scorecardresearch
 

मोदी सरनेम से लेकर नेशनल हेराल्ड तक... इन 7 मामलों में जमानत पर हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी को मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी करने के मामले में दो साल की सजा मिली. और फिर जमानत भी मिल गई. ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी उन्हें 6 मामलों में जमानत मिल चुकी है. इनमें से नेशनल हेराल्ड, मोदी सरनेम, बैंक के खिलाफ टिप्पणी, और गौरी-लंकेश केस को बीजेपी-आरएसएस से जोड़ने का मामला शामिल है.

Advertisement
X
राहुल गांधी (File Photo)
राहुल गांधी (File Photo)

मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई है. हालांकि, अदालत के फैसले के बाद राहुल को तुरंत जमानत भी मिल गई. लेकिन इस फैसले की वजह से राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता चली गई. ये पहला केस नहीं है, जब राहुल गांधी को किसी मामले में जमानत मिली हो. इसके अलावा 6 और ऐसे मामले हैं, जिनमें राहुल को जमानत मिल चुकी है. इन 6 में से ज्यादातर आपराधिक मानहानि के मामले हैं.

Advertisement

1. 23 मार्च 2023 को 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में 2 साल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी को जमानत मिली. अदालत ने 15 हजार रुपये के मुचलके पर उनकी जमानत मंजूर कर ली. राहुल को फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 30 दिन की मोहलत दी है.

2. राहुल गांधी को जिन मामलों में जमानत मिली है, उसमें सबसे प्रसिद्ध मामला नेशनल हेराल्ड का है. इस मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों को ही 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिली हुई है. यह केस दिसंबर 2015 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर किया था.

3. 6 जुलाई 2019 को राहुल गांधी को पटना की एक अदालत ने मानहानि के एक मामले में जमानत दी थी. यह केस भाजपा नेता और बिहार के तात्कालीन डिप्टी सीएम ने उनकी एक टिप्पणी के बाद किया था. अपनी टिप्पणी में राहुल ने कहा था कि सभी मोदी चोर हैं. 

Advertisement

4. 12 जुलाई 2019 को राहुल गांधी को मानहानि के मामले में अहमदाबाद की एक अदालत से जमानत मिली थी. यह मामला अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक ने दर्ज कराया था. दरअसल, राहुल ने आरोप लगाया था कि बैंक नोटबंदी के दौरान नोटों की अदला-बदली के एक घोटाले में शामिल था.

5. मुंबई की एक अदालत में आरएसएस कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दाखिल किया था. इस मामले में 4 जुलाई 2019 को राहुल को जमानत मिली थी. राहुल ने गौरी लंकेश की हत्या को 'बीजेपी-आरएसएस विचारधारा' से जोड़ते हुए टिप्पणी की थी. उन्हें इस मामले में 15 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिली थी.

6. आरएसएस के एक और कार्यकर्ता ने महाराष्ट्र के भिवंडी में राहुल गांधी के खिलाफ केस किया था. इस मामले में राहुल को नवंबर 2016 में जमानत दी गई थी. राहुल गांधी ने कहा था कि RSS ने महात्मा गांधी की हत्या की है. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें इस तरह की टिप्पणी के लिए फटकार लगाई थी. कोर्ट ने यह भी कहा था कि राहुल को मुकदमे का सामना करना पड़ेगा और अदालत में अपनी बात साबित करनी होगी. 

7. आरएसएस ने राहुल गांधी के खिलाफ गुवाहाटी कोर्ट में मानहानि का केस दाखिल किया था. राहुल गांधी ने दावा किया था कि उन्हें दिसंबर 2015 में असम के बारपेटा सतरा में प्रवेश करने से आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने रोका था. इस मामले में उन्हें सितंबर 2016 में 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई थी.

Advertisement
Advertisement