संसद में हुई सुरक्षा चूक मामले पर आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल पार्टियां गुरुवार सुबह एक मीटिंग करेगी. इसके बाद इस मुद्दे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने पर विचार किया जाएगा. तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने घोषणा की कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर चर्चा के लिए गुरुवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक करेंगे.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि विपक्षी नेता सुरक्षा चूक पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों में सरकार से जवाब मांगने पर विचार कर रहे हैं. विपक्षी दल संयुक्त रूप से भविष्य की कार्रवाई तय करेंगे.
बता दें कि बुधवार को लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दो लोग दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए. इस दौरान संसद भवन में अफरा-तफरी मच गई. लोकसभा स्पीकर ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं. वहीं इसको लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में जुट गया है. विपक्ष की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह से जवाब मांगा गया है.
4 आरोपी हिरासत में, दो की तलाश
दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को संसद के अंदर और दो को संसद के बाहर से हिरासत में लिया है. चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस संसद मार्ग पुलिस स्टेशन आई है. वहां एंटी टेरर यूनिट और खुफिया एजेंसियों के आलाधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि इस साजिश में कुल 6 लोग शामिल थे. 2 लोगों ने अंदर हंगामा किया, तो 2 ने बाहर विरोध प्रदर्शन किया. 2 लोग इस मामले में फरार हैं.