scorecardresearch
 

मोदी सरकार में सिविल सर्विस में 200 के करीब मुसलमान चुने गए, कांग्रेस शासन में एक-दो चुने जाते थे: नकवी

बीजेपी मुसलमान कैंडिडेट को ज्यादा तवज्जों क्यों नहीं देती? इस सवाल के जवाब में नकवी ने कहा कि कोई भी पार्टी उम्मीदवार को जिताने के लिए उतारता है. किसी भी प्रदेश में अगर मुसलमान प्रतिनिधि चुन कर नहीं आया तो हमने उन्हें इग्नोर नहीं किया. हमने उन्हें एमएलसी के माध्यम से उन्हें मंत्री बनाया.

Advertisement
X
मुख्तार अब्बास नकवी, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री (फाइल फोटो)
मुख्तार अब्बास नकवी, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोदी सरकार में बिना भेदभाव हो रहा विकास
  • धर्म के नाम पर नहीं करते अपिजमेंट
  • कांग्रेस काल में मुसलमानों का नहीं हुआ विकास

मुख्तार अब्बास नकवी लंबे समय से अल्पसंख्यक मामलें के मंत्री रहे हैं. 2019 में और इससे पहले भी वो यह मंत्रालय संभाल चुके हैं. मुख्तार अब्बास नकवी ने सीधी बात में वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से बात करते हुए कहा कि इस समय अल्पसंख्यक मंत्रालय सबसे महत्वपूर्ण मंत्रालय है. लोगों में डेवलपमेंट विद डिग्निटी, एम्पावरमेंट विदाउट अपिजमेंट के संकल्प के साथ पीएम मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. 

Advertisement

वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि 2006 में अल्पसंख्यक मंत्रालय बना. तब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री हुआ करते थे. आम तौर पर यह माना जाता है कि केवल मुसलमान भाई ही अल्पसंख्यक हैं. बाकी कोई अन्य समुदाय है ही नहीं? ऐसा लगता है इस मंत्रालय को अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ही संभाल सकते हैं?

इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व की है. पीएम मोदी का देश के विकास के लिए जो भी दिशानिर्देश होता है, उसी के तहत काम करेंगे. हमने ईमानदारी के साथ सभी छह अल्पसंख्यक समुदाय- मुसलमान, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध और पारसी के लिए समान सशक्तिकरण का कार्य किया है.   

नकवी ने एक सवाल के जवाब में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि मुसलमान नौकरियों से ज्यादा जेलों में हैं. वही कांग्रेस पार्टियों की नाकामियों का पुलिंदा था. लेकिन हमने 2014 के बाद यानी कि पिछले सात सालों में किसी भी समुदाय के लोगों के साथ भेदभाव नहीं किया है. उन्हें समान रूप से अवसर दिया गया है. पीएम मोदी का संकल्प है कि प्रगति की धारा में समाज के हर हिस्से, हर समुदाय के लोग शामिल हों. 

Advertisement

क्या 2014 के बाद जेलों में मुसलमानों की संख्या कम हुई है? इस सवाल के जवाब में नकवी ने कहा कि स्कूलों में लड़कियों का ड्रॉपआउट रेट 75 प्रतिशत से घटकर 32 प्रतिशत हुआ है. मैंने जो किया है वह बता सकता हूं. मैंने जेलों में नहीं भेजा. आप अपराध करेंगे तो सजा मिलेगी. धर्म के आधार पर हमलोग अपराध की गिनती नहीं करते. मुझे मालूम नहीं कि धर्म के आधार पर कितने लोग जेलों में बंद हैं. जिसने अपराध किया होगा वह जेल में होगा. 

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के विकास का सौदा वोट का सौदा नहीं है. पीएम मोदी जब विकास करते हैं तो वो यह नहीं देखते कि किसको स्कॉलरशिप दे रहे हैं, किनको नौकरी दे रहे हैं? दूसरी चीज हमलोगों का मानना है कि गुनहगारों को छोड़ा नहीं जाना चाहिए और बेगुनाहों को छुआ नहीं जाना चाहिए. यह व्यवस्था रहनी चाहिए. 

बीजेपी इतनी बड़ी पार्टी है इसके बावजूद अल्पसंख्यक लोगों को राजनीतिक रूप से सशक्त क्यों नहीं किया जा रहा है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में बहुत से मुसलमान लोकसभा चुनाव जीतकर कांग्रेस में रहे. कुछ मुख्यमंत्री भी बने, गवर्नर भी बने, बड़े पदों पर आसीन रहे . फिर क्या वजह रही कि मुसलमानों के बीच बेरोजगारी है, वो पिछड़े हुए हैं? सच्चर कमेटी की रिपोर्ट क्यों कहती है कि मुसलमानों में गरीबी है, बेरोजगारी है. वे जेलों के अंदर ज्यादा हैं और बाहर कम हैं. यानी कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों का पॉलिटिकल एम्पावरमेंट नहीं अपिजमेंट कर रही थी. हमलोग एम्पावरमेंट विदआउट अपिजमेंट कर रहे हैं.  

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार की नौकरियों में 4.5 प्रतिशत मुसलामानों की भागीदारी थी, जो अब बढ़कर 10 प्रतिशत से ज्यादा है. सिविल सर्विसेज की नौकरी में पहले इस समुदाय के लोगों की भागीदारी नग्णय हो गई थी. 2017 में 178 चुने गए. मोदी सरकार ने काबिलियत की कद्र की है. 2018 में 180-81 कैंडिडेट चुने गए. उसके बाद 2019 में 200 के करीब अभ्यर्थी चुने गए. 

बीजेपी मुसलमान कैंडिडेट को ज्यादा तवज्जों क्यों नहीं देती? इस सवाल के जवाब में नकवी ने कहा कि कोई भी पार्टी उम्मीदवार को जिताने के लिए उतारता है. किसी भी प्रदेश में अगर मुसलमान प्रतिनिधि चुन कर नहीं आया तो हमने उन्हें इग्नोर नहीं किया. हमने उन्हें एमएलसी के माध्यम से उन्हें मंत्री बनाया. सरकार में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की. 

शहनवाज हुसैन और मुख्तार अब्बास नकवी यानी कि आप कई सालों से पार्टी में हैं, क्या उनका एम्पावरमेंट नहीं होना चाहिए? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी समय समय पर अलग अलग जिम्मेदारियां देती हैं. मैं पार्टी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी है. इस समय परिश्रम और परिणाम का स्थान है, परिक्रमा का स्थान जीरो हो चुका है. 

और पढ़ें- बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की 12 केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक, जानिए किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Advertisement

वहीं यूपी में जनसंख्या कानून लाए जाने को लेकर कहा कि कोई भी देश बेतहाशा जनसंख्या विस्पोट को सपोर्ट कर सकता है क्या? नहीं किया जा सकता है. लेकिन मैं समझता हूं कि इसे अच्छे तरीके से करना चाहिए. लोगों को जागरूक करना चाहिए. भौंडे तरह से ऐसा नहीं करना चाहिए. जैसा कि कांग्रेस के समय में भी हुआ था. मैं समझता हूं कि बेतहाशा जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण होना जरूरी है. 

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक दस्तकार, शिल्पकार और कारीगर हैं. हमने हुनर हाट के माध्यम से 5 लाख से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों को लिए रोजगार दिए. यह लगातार चल रहा है. कोविड काल में रुका था लेकिन यह फिर शुरू हो गया है. शिक्षा की बात करें तो पांच करोड़ से ज्यादा बच्चों को स्कॉलरशिप दी. 

बेस्ट कार कौन सी, पशु मल के उपयोग और क़िस्से कश्मीर के: तीन ताल, Ep 37

वहीं धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनना चाहिए. जबर्दस्ती धर्मांतरण होते हैं. इसका धंधा चल रहा है. बड़े लेवल पर सुपारी लेकर ऐसा काम किया जा रहा है. मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ट्रिपल तलाक खत्म हुआ, जम्मू-कश्मीर में 370 खत्म किया गया. इसके अलावा हज सब्सिडी को लेकर मुसलमानों के ऊपर एक बड़ा दाग़ था, उसे मोदी सरकार ने खत्म किया. महिलाओं को बिना पुरुष रिश्तेदारों के हज पर जाने की अनुमति नहीं थी उसे भी 2017-18 में पीएम मोदी ने खत्म किया. इसे अब 2021 में सऊदी अरब में भी लागू किया गया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement