scorecardresearch
 

ओवैसी पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी- बीजेपी को जनता चुनाव जिता रही है, कोई B या C टीम नहीं

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि बीजेपी को जनता जिता रही है, कोई B टीम, C टीम और D टीम बीजेपी को नहीं जिता रही है, बीजेपी के साथ जनता है और इसी वजह से बीजेपी देश में चुनाव जीत रही है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ओवैसी को लेकर बयान दिया है.
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ओवैसी को लेकर बयान दिया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साक्षी महाराज ने कहा था कि ओवैसी ने बिहार चुनाव में जितवाया था
  • ओवैसी यूपी में AIMIM के लिए राजनीतिक संभावनाएं तलाश रहे हैं

असदुद्दीन ओवैसी यूपी में अपनी संभावनाएं तलाशने के लिए यूपी दौरे पर आए हुए हैं, इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में बयानबाजियां जारी हैं, बहुत से राजनीतिक विश्लेषक ओवैसी को भाजपा की बी-टीम कहते हैं क्योंकि ओवैसी के चुनाव लड़ने से विपक्ष का वोट बिखरने का खतरा रहता है. ओवैसी के दौरे पर चुटकी लेते हुए बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बयान दिया था कि उन्हें ओवैसी से खतरा नहीं है बल्कि फायदा है जैसे ओवैसी के चुनाव लड़ने से उन्हें बिहार में मदद मिली, वैसे ही ओवैसी बंगाल और यूपी में उनकी मदद करेंगे.

Advertisement

इस बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी का बयान भी आ गया है. आजतक से बात करते हुए नकवी ने कहा कि ओवैसी को कौन जानता है? उन्हें B टीम C टीम और D टीम कहना गलत है.

साक्षी महाराज के इस बयान पर कि ओवैसी की पार्टी ने पहले बिहार जिताया, अब यूपी और पश्चिम बंगाल जिताएगी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''बीजेपी को जनता जिता रही है, कोई B टीम, C टीम और D टीम बीजेपी को नहीं जिता रही है, बीजेपी के साथ जनता है और इसी वजह से बीजेपी देश में चुनाव जीत रही हैं.''

देखें: आजतक LIVE TV

आजतक से बातचीत करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ''सवालों के सियासी सूरमाओं की आदत है सवाल उठाना, कौन कहां लड़ेगा, कौन कहां जा रहा है, क्या ये बीजेपी तय करती है. कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक नेता ने कह दिया था कि टीएमसी और ममता बनर्जी बीजेपी की B टीम है, कोई किसी और पार्टी को कह देगा कि C टीम है, कोई कह देगा D टीम है.''

Advertisement

नकवी ने आगे कहा, ''अब चुनाव के केंद्र बिंदु में बीजेपी है, बीजेपी को कैसे रोका जाए और कैसे कन्फ्यूजन पैदा किया जाए, ये सभी पार्टियां कर रही हैं. जहां तक सवाल ओवैसी की पार्टी का है, वह उनकी पार्टी का अपना मतलब है कि वह कहां चुनाव लड़ेगी और कहां से नहीं लड़ेगी, लेकिन बीजेपी वैचारिक रूप से उनकी पार्टी के पूरी तरह खिलाफ है.''

Advertisement
Advertisement