संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज 17वां दिन और अंतिम दिन रहा. आज बजट सत्र समाप्त हो गया. संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. बजट सत्र को कार्य की दृष्टि से बेहत सफल सत्र माना जा रहा है. बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चला था. सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति ने संसद की दोनों सभाओं की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था और 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था. लोकसभा आध्यक्ष ओम बिरला के मुताबिक लोकसभा की कुल उत्पादकता 129 प्रतिशत रही.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि इस सत्र में सभी की भागीदारी से उत्पादकता 129% रही है. 8वें सत्र तक उत्पादकता 106% रही है. पिछले अनुभवों की तुलना में चल रहा सत्र सभी के समर्थन से अच्छा चला है. उन्होंने कहा कि 2023 तक हम उम्मीद कर रहे हैं कि सभी विधान मंडल (विधायिका संबंधी) कार्यवाही एक मंच पर लाई जाएगी. मेटा-डेटा के आधार पर जानकारी मिलेगी. उसी के लिए काम चल रहा है.
संसद की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई
अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 8वें सत्र में सभा की कुल उत्पादकता 129 प्रतिशत रही. सत्र में सभा में 40 घंटे 40 मिनट देर तक बैठकर चर्चा पर संवाद किया गया. सभा में 182 प्रश्नों के उत्तर दिए गए, 11 फरवरी को पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के संबंध में आधे घंटे की चर्चा की गई. सत्र के सदस्यों ने 377 के अधीन 483 लोकहित के विषय सदन में रखे गए. सत्र में विभिन्न संसदीय समितियों ने कुल 62 प्रतिवेदन प्रस्तुत किए. मंत्रियों ने 35 वक्तव्य दिए.
बजट सत्र अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सत्र का लोखा जोखा पेश कर रहे हैं.