scorecardresearch
 

पाकिस्तानी मीडिया ने कोरोना वैरिएंट को बताया इंडियन, पात्रा बोले- राहुल गांधी को बधाई, मिशन पूरा हुआ

पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से ट्विटर पर इस वैरिएंट को इंडियन वैरिएंट कहा गया है जिसके बाद संबित पात्रा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है. संबित ने ट्विटर पर पाकिस्तानी मीडिया के ट्वीट की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ''बधाई राहुल गांधी,  मिशन पूरा हुआ.''

Advertisement
X
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा. (फाइल फोटो)
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तानी मीडिया ने वैरिएंट को बताया इंडियन वैरिएंट
  • संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर कसा तंज
  • अमित मालवीय ने भी साधा कांग्रेस पर निशाना

पाकिस्तानी मीडिया ने पाकिस्तान में कोरोना का पहला ऐसा मामला पाए जाने का दावा किया है जिसका वैरिएंट भारत में मौजूद है. पाकिस्तान की मीडिया ने ओछी हरकरत करते हुए इसे इंडियन वैरिएंट बताया है.

Advertisement

पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से ट्विटर पर इस वैरिएंट को इंडियन वैरिएंट कहा गया है जिसके बाद संबित पात्रा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है. संबित ने ट्विटर पर पाकिस्तानी मीडिया के ट्वीट की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ''बधाई राहुल गांधी,  मिशन पूरा हुआ.''

बीजेपी के अमित मालवीय ने भी ट्विटर पर लिखा है, ''अंतत: कांग्रेस को खुश होने का कारण मिल गया है. भारत को बदनाम करने के उसके टूलकिट को पाकिस्तान में भी सहयोगी मिल गए हैं.''

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ''संकेत के तौर पर देखें तो पाकिस्तानी मीडिया ने कोरोना को लेकर जिस शब्द का इस्तेमाल किया है वो कांग्रेस के भारत को बदनाम करने के लिए बनाए गए टूलकिट से लिया गया है. जो विदेशों में भारत की छवि खराब करने के लिए है. कांग्रेस अपने कुकर्म पर गर्व महसूस कर सकती है.''

Advertisement

बता दें कि देश भर में फैले कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की भ्रामक पोस्ट शेयर की जा रही हैं. हाल ही में केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से कहा है कि वे अपने प्लेटफॉर्म से किसी भी ऐसे कंटेंट को तुरंत हटा दें जो कोरोना वायरस के 'इंडियन वेरिएंट' शब्द का उपयोग करता है या संदर्भित करता है. ताकि COVID-19 से जुड़ी फेक न्यूज़ पर अंकुश लगाया जा सके.


 

Advertisement
Advertisement