scorecardresearch
 

मुख्तार अब्बास नकवी बनाए गए बंगाल के राज्यपाल? BJP सांसद ने बधाई देकर डिलीट किया ट्वीट

पश्चिम बंगाल का राज्यपाल किसे बनाया जाएगा यह अभी साफ नहीं है. इस बीच बीजेपी सांसद ने ट्वीट के जरिये मुख्तार अब्बास नकवी को बधाई दे दी. लेकिन यह ट्वीट उन्होंने डिलीट भी कर दिया.

Advertisement
X
मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)
मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नकवी ने इसी महीने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दिया था
  • नकवी को पहले राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा चली थी

मुख्तार अब्बास नकवी (mukhtar abbas naqvi) को क्या पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बना दिया गया है? किसी आधिकारिक ऐलान से पहले बीजेपी सांसद ने इसको लेकर ट्वीट किया. उन्होंने मुख्तार अब्बास नकवी को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनने पर पहले तो बधाई दे डाली. फिर कुछ ही देर में इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया.

Advertisement

बता दें कि बंगाल के मौजूदा राज्यपाल जगदीप धनखड़ को NDA ने उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में उनकी पोस्ट खाली होने के बाद किसी को उनकी जगह लेनी है. ऐसे में मुख्तार अब्बास नकवी का नाम सबसे आगे है. इससे पहले राष्ट्रपति की रेस में भी नकवी का नाम था. लेकिन NDA ने द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया था.

बीजेपी सांसद ने बधाई देकर डिलीट किया ट्वीट

बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने लिखा था, 'केंद्र सरकार द्वारा मुख्तार अब्बास नकवी को बंगाल का नया राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई.' कुछ ही वक्त बाद हंसराज हंस ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.

बता दें कि जगदीप धनखड़ ने बंगाल के राज्यपाल के पद से इस्तीफा भी दे दिया है. यह इस्तीफा मंजूर भी हो चुका है. मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को फिलहाल बंगाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Advertisement

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को होगी वोटिंग

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र 22 जुलाई तक वापस ले सकते हैं.

देश का अगला उपराष्ट्रपति चुनने के लिए 6 अगस्त को वोटिंग होगी. उपराष्ट्रपति चुनने के लिए 6 अगस्त को दिन में 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसी दिन वोटों की गिनती भी हो जाएगी और चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे.

देश के वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. वेंकैया नायडू का कार्यकाल पूरा होने से चार दिन पहले ही ये साफ हो जाएगा कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा.

 

Advertisement
Advertisement