scorecardresearch
 

'हमें लोकतंत्र खत्म करने वालों के खिलाफ लड़ना है', कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही खड़गे का BJP पर हमला

मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. अध्यक्ष बनते ही उन्होंने बीजेपी सरकार को लेकर अपना रुख में भी साफ कर दिया है. दरअसल उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महंगाई, बेरोजगार, नफरत जैसे मुद्दों को उठाते हुए बीजेपी पर जमकर बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में लोकतंत्र को खत्म करने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ेगी.

Advertisement
X
मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी ने दी बधाई
मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी ने दी बधाई

मल्लिकाजुर्न खड़गे ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की सत्ता पर बैठे हुक्मरान बातें तो बहुत करते हैं लेकिन काम कुछ नहीं करते. असलियत में उनके चरित्र को चार शब्दों में बताया जा सकता है - खोखला चना, बाजे घना. खड़गे 26 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे.

Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मेरा मानना है कि देश को एक तानाशाह की सनक की भेंट नहीं चढ़ाया जा सकता. हमें इकट्ठे होकर इन विनाशकारी ताकतों को हराना है. फासिस्ट ताकतों से हमें लड़ना है, हमें देश के लोकतंत्र को खत्म करने वालों के खिलाफ लड़ना है. मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले, वहीं शशि थरूर को 1072 वोट मिले.

आज हर संस्था को खत्म किया जा रहा

कांग्रेस नेता ने कहा कि आजादी के 75 साल के इतिहास में कांग्रेस ने लगातार इस देश के लोकतंत्र को मजबूत किया और संविधान की रक्षा की है. आज जब लोकतंत्र खतरे में है, संविधान पर हमला बोला जा रहा है, हर संस्था को तहस-नहस किया जा रहा है, तो कांग्रेस ने देशव्यापी चुनाव कराकर लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में काम किया है.

Advertisement

बताया कि थरूर ने उसने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव एक लोकतांत्रिक व्यवस्था है, दोनों लोगों को मिलकर पार्टी के लिए काम करना है. उन्होंने कहा- मैं शशि थरूर को बधाई देता हूं. मैं उनसे मिला और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए बात की.

जनआंदोलन तैयार करने को निकली भारत जोड़ो यात्रा

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज देश में सबसे बड़ी समस्या महंगाई, बेरोजगारी है. अमीर-गरीब के बीच की खाई बढ़ती जा रही है. लोगों के बीच नफरत फैलाई जा रही है. देश की इन समस्याओं के खिलाफ जनआंदोलन तैयार करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3570 किलोमीटर की यात्रा पर निकले हैं. आज पूरा देश उनके संघर्ष से जुड़ रहा है. मैं कांग्रेसजनों और देश के लोगों से अपील करता हूं कि देश हित में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हों.

सोनिया ने अपने खून-पसीने से पार्टी को सींचा

कांग्रेस के नवनिर्वचित अध्यक्ष ने कहा कि सोनिया गांधी ने 25 साल तक कांग्रेस पार्टी को अपने खून-पसीने से सींचा है. उनकी लीडरशिप में न केवल हमने 2 बार केंद्र में सरकारें बनाई, बल्कि कई राज्यों में कांग्रेस की वापसी कर सरकार भी बनाई. उनका कार्यकाल इतिहास में याद रखा जाएगा.

इस दौरान उन्होंने संगठन को मजबूत करने की भी बात कही. उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी में कोई बड़ा-छोटा नहीं है. हम सबको मिलकर कार्यकर्ता के रूप में काम करना है. हम संगठन को भी मजबूत करेंगे. पार्टी के सभी दोस्तों को संसद से सड़क तक लड़ना होगा. बूथ स्तर तक संगठन के हर साथी को जोर से संघर्ष करना है

Advertisement

पीएम मोदी ने खड़गे को दी जीत की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को जीत के बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- कांग्रेस अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी मिलने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई. आपका कार्यकाल अच्छा हो.

Advertisement
Advertisement