scorecardresearch
 

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी: 'PM मोदी को 10 दिन बाद समझ आया...', नूपुर शर्मा के मामले पर भड़के ओवैसी

पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा ने टिप्पणी की थी. इसके बाद बीजेपी ने उनको सस्पेंड कर दिया. अब इसपर असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया है.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल पर बीजेपी ने लिया था एक्शन
  • नवीन को बीजेपी ने पार्टी से निकाला, नूपुर शर्मा सस्पेंड

नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी पर असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला है. AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नूपुर शर्मा को बीजेपी से सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा. ओवैसी ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग उठाई है.

Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार को इसपर 10 दिन पहले एक्शन लेना था. लेकिन तब पीएम से अपील के बावजूद कुछ नहीं हुआ. अब जब गल्फ देशों में मसला बड़ा हुआ तो बीजेपी हरकत में आई और एक्शन लिया गया.

ओवैसी ने कहा कि बीजेपी और मोदी को 10 दिन बाद ख्याल आया कि उनके प्रवक्ता ने कुछ किया है जिससे मुसलमान की भावना को ठेस पहुंची है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब देश के VP का बेंक्वट कैंसिल कर दिया गया और भारत के राजदूत को समन किया गया तब भारत सरकार ने एक्शन लिया है. AIMIM चीफ ने पूछा कि क्या विदेश मंत्रालय बीजेपी का सदस्य हो गया है? आरोप लगाया गया कि देश की विदेश नीति को खत्म कर दिया गया है. ओवैसी ने यहां तक कहा कि बीजेपी अपने प्रवक्ताओं से जानबूझकर भड़काऊ बयान दिलवाती है.

Advertisement

पैगंबर मोहम्मद पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

बीजेपी की नेता रहीं नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्णणी की थी. इस टिप्पणी को लेकर मुस्लिम देशों की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई. सऊदी अरब के अलावा कतर, पाकिस्तान, कुवैत, ईरान और इस्लामिक सहयोग संगठन ने भी इसकी निंदा की थी.

पार्टी से निलंबित होने के बाद नूपुर शर्मा ने माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा, मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. उन्होंने कहा कि मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी, अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं.

दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल पर भी पार्टी ने एक्शन लिया है. पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. नवीन कुमार जिंदल ने इस मसले को लेकर कुछ विवादित ट्वीट किए थे.

 

Advertisement
Advertisement