scorecardresearch
 

Cabinet Reshuffle: इस्तीफे के बाद बाबुल सुप्रियो ने साझा किया दर्द, लिखा- अपने लिए दुखी

राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने पीएम मोदी के कैबिनेट विस्तार (Cabinet Reshuffle) से पहले इस्तीफा दे दिया है. फेसबुक पर उन्होंने इसकी जानकारी भी साझा की.

Advertisement
X
बाबुल सुप्रियो का मंत्री पद से इस्तीफा
बाबुल सुप्रियो का मंत्री पद से इस्तीफा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैबिनेट विस्तार से पहले बाबुल सुप्रियो ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया
  • फेसबुक पर बाबुल सुप्रियो ने कहा कि जो चुने गए उनके लिए वह खुश

मोदी के कैबिनेट विस्तार (Cabinet Reshuffle) से पहले बाबुल सुप्रियो ने इस्तीफा दे दिया है. राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) का नाम उस लिस्ट में शामिल है जिनसे नए कैबिनेट के बनने से पहले इस्तीफा देने को कहा गया था. इस्तीफे की खबर आने के बाद बाबुल सुप्रियो ने खुद इसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. यहां उन्होंने मंत्रिपद से हटाए जाने का दुख बांटा. साथ ही साथ मौका देने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया किया.

Advertisement

बता दें कि बुधवार शाम को 6 बजे मोदी कैबिनेट का विस्तार होना है. इसमें कुल 43 मंत्री शपथ लेंगे. अपने फेसबुक पोस्ट में बाबुल सुप्रियो ने लिखा, 'हां मुझे इस्तीफा देने को कहा गया था, मैंने दे दिया है. मैं पीएम मोदी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे मंत्रिमंडल में शामिल करके देश की सेवा का मौका दिया.'

बाबुल सुप्रियो की फेसबुक पोस्ट

नहीं लगा भ्रष्टाचार का कोई दाग - बाबुल सुप्रियो

बाबुल सुप्रियो ने आगे लिखा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि कार्यकाल में मेरे ऊपर कोई भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा. मैंने अपने लोकसभा क्षेत्र आसनसोल के लिए हरसंभव काम किया, जिसकी वजह से ही वहां की जनता ने मुझे 2019 में तीनगुना वोटों से जिताकर सांसद बनाया.'

पढ़ें - अनुराग ठाकुर, हरदीप पुरी समेत इन 6 का प्रमोशन संभव, जानिए वजह

Advertisement

बंगाल से सांसद सुप्रियो ने आगे अपने दुख का जिक्र करते हुए लिखा, 'बंगाल से जिन लोगों को मंत्री बनाया जा रहा है, मैं उनका अभी नाम तो नहीं ले सकता, लेकिन मैं उनको बधाई देता हूं. मैं अपने लिए निश्चित तौर पर दुखी हूं लेकिन उन लोगों के लिए बेहद खुश हूं, जिनको मंत्री बनाया जा रहा है.'

Advertisement
Advertisement