scorecardresearch
 

कांग्रेस भी नहीं चाहती कि वन नेशन वन इलेक्शन हो? Halla Bol में पार्टी प्रवक्ता ने दिया ये जवाब

बुधवार को आजतक के खास शो हल्ला बोल में अंजना ओम कश्यप ने कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत से सवाल किया कि आप भी नहीं चाहते कि वन नेशन वन इलेक्शन हो. सवाल के जवाब में सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन का बिल वापस हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा पीएम से इस्तीफा दिलवा दे.

Advertisement
X
हल्ला बोल
हल्ला बोल

देश में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' लागू करने को लेकर एक बार फिर सुगबुगाहट है. इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम का कहना है कि एनडीए सरकार के पास इतनी क्षमता नहीं है कि वे इसे लागू कर पाएं. उन्होंने कहा कि इसे लागू करने के लिए कम से कम पांच संशोधनों की जरूरत पड़ेगी, और ये कि प्रधानमंत्री मोदी के पास इसके लिए पर्याप्त संख्या नहीं है. दूसरी ओर मोदी कैबिनेट ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसे संसद में शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा. इस प्रस्ताव को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है.

Advertisement

बुधवार को आजतक के खास शो हल्ला बोल में अंजना ओम कश्यप ने कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत से सवाल किया कि आप भी नहीं चाहते कि वन नेशन वन इलेक्शन हो. सवाल के जवाब में सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन का बिल वापस हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा पीएम से इस्तीफा दिलवा दे. अपने सारे सीएम से इस्तीफा दिलवा दे. लेकिन ये लोग ये काम नहीं करेंगे. भाजपा 2027 के यूपी चुनाव को 2029 तक ले जाना चाहती है. लेकिन अगर आपके 400 सांसद होते तो आप संविधान खत्म कर देते फिर जो करना हो करते. लेकिन आप संविधान को खत्म नहीं कर पाएंगे. क्योंकि चुनाव के किसी भी मेंडेट को बदलने के लिए आपको 363 सांसद चाहिए लोकसभा में और 162 के आस-पार चाहिए राज्यसभा में. फिर ये आपके पास नहीं है तो आप कुछ नाहीं कर पाएंगे. 

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि MP- MLA का चुनाव आप कराना चाहते हैं. कम से कम दस साल में एक लिस्ट तो बना देते. आप हर बात में नेहरू को लाते हैं. एक चुनाव की लिस्ट बता दीजिए जो आप दस में लाए हों. इस देश में हम आपको, क्षेत्रीय पार्टी की आकांक्षों को लोगों की संवैधानिक बाध्यताओं से नहीं बदलने देंगे. हम संविधान को नहीं बदलने देंगे, हम आरक्षण को नहीं बदलने देंगे. और ये आपका सिर्फ शिगूफा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement