scorecardresearch
 

लोकसभा में बीजेपी सांसद ने की शशि थरूर को IT स्टैंडिग कमेटी के चेयरमैन पद से हटाने की मांग

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शशि थरूर पर मनमानी का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि जब तक थरूर नहीं हटाए जाते तब तक हम मीटिंग में नहीं जाएंगे. 

Advertisement
X
NISHIKANT DUBEY
NISHIKANT DUBEY
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शशि थरूर पर मनमानी का आरोप लगाया
  • कल बुलाई गई थी आईटी स्टैंडिंग कमेटी की बैठक

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शशि थरूर को आईटी स्टैंडिग कमेटी के चेयरमैन पद से हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि शशि थरूर के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाकर आईटी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन पद से हटाया जाए.

Advertisement

बीजेपी सांसद ने शशि थरूर पर मनमानी का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि जब तक थरूर नहीं हटाए जाते तब तक हम मीटिंग में नहीं जाएंगे. 

बता दें कि मंगलवार को इंफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी की पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई थी. इसका बीजेपी सांसदों ने बहिष्कार कर दिया. संबंधित कमेटी में शामिल भाजपा सांसदों ने चेयरमैन शशि थरूर पर मनमानी करने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि शशि थरूर बैठक में अपना एजेंडा चलाने की कोशिश करते हैं.

इस बैठक का एजेंडा सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) बिल-2021 के प्रारूप के संदर्भ में भारतीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के कामकाज की समीक्षा करना था. समिति में शामिल बीजेपी सदस्य बैठक शुरू होने से पहले ही बाहर चले गए. उनका कहना था कि बैठक के एजेंडे के बारे में उन्हें सूचित नहीं किया गया था.

Advertisement

बता दें कि पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष के तेवर तीखे हैं, जिसके चलते अब तक संसद की कार्यवाही बाधित रही है. इस मामले में विपक्ष दलों के नेता प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से जवाब मांग रहे हैं. संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से इस मुद्दे पर जवाब दिया गया था, लेकिन विपक्ष पीएम और गृहमंत्री से जवाब की मांग पर अड़ा है


Advertisement
Advertisement