scorecardresearch
 

मुंबईः अंबेडकर-ठाकरे के नए गठबंधन के बाद MVA में दरार! शरद पवार पर टिप्पणी के बाद बढ़ी हलचल

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) और प्रकाश अम्बेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) ने हाल ही में नए गठबंधन का ऐलान किया था, लेकिन प्रकाश अंबेडकर की शरद पवार पर टिप्पणी के बाद हलचल बढ़ गई है. वहीं संजय राउत ने प्रकाश अंबेडकर से आग्रह किया है कि वह MVA के एक स्तंभ की अवहेलना न करें.

Advertisement
X
 प्रकाश अंबेडकर, उद्धव ठाकरे और शरद पवार (फाइल फोटो)
प्रकाश अंबेडकर, उद्धव ठाकरे और शरद पवार (फाइल फोटो)

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) और प्रकाश अम्बेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) ने हाल ही में नए गठबंधन का ऐलान किया था. लेकिन प्रकाश अंबेडकर की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार पर की गई टिप्पणी के बाद महाविकास अघाड़ी (MVA) में काफी हलचल पैदा हो गई है.

Advertisement

एक इंटरव्यू में अंबेडकर ने दावा किया कि शरद पवार अभी भी बीजेपी के साथ हैं. प्रकाश अंबेडकर ने ये आरोप भी लगाया कि अजीत पवार ने जब बीजेपी नेता और तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, तो इसके पीछे भी शरद पवार ही थे.

अंबेडकर ने कहा कि जब अजीत पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी, तो उन्होंने शपथ लेने के बाद एक अखबार को दिए इंटरव्यू में पूछा था कि बीजेपी से गठबंधन के फैसले को लेकर  हर कोई उन्हें अकेले क्यों दोष दे रहा है? 

इस पर प्रतिक्रिया करते हुए  NCP के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि बीजेपी के साथ सुबह शपथ लेकर राज्य में राष्ट्रपति शासन को हटाना शरद पवार की एक चतुर चाल हो सकती है. वहीं, राकांपा के एक अन्य नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर प्रकाश अंबेडकर ने उद्धव सेना से हाथ मिला लिया है तो भी वह उनकी पार्टी के सुप्रीमो के खिलाफ इस तरह के आरोपों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. इतना ही नहीं, आव्हाड ने चेतावनी भी दी कि उन्हें पिता तुल्य नेता के बारे में बोलने से पहले अपने शब्दों पर विचार करना चाहिए.

Advertisement

उधर, सांसद संजय राउत ने प्रकाश अंबेडकर से आग्रह किया है कि वह एमवीए के एक स्तंभ की अवहेलना न करें. राउत ने कहा कि उन्हें वास्तव में बीजेपी के खिलाफ ताकतों को मजबूत करने के लिए पवार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करनी चाहिए.

इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भी अंबेडकर के बयान की निंदा करते हुए कहा कि वह VBA को मान्यता नहीं देते हैं. क्योंकि यह अभी तक एमवीए गठबंधन का हिस्सा नहीं है. 

एनसीपी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक NCP मुंबई निकाय चुनावों को लेकर सीट बंटवारे में वीबीए को समायोजित करने के लिए तैयार नहीं है और उसने शिवसेना नेतृत्व से कहा है कि वह उन्हें अपने कोटे से उन्हें सीटें दे.

शरद पवार पर अंबेडकर की टिप्पणी के बीच राजनीतिक कलह के बारे में पूछे जाने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में एक कार्यक्रम में कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है. आगे-आगे देखो क्या होता है. 
 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement