scorecardresearch
 

बैंकों के निजीकरण पर राहुल ने उठाए सवाल, वित्त मंत्री बोलीं- कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का राष्ट्रीयकरण किया

राहुल गांधी के सवालों पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनकी दादी ने भले ही बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया हो, लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ भ्रष्टाचार का राष्ट्रीयकरण किया है. राहुल गांधी का काम सिर्फ और सिर्फ आरोप लगाना है.

Advertisement
X
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फोटो-PTI)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'राहुल गांधी का काम सिर्फ आरोप लगाना'
  • राहुल को बहस भी करना चाहिए- वित्त मंत्री
  • सभी बैंकों का निजीकरण नहीं हो रहा- वित्त मंत्री

बैंकों के निजीकरण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सवालों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि राहुल गांधी को सिर्फ आरोप लगाकर भागना नहीं चाहिए बल्कि बहस करनी चाहिए. 

Advertisement

राहुल गांधी के सवालों पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनकी दादी ने भले ही बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया हो, लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ भ्रष्टाचार का राष्ट्रीयकरण किया है. राहुल गांधी का काम सिर्फ और सिर्फ आरोप लगाना है. उन्होंने कहा, 'बैंकों के राष्ट्रीयकरण पर कुछ भी बोलने से पहले राहुल गांधी को होम वर्क करना चाहिए. वह सिर्फ आरोप लगाकर भागते हैं लेकिन बहस के लिए इंतजार भी करना चाहिए. मुझे नहीं पता उन्हें ट्वीट के लिए कौन गाइड करता है.'

कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान जब बैंकों के प्राइवेटाइजेशन पर सवाल किया गया तो निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी बैंकों का निजीकरण नहीं किया जाएगा, हम चाहते हैं कि देश में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे बैंक बनें. विकास वित्त संस्था (DFI) को इसी उम्मीद के साथ बनाया गया है, जो बाजार की उम्मीदों को भी पूरा करेगा. जिन बैंकों का निजीकरण हो रहा है, उनके कर्मचारियों के अधिकारों और भविष्य का ध्यान रखा जाएगा.

Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था, इसमें कुछ सफलता मिली, बैंकों ने अपनी भूमिका निभाई. कुछ बैंक आंशिक रूप से सफल रहे. राहुल गांधी जो दो लाइन में वक्तव्य दे रहे हैं, उससे फायदा नहीं होगा. कांग्रेस सरकार ने टैक्सपेयर्स के टैक्स का निजीकरण करती रही है, और टैक्सपेयर्स के टैक्स का निजीकरण एक परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया. 

वित्त मंत्री ने कहा कि सभी बैंकों का निजीकरण नहीं हो रहा है. हम ये सुनिश्चित करेंगे कि कर्मचारियों के हितों का खयाल रखा जाएगा. स्टाफ शानदार कार्य करें जो उन्होंने अनुभव हासिल किया है.

राहुल गांधी का सवाल

असल में, निजीकरण के खिलाफ हड़ताल कर रहे बैंक कर्मचारियों के प्रति कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने समर्थन जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, केंद्र सरकार लाभ का निजीकरण और नुकसान का राष्ट्रीयकरण कर रही है. सरकारी बैंक मोदी मित्रों को बेचना भारत की वित्तीय सुरक्षा से खिलवाड़ है. मैं हड़ताल कर रहे बैंक कर्मचारियों के साथ हूं.

 

Advertisement
Advertisement