scorecardresearch
 

'भारत माता की हत्या की बात पर कांग्रेसियों ने मेज थपथपाई, मणिपुर न खंडित था, न है, न होगा...', राहुल गांधी को स्मृति ईरानी का करारा जवाब

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के दौरान बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी की वजह से मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई. उनके इस आरोप पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जमकर पलटवार किया. साथ ही उन्होंने राहुल के आरोपों का खंडन किया. उन्होंने भारत माता की हत्या की बात पर कांग्रेसियों के मेज थपथपाने पर राहुल को घेर लिया.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के दौरान बीजेपी पर मणिपुर की हत्या करने और मणिपुर में भारत माता की हत्या करने का आरोप लगाया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल के इन आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सबसे पहले आपकी पीठ पर, आपके आसन पर जिस तरह का आक्रामक व्यवहार देखा, उसका मैं खंडन करती हूं. मणिपुर खंडित नहीं. यह मेरे देश का अभिन्न अंग है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास खून से सना हुआ है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पहली बार राष्ट्र के इतिहास में भारत माता की हत्या की बात कही गई. कांग्रेस पार्टी यहां पर तालियां बजाती रही. जो भारत की हत्या पर ताली पीटी है, उसने इस बात का संकेत पूरे देश को दिया कि मन में गद्दारी किसके है? मणिपुर खंडित नहीं है, विभाजित नहीं है. देश का हिस्सा है. आपके सहयोगी दल के नेता ने तमिलनाडु में कहा, भारत का मतलब मात्र उत्तर भारत है. राहुल गांधी में हिम्मत है, तो डीएमके के अपने साथी का खंडन करके बताएं. कांग्रेस के एक नेता ने कश्मीर में उसका आप खंडन क्यों नहीं करते, जो कश्मीर को भारत से अलग करने की बात करता है. 

कश्मीरी पंडितों, सिख दंगों पर कांग्रेस को घेरा

स्मृति ईरानी ने अपने संबोधन में कश्मीर में पंडितों के साथ हुए अत्याचार का भी जिक्र किया. इस दौरान ईरानी ने गिरिजा टिक्कू, शीला भट्ट के साथ हुई घटनाओं का भी जिक्र किया. स्मृति ने कहा, आप नहीं चाहते कि हम कश्मीरी पंडितों की बात करें. इन्होंने कहा, आंसू बहाए, भ्रमण किया. 84 के दंगों के दौरान पत्रकार प्रणय गुप्ता ने लिखा, बच्चों की हत्या कर, उनके अंगों को मां के मुंह में ठूसा गया. 

Advertisement

स्मृति ईरानी ने कहा, मैं जोड़ों के दर्द पर कुछ नहीं कहूंगी, लेकिन वह जिस यात्रा की बात कर रहे हैं. उस दौरान वे कश्मीर में अपने परिजन के साथ बर्फ से खेलते नजर आए, लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि पीएम मोदी द्वारा धारा 370 हटाने के बाद यह संभव हो पाया.

तब कांग्रेस ने न्याय की गुहार नहीं लगाई

स्मृति ईरानी ने कहा, अभी हाल में राजस्थान के भीलवाड़ा में 14 साल की बेटी के साथ गैंगरेप किया गया. उसके बाद उसे काटा गया. फिर भट्टी में डाला गया. दो महिला सांसद वहां गई थीं. वहां बच्ची का एक हाथ भट्टी के बाहर छूट गया. न्याय की गुहार तब नहीं लगाई, जब बंगाल में 60 साल की महिला के साथ उसके नाती के सामने उसका रेप किया गया. इस पर आप एक शब्द नहीं बोले. 

इनका इतिहास खून से सना है

स्मृति ईरानी ने कहा, असम में दंगे हुए थे, हिंसा हुई थी. केंद्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार थी. तब असम में कांग्रेस के नेता तरुण गोगोई ने बयान दिया था कि कांग्रेस की केंद्र सरकार कदम नहीं उठा रही. सेना नहीं भेज रही. 

बीजेपी सांसद ने कहा, कांग्रेस का इतिहास खून से सना है. जिन लोगों की हत्या हुई, वे इन लोगों को न्याय के कटघरे में नहीं ला सके. इसलिए मैं उनका जिक्र सदन में कर रही हूं. ये लोग चाहते हैं कि मणिपुर में चर्चा हो. हमारे नेताओं ने कहा कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं. भागे ये, हम नहीं. भागने के पीछे कारण क्या, गृह मंत्री जब बोलने लगेंगे. ये लोग मौन साध लेंगे. 

Advertisement

स्मृति ईरानी ने कहा, ये लोग कई चीजों पर मौन थे. आज भी मौन हैं. अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट कहती है, इनके करप्शन की वजह से जीडीपी पर 9% असर हुआ, लेकिन ये चुप थे. आज भी चुप हैं. यूपीए की सरकार को 2005 में ये ज्ञात हो गया था कि खुले में शौच होने की वजह से महिलाओं का रेप हो रहा है. फिर भी ये चुप थे. 

राहुल गांधी इस बयान पर भड़की स्मृति

राहुल गांधी ने कहा, कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया, लेकिन हमारे पीएम नहीं गए, क्योंकि उनके लिए मणिपुर भारत नहीं है. इसके बाद राहुल गांधी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है. इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान को मारा है. हिंदुस्तान का मणिपुर में कत्ल किया है, मर्डर किया है. 

राहुल ने कहा, जैसे मैंने भाषण की शुरुआत में बोला भारत एक आवाज है. भारत हमारी जनता की आवाज है. दिल की आवाज है. उस आवाज की हत्या आपने मणिपुर में की. इसका मतलब आपने भारत माता की हत्या मणिपुर में की. आपने मणिपुर के लोगों को मारकर भारत माता की हत्या की. आप देशद्रोही हो. आप द्रेशप्रेमी नहीं हो. इसलिए आपके पीएम मणिपुर में नहीं जा सकते हैं. क्योंकि उन्होंने हिंदुस्तान की हत्या की है. भारत माता की हत्या की है. आप भारत माता के रखवाले नहीं हो, आप भारत माता के हत्यारे हो. 

Advertisement
Advertisement