पार्टी से जुड़े हुए लोग एंट्री करते रहे थे.

Advertisement

प्रधानमंत्री पर किसानों का भरोसा मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रदर्शन के बहाने राजनीति का आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि किसान इस बात को लेकर संतुष्ट हैं कि पीएम मोदी कभी भी किसानों या कमजोर तबकों पर कोई कुठाराघात नहीं कर सकते. पीएम मोदी किसानों की सुरक्षा के लिए फसल बीमा दे रहे हैं. खेतों तक बिजली पहुंचा रहे हैं. नकवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के किसानों के सम्मान के लिए तमाम ऐसे कदम उठा रहे हैं जो किसानों की आय को दोगुना कर रहे हैं और इसको सुनिश्चित करेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV 

नकवी ने कहा कि राजनीतिक दलों का जो गैंग है उसने ऐसे रास्ते पर किसानों को धक्का दे दिया है जिसका एंट्री गेट खोल करके दरवाजा बंद कर दिया है. किसान सोच रहे थे कि अब हमें इस आंदोलन से बाहर  निकलना है तो पॉलीटिकल पार्टीज ने उसमें डबल लॉक लगाकर उन को गुमराह करने का काम किया. 

राहुल पर भी साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जो कांग्रेस की जुमलेबाजी का घोंसला और पप्पू का चोचला है वह बुरी तरह से वेंटिलेटर पर है. उनका अहंकार लगातार बढ़ता जा रहा है इसी वजह से वह लोग धराशाई हो गए हैं. इसी कांग्रेस पार्टी ने 50 सालों तक किसानों के लिए कुछ नहीं किया. नकवी ने कहा कि आज मोदी जी किसानों की भलाई कर रहे हैं इसलिए इन्होंने भलाई पर बुराई का तड़का लगाकर इस तरीके के कदम उठाए हैं. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement