बिहार में सत्ता परिवर्तन के बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने पुराने बयान को लेकर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, जेपी नड्डा ने हाल ही में कहा था कि देश में क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो रही हैं. जो खत्म नहीं हुईं, वे हो जाएंगी. सिर्फ बीजेपी ही बचेगी. नीतीश कुमार ने बुधवार को सीएम पद की शपथ लेने के बाद नड्डा के इस बयान पर जवाब दिया. वहीं, एनसीपी चीफ शरद पवार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और जदयू के उपेंद्र कुशवाहा ने भी बीजेपी अध्यक्ष पर पलटवार किया है.
दरअसल, जेपी नड्डा ने कहा था कि हम विचारधारा के आधार पर खड़ी पार्टी हैं. अगर हमारे पास विचार न होते तो हम इतनी बड़ी लड़ाई न लड़ पाते. उन्होंने क्षेत्रीय पार्टियों की ओर इशारा करते हुए कहा था कि सब लोग मिट गए समाप्त हो गए, जो नहीं हुए हो जाएंगे. रहेगी तो बीजेपी ही.
सीएम बनते ही नीतीश कुमार का नड्डा को जवाब
नीतीश कुमार ने सीएम की शपथ लेने के बाद नड्डा पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लगता था विपक्ष खत्म हो जाएगा. लेकिन अब हम भी विपक्ष में हैं. इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने मोदी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने कहा कि 2014 में आने वाले, 2024 में रहेंगे तब ना. उन्होंने कहा, हम रहें या न रहें वे 2024 में नहीं रहेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि मैं विपक्ष को 2024 के लिए एकजुट होने की अपील करता हूं. हालांकि, पीएम पोस्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं ऐसे पद के लिए उम्मीदवार नहीं हूं.
शरद पवार ने साधा निशाना
शरद पवार ने जेपी नड्डा के इस बयान पर पलटवार किया है. शरद पवार ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि क्षेत्रीय दलों का कोई भविष्य नहीं है. देश में बीजेपी अकेली पार्टी रह जाएगी. पवार ने कहा, बीजेपी अपनी सहयोगी पार्टियों को ही खत्म करने में जुटी है. प्रकाश सिंह बादल के साथ भी ऐसा ही हुआ. एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना के साथ यही हुआ. यहां तक कि बिहार में भी ऐसा ही होने वाला था. लेकिन नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र में जो हुआ, उससे सीख ली. वे समझ गए थे कि अगर बीजेपी के साथ रहेंगे तो उनके साथ भी यही होगा. इसलिए उन्होंने तुरंत इस्तीफा दिया और बीजेपी से अलग हो गए.
तेजस्वी ने भी दिया जवाब
इससे पहले तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूरे हिंदी पट्टी में बीजेपी का कोई गठबंधन का साथ नहीं बचा है. इतिहास गवाह है कि बीजेपी ने हमेशा अपने सहयोगियों को खत्म करने की कोशिश की. यही हमने पंजाब, महाराष्ट्र में देखा. यही बिहार में होने जा रहा था, यह किसी से छिपा नहीं है.
तेजस्वी ने कहा, बीजेपी सिर्फ लोगों को डराना और खरीदना जानती है. हम सभी चाहते थे कि बिहार में बीजेपी का एजेंडा लागू न हो, हम सभी जानते हैं कि लालू यादव ने लाल कृष्ण आडवाणी का 'रथ' रोका था, हम किसी भी कीमत पर झुकेंगे नहीं.
उपेंद्र कुशवाहा ने भी नड्डा पर किया पलटवार
नड्डा के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, उनके कहने से देश नहीं चलता है. कुशवाहा पूछा, कोई एक पार्टी देशभर का ठेका लेकर चलती है क्या? किसी एक पार्टी ने जैसे लोकतंत्र का ठेका ले लिया हो. इस तरह से कोई कहे तो सब पार्टी खत्म हो जाएगी हम ही रह जाएंगे यह तो विचित्र बात है.