scorecardresearch
 

सिद्धू के इस्तीफे के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले, 'मैंने कहा था- वो स्थिर आदमी नहीं हैं'

पंजाब कांग्रेस में फिर घमासान तेज हो गया है. कैप्टन अमिरंदर सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि मैंने कहा था कि सिद्धू स्थिर आदमी नहीं हैं. पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए सिद्धू फीट नहीं हैं.

Advertisement
X
captain amrinder singh
captain amrinder singh
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धू का पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा
  • कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया तीखा पलटवार

पंजाब कांग्रेस में फिर घमासान तेज हो गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरंदर सिंह का बयान आया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि मैंने कहा था कि वो स्थिर आदमी नहीं हैं. पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए सिद्धू फिट नहीं हैं.

Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में हैं. मंगलवार शाम को वो गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिल सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. 

वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइज़र ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो एक निजी दौरे पर हैं, जहां वह अपने कुछ दोस्तों से मिलेंगे और कपूरथला हाउस को खाली करेंगे. किसी तरह का कयास नहीं लगाया जाना चाहिए. 

बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. कुछ रोज पहले उन्होंने साफ कहा था कि अगर कांग्रेस सिद्धू को सीएम का चेहरा बनाती है तो उनके खिलाफ मैं बड़ा उम्मीदवार खड़ा करूंगा. उन्होंने सिद्धू को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा का दोस्त तक बता डाला था. 

Advertisement

सिद्धू का पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा

मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर हर किसी को चौंका दिया. सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजी अपनी चिट्ठी में कहा कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं. इसीलिए मैं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से तुरंत इस्तीफा देता हूं

Advertisement
Advertisement