scorecardresearch
 

ओम बिरला फिर चुने गए लोकसभा स्पीकर, ध्वनिमत से हुआ फैसला, आसन तक लेकर गए मोदी-राहुल

लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव हो चुका है. ओम बिरला को फिर लोकसभा स्पीकर चुना गया है. बुधवार को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में स्पीकर का चयन किया गया. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने ओम बिरला को अपना प्रत्याशी बनाया था, जिनकी इस चुनाव में जीत हुई.

Advertisement
X
Om Birla
Om Birla

लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव हो चुका है. ओम बिरला को फिर लोकसभा स्पीकर चुना गया है. बुधवार को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में स्पीकर का चयन किया गया. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने ओम बिरला को अपना प्रत्याशी बनाया था, जिनकी इस चुनाव में जीत हुई. वहीं, विपक्षी INDIA ब्लॉक ने केरल से 8 बार के सांसद के. सुरेश को उम्मीदवार बनाया था.

Advertisement

प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब अपने आसन पर पहुंचे और बुधवार को तीसरे दिन संसद का सत्र शुरू हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया. ललन सिंह ने भी ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा. डॉक्टर राजकुमार सांगवान ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया.

इन्होंने किया ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव

इसी तरह एक के बाद एक गृह मंत्री अमित शाह, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी, जाधव प्रतापराव गणपत राव, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान, एचडी कुमारस्वामी, राममोहन नायडू, आईके सुब्बा, अनुप्रिया पटेल ने भी स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव किया. 

इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी, सुनील तटकरे, जयंत वासुमातारी, लघुकृष्णा देवराई, फणीभूषण चौधरी, श्रीकिशन पाल ने भी ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव किया. इस बीच अरविंद गणपति सावंत, सुप्रिया सुले, कनिमोझी ने स्पीकर के लिए केरल के कांग्रेस सांसद के सुरेश के नाम का प्रस्ताव किया.

Advertisement

ध्वनिमत से प्रस्ताव पास, नहीं हुई वोटिंग की मांग

दोनों प्रस्ताव आने के बाद ध्वनिमत से प्रस्ताव को पास कर दिया गया. पहले माना जा रहा था कि विपक्ष इस पर वोटिंग कराने की मांग करेगा, लेकिन विपक्ष ने ऐसी कोई मांग नहीं की. इसके बाद इस प्रस्ताव को पास मान लिया गया. ओम बिरला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष के साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आसन तक लेकर गए. ओम बिरला के आसन तक पहुंचने पर प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कहा कि आपकी चेयर है, आप संभालें.

दूसरी बार मिला स्पीकर का कार्यभार: पीएम मोदी

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी बार स्पीकर चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि हम सबको विश्वास है कि आने वाले पांच साल आप हम सबका मार्गदर्शन करेंगे. उन्होंने आगे कहा,'हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति सफल सदृश होता है. आपको तो मुस्कान भी मिली है. आपकी ये मीठी-मीठी मुस्कान हम सबको प्रसन्न करती आई है. दूसरी बार स्पीकर का कार्यभार मिलना, नए-नए रिकॉर्ड बनते देख रहे हैं.'

पीएम मोदी ने आगे कहा,'बलराम जाखड़ को पांच साल का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद स्पीकर का दायित्व फिर से मिला था. इनके बाद आप हैं, जिसे ये अवसर मिला है. आप जीतकर आए हैं. नया इतिहास आपने गढ़ा है. हममें से ज्यादातर सांसद आपसे परिचित हैं. एक सांसद के रूप में आप जिस प्रकार से काम करते हैं, ये भी जानने और सीखने योग्य है.

Live TV

Advertisement
Advertisement