बिहार के दूसरे चरण की वोटिंग के साथ देश के 11 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहा है. उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर 88 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. सूबे में बीजेपी, सपा, कांग्रेस और बसपा ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. उपचुनाव नतीजों का भले ही योगी सरकार पर कोई असर न पड़े, लेकिन यह 2022 के चुनाव का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है.
यूपी के अलावा एमपी की 28, गुजरात की 8, कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड और नगालैंड में दो-दो और तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हरियाणा में एक-एक सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश की जिन 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग हो रही है, उनमें जौनपुर की मल्हानी, फिरोदाबाग की टुंडला, बुलंदशहर, अमरोहा की नौगवां सादात, कानपुर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ और देवरिया शामिल हैं. इनमें से मल्हानी सीट से पहले समाजवादी पार्टी का विधायक थे जबकि बाकी 6 पर बीजेपी का कब्जा था.
सपा छह सीटों पर उपचुनाव लड़ रही है जबकि बुलंदशहर सीट पर आरएलडी के समर्थन कर रही है. वहीं, टुंडला सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो जाने से छह सीटों पर ही उसके प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी और बसपा ने सभी सातों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इसके अलावा भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर भी अपनी पार्टी आजाद समाज के उम्मीदवार बुलंदशहर सीट पर लड़ रहे हैं. सभी पार्टियों ने उपचुनाव की जंग जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रखी है.
गुजरात की आठ सीटों पर चुनाव
गुजरात की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिन पर कुल 81 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. अबडासा, धारी, मोरबी, लिंबड़ी, करजण, कपराडा, डांग गढडा सीट से कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देकर बीजेपी के दामन थामने के चलते उपचुनाव हो रहे हैं. बीजेपी ने कांग्रेस से आए 8 में से 5 प्रत्याशी फिर से मैदान में उतारा है जबकि 3 अन्य नेताओं को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस सभी आठों सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे है, जिनका बीजेपी से सीधा मुकाबला माना जा रहा है.
झारखंड की दो सीटों पर चुनाव
झारखंड की दो सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जिनमें दुमका और बेरमो सीट हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दुमका सीट छोड़ने के बाद यह खाली हो गई थी और बेरमो से के कांग्रेस विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह का मई में निधन हो गया, जिसके चलते इन सीटों सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. हेमंत सोरेन ने दुमका सीट पर अपने छोटे भाई बसंत सोरने जेएमएम से उतारा है, जिनके खिलाफ बीजेपी से लुइस मरांडी मैदान में हैं. वहीं, बेरमो सीट पर कांग्रेस से अनूप सिंह तो बीजेपी से योगेश्वर महतो आमने-सामने हैं.
कर्नाटक की दो सीटों पर वोटिंग
कर्नाटक की दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं, इनमें सिरा और राजा राजेश्वरी नगर सीट शामिल है. जेडीएस के विधायक बी सत्यनाराण के निधन के बाद सिरा सीट रिक्त हुई है जबकि राजा राजेश्वरी नगर सीट से कांग्रेस के विधायक मुनिरत्न नायडू के बीजेपी का दामन थाम लेने के चलते उपचुनाव हो रहे हैं. ऐसे में सिरा सीट पर बीजेपी से डॉ. राजेश गौड़ा और कांग्रेस से टीबी जयचंद्र मैदान में हैं जबकि राजा राजेश्वरी सीट पर बीजेपी ने मुनिरत्न नायडू को उतारा है, जिनके खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व आईएसएस डी रवि की बेटी कुसुमा मैदान में हैं.
हरियाणा की बड़ौदा सीट
हरियाणा के सोनीपत की बड़ौदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. यह सीट कांग्रेस के विधायक रहे श्रीकृष्ण हुड्डा के निधन के चलते रिक्त हुई है. कांग्रेस ने यहां से किसान नेता इंदुराज नरवाल मैदान में हैं जबकि बीजेपी ने एक बार फिर से ओलंपिक विजेता योगेश्वर दत्त पर दांव लगाया है. यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है.
छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट
छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर विधायक रहे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के चलते उपचुनाव हो रहे हैं. इस सीट पर आठ उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस के केके ध्रुव और बीजेपी के डॉ. गंभीर सिंह के बीच माना जा रहा है. वहीं, तेलंगाना की दुब्बाका सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, जो टीआरएस के विधायक सोलीपेट रामलिंग रेड्डी के निधन के चलते रिक्त हुई है. यहां 23 प्रत्याशी मैदान में हैं. टीआरएस रेड्डी की पत्नी सोलीपेट सुजाता, बीजेपी से एम. रघुनंदन राव और कांग्रेस से चेरुकु श्रीनिवास रेड्डी के बीच मुकाबला माना जा रहा है. ऐसे ही ओडिशा की बालासोर और तीर्थोल सीट पर चुनाव है तो नगालैंड की दक्षिणी अंगामी और पुंग्रो-किफिर सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं.