कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में आज विपक्षी नेताओं का एक दल जंतर मंतर पहुंच गया है. विपक्षी नेताओं के इस ग्रुप में लगभग सभी विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हैं.
12.30 बजे संसद से विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल संसद से बस के जरिए जंतर-मंतर के लिए निकला. जंतर-मंतर पर इन दिनों किसानों ने किसान संसद लगा रखी है. ये किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ 11 बजे से लेकर 5 बजे तक जंतर-मंतर पर किसानों की संसद लगाते हैं और केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
Live updates:
जंतर-मंतर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि पूरा विपक्ष किसानों के समर्थन में संसद से जंतर-मंतर आए हैं. यहां पर विपक्ष हिन्दुस्तान के सभी किसानों को अपना पूरा का पूरा समर्थन देने पहुंचे हैं. राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार को इन तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द करना ही होगा. इस पर चर्चा से काम नहीं चलने वाला है.
Today all opposition parties have gathered here (Jantar Mantar) to extend their support against 'Kala Kanoon' (farm laws)... We want a discussion over Pegasus, but they (Centre) are not letting it happen. Narendra Modi has intercepted every Indian's phone: Rahul Gandhi, Congress pic.twitter.com/9kxrShhKIS
— ANI (@ANI) August 6, 2021
कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद में क्या हो रहा है, ये आप जानते हैंं? संसद में हम पेगासस पर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन इस पर बहस नहीं हो रही है. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश में सभी के फोन में पेगासस भर दिया है.
विपक्ष के इस प्रदर्शन में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, मायावती की बीएसपी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP शामिल नहीं हो रही है.
Opposition leaders join farmers at Jantar Mantar, Delhi in their protest against farm laws.
— ANI (@ANI) August 6, 2021
TMC, BSP and AAP are not participating in the Opposition's protest against farm laws. pic.twitter.com/zpx0UgazCW
जंतर-मंतर पर विपक्ष के इस प्रदर्शन में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, संजय राउत, मनोज झा, डीएमके के टी शिवा समेत अन्य नेता शामिल हैं.
जंतर मंतर पर विपक्षी सांसद किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्षी सांसद Save farmers, Save India के नारे लगा रहे हैं.
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi and other Opposition leaders reach Jantar Mantar, Delhi to extend support to farmers in their protest against farm laws by raising slogans with a placard 'Save Farmers, Save India' pic.twitter.com/VMyi4ShlYo
— ANI (@ANI) August 6, 2021
राहुल गांधी समेत जंतर मंतर पर विपक्षी दलों के नेता किसानों के हक में आवाज बुलंद कर रहे हैं.. विपक्षी दलों के इस प्रदर्शन में कांग्रेस, डीएमके, एनसीपी, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, आरजेडी समेत वाम दलों के नेता शामिल हैं.
Opposition leaders join farmers protest at Jantar Mantar in Delhi pic.twitter.com/QdTXDeLfgp
— ANI (@ANI) August 6, 2021
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं के साथ किसानों के मुद्दे पर मीटिंग की. कांग्रेस ने कहा है कि देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्षी दलों की एकजुटता जरूरी है. राहुल गांधी ने सभी विपक्षी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के साथ किसान, बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की. देश बचाने की लड़ाई में विपक्ष एकजुट है.
बता दें कि किसान आंदोलन, पेगासस जैसे मुद्दों को लेकर कई दिनों से संसद का कामकाज बाधित है.