संसद के बजट सत्र (Budget session) का आज छठा दिन है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर, राज्यसभा में चर्चा आज चौथे दिन भी जारी रहेगी. अब तक 7 घंटे 41 मिनट की चर्चा की जा चुकी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था. राज्यसभा में आज संविधान एससी और एसटी आदेश संशोधन बिल 2022 पेश किया जाएगा. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में बयान देंगे. केयर बोर्ड के लिए निर्वाचन का प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा. धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा पर प्रधानमंत्री मोदी आज जवाब दे सकते हैं. आम बजट 2022-23 पर चर्चा की आज से शुरुआत होगी.
लोकसभा की बैठक कल यानी मंगलवार शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा की जा रही है. शशि थरूर इस पर अपने विचार रख रहे हैं.
पंडित नेहरू ने कहा था - 'मैं आपसे फिर कहता हूं कि आजाद हिंदुस्तान है. हम आजाद हिंदुत्सान की सालगिरह मनाते हैं, लेकिन आजादी के साथ जिम्मेदारी होती है. जिम्मेदारी कर्तव्य सिर्फ हुकूमत की नहीं, हर एक आजाद शख्स की होती है, अगर आप उस जिम्मेदारी को समझते नहीं, तो आप पूरी तौर पर आजादी के मायने नहीं समझे और उस आजादी को पूरी तरह बचा नहीं सकते'. पीएम मोदी ने कहा ये शब्द नेहरू के हैं, लेकिन आप उसे भी भूल गए.
कांग्रेस सरकार ने 2013 में एक ही झटके में कागज पर कमाल करके, 17 करोड़ गरीब लोगों को अमीर बना दिया.
पीएम मोदी मे महंगाई पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर भी टिप्पणी की, उन्होंने कहा कि चिदंबरम जो आज महंगाई पर लेख लिखते हैं, वह पहले कहते थे कि लोगों को 15 रुपए की पानी की बोतल और 20 रुपए आइसक्रीम खरीदने में परेशानी नहीं होती और गेहूं-चावल के दाम पर परेशानी होती है. ये बेहद असंवेदनशील टिप्पणी थी.
उन्होंने कहा कि महंगाई को नियंत्रण में रखने के लिए हमने क्या किया, ये आंकड़े खुद बता रहे हैं. कांग्रेस के राज में महंगाई दर 10 प्रतिशत से ज़्यादा थी. वहीं बीजेपी सरकार में 2014 से 2020 तक महंगाई दर 5 प्रतिशत से कम रही, कोरोना काल में 3 प्रतिशत से कम रही.
उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने लाल किले से कहा था- कभी-कभी कोरिया में लड़ाई भी हमें प्रभावित करती है, इसके चलते वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाती हैं. और यह हमारे नियंत्रण से भी बाहर हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि देश के सामने देश का प्रधानमंत्री हाथ खड़े कर देता है. नेहरू जी आगे कहते हैं- अगर अमेरिका में भी कुछ हो जाता है तो इसका असर भी वस्तुओं की कीमत पर पड़ता है. सोचिए तब महंगाई की समस्या कितनी थी कि उन्हें लाल किले से ये सब कहना पड़ा.
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस आज सत्ता में होती तो महंगाई कोरोना के खाते में झाड़कर निकल जाते. लेकिन हम इस समस्या को अलम समझते हुए इसपर काम कर रहे हैं. अमेरिका जैसे देशों में महंगाई 7 प्रतिशत है, लेकिन हम किसी पर ठीकरा फोड़कर भाग जाने वालों में से नहीं हैं. जिम्मेदारी के साथ देश के साथ खड़े रहने वाले लोग हैं.
मेक इन इंडिया को लेकर पहले की सरकारों का रवैया यह था कि नए इक्युपमेंट खरीजने के लिए सालों प्रोसेस चलती थी, और जब तब वो आते तब तक वे पुराने हो जाते थे. हमने इस प्रक्रिया को सिंप्लिफाई किया. पहले हम दूसरे देशों पर निर्भर थे, स्पेयर पार्ट पर भी औरों पर आश्रित थे, दूसरों पर निर्भर रहकर हम इस देश की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते. रक्षा मामलों पर पहले अच्छे-अच्छों को खरीद लिया जाता था, अब मोदी ने ऐसी ताकतों को चुनौती दी है, इसलिए मोदी पर गुस्सा होना स्वाभाविक है.
देश को डबल डिजिट महंगाई की मार झेलनी पड़ी थी. कांग्रेस की नीतियां ऐसी थीं कि कांग्रेस खुद मानने लगी थी कि महंगाई अब उनके हाथ से बाहर है.
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग इतिहास से सबक नहीं लेते, वो इतिहास में खो जाते हैं. 60-80 के दशक में यही बातें बोली जाती थीं, जब कांग्रेस की सरकार थी कि ये तो टाटा-बिरला की सरकार है. नेहरी और इंदिरा गांधी के लिए यही बोला जाता था. उन्होंने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे कहते हैं मेक इन इंडिया हो ही नहीं सकता, आपसे नहीं हुआ होगा. हमारे देश के लोगों ने करके दिखाया है. इससे आप मजाक का पात्र बन गए, आपने देश के युवाओं का अपमान किया. देश में निराशा का वातावरण फैलाया क्योंकि ये खुद सफल नहीं हो पा रहे हैं.
PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस को अंध विरोध करने की आदत लग गई है, सुबह होते ही शुरू हो जाते हैं. आप लोग एक पल मोदी के बिना नहीं बिता सकते. मोदी तो आपकी प्राण शक्ति है.
पएम मोदी ने कहा कि ये लोग ऐसे हैं जो लोगों से कटे हुए हैं. आपके लिए फाइल सबकुछ है और हमारे लिए लोगों की लाइफ सबकुछ है. प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के कामों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जितनी ज़्यादा अर्थव्यवस्था बढ़ेगी, उतने ही विकास के अवसर बढ़ेंगे. आज हम ग्लोबल वैल्यू चैन का हिस्सा बन रहे हैं. 3 लाख करोड़ रुपए की सुविधा एमएसएमई के लिए शुरू की है.
जो सदस्य ज़मीन पर जाते हैं वो इसके लाभ को देख सकते हैं. मुद्रा योजना इतनी सफल रही है. बैंक लोन से अपना काम शुरू कर रहे हैं, और दूसरों को भी रोजगार देते हैं. डिजिटल ट्रांजेक्शन से गरीबों को लाभ मिल रहा है. हजारों लाभार्थियों के खातों में सीधे पैसे भेजे गए.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस छोटे किसानों की समस्याओं को देख नही पाई. आप छोटे किसानों के रास्ते में रोड़े डालते हो. अगर मज़बूती चाहिए तो किसानों को मज़बूत बनाना होगा. और अगर कृषि को मजबूत बनाना है तो छोटे किसानों को मजबूत बनाना होगा. जिन्होंने इनके दुख-दर्द नहीं जाने उन्हें इनपर राजनीति करने का हक नहीं है. 21वीं सदी के मुताबिक बदलाव ज़रूरी हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि रीन्यूअल एनर्जी में भारत दुनिया के टॉप 5 देशों में है. ये सब इसलिए हुआ कि कोरोना काल में अपने कर्तव्य निभाते हुए रिफॉर्म ज़रूरी थे. आत्मनिर्भर का मिशन चरितार्थ करने के लिए पूरी कोशिश की. जब आर्थिक जगह में उथल-पथल चल रही है तब हमने ये सब किया. भारत पर आर्थिक बोझ बढ़ा, लेकिन भारत ने किसानों को यह पीड़ा झेलने को मजबूर नहीं किया, पूरा बोझ अपने कंधों पर उठाया.
सरकार ने कोरोना महामारी में किसी भी व्यक्ति को भूख से मरने नहीं दिया. कोरोना काल में कृषि एक्सपोर्ट टॉप पर है, मोबाइल फोन एक्सपोर्ट में वृद्धि हुई है, डिफेंस क्षेत्र में एक्सपोर्ट हो रहा है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. कि अब भारत डिफेंस एक्सपोर्ट में भी ऊंचाइयां छू रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी के सपनों को सच होते देखना नहीं चाहती. योग ने दुनिया भर में जगह बना ली, आपने उसका भी विरोध किया. आपको मोदी से विरोध हो सकता है, लेकिन फिट इंडिया से तो नहीं, इसका भी उपहास उड़ाया गया. क्या हो गया है आपको. इसलीए कोई राज्य आपको घुसने नहीं दे रहा है.
मुझे कभी कभी विचार आता है कि जिस तरह से आप बोलते हैं, ऐसा लगता है कि आपने मन बना लिया है कि 100 साल तक सत्ता में नहीं आना है. आसा नहीं करना चाहिए. थोड़ी सी आशा होती तो ऐसा नहीं करते. आपने ही तय कर लिया है तो मैंने भी तैयारी कर ली है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने के लिए 100 प्रतिशत के करीब है और दूसरी डोज़ के 80 प्रतिशत पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है, इसमें कांग्रेस ने हद कर दी. पहली लहर के दौरान, देश जब लॉकडाउन का पालन कर रहा था. जब WHO की सलाह आ रही थीं कि जो जहां हैं वहीं पर रुकें, तब कांग्रेस के लोगों ने मुंबई के रेलवे स्टेशन पर खड़े होकर मुंबई के लोगों को फ्री में टिकट दिए गए, और कहा कि जाओ तुम कोरोना फैलाओ, बहुत बड़ा पाप किया, अफऱा तफरी का माहौल खड़ा किया. आपने श्रमिक लोगों को परेशानियों में धकेला.
दिल्ली सरकार ने भी गाड़ी में बैठकर लोगों को कोरोना के बारे में बताया. मजदूरों को मुफ्त टिकट बांटकर, बसें चलवाईं, उन्हें आधे रास्ते में छोड़ा गया. इससे श्रमकों अपने गांवों में गए और गांवों को भी संक्रमित किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी की शायरी का जवाब शायरी से दिया. उन्होंने कहा -
वो जब दिन को रात कहें, तो तुरंत मान जाऊं,
नहीं मानोगे, तो वो दिन में नकाब ओढ़ लेंगे
ज़रूरत हुई तो हकीकत को थोड़ा बहुत मरोड़ लेंगे
वो मगरूर हैं खुद की समझ पर बेइंतहा,
उन्हें आईना मत दिखाओ, वो आइने को भी तोड़ देंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज गरीब को जो भी सुविधाएं मिल रही हैं, अगर आप ज़मीन से जुड़े होते, जनता के बीच में रह रहे होते तो ये सब चीजें दिखाई देतीं. सबका कांटा 2014 में अटका है, वे इससे बाहर नहीं आ पाते हैं. देश की जनता आपको पहचान गई है, पहले भई पहचाना , आगे भी पहचानेगी. क्या कारणहै कि आप सोच नहीं पाते. नागालैंड के लोगों ने आखिरी बार 1998 में कांग्रेस के लिए वोट किया था, ओडिशा ने 1995 में आपके लिए वोट किया था, गोवा में 1994 में आप जीते थे, त्रिपुरा में 34 साल पहले कांग्रेस थी. तेलंगाना ने भी आपको स्वीकार नहीं किया, झारखंड में भी वही हाल है.
सवाल चुनाव नतीजों का नहीं है , सवाल लोगों की नियत का है कि इतने बड़े लोकतंत्र में शासन में रहने के बाद देश की जनता हमेशा के लिए उनको क्यों नकार रही है. और दोबारा प्रवेश करने नहीं दिया है.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में, प्रधानमंत्री मोदी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि आज गरीब व्यक्ति का घर भी लाखों में बन रहा है. पक्का घर पाने वाला गरीब भी लखपति की श्रेणी में आ जाता है. गरीब के घर में जब रोशनी होती है, तो उसकी खुशियां देश की खुशियों को ताकत देती है.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में, प्रधानमंत्री मोदी अपने विचार रख रहे हैं. आज इस चर्चा का लोकसभा में चौथा दिन था. अपने भाषण से पहले पीएम ने लता मंगेश्कर को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
लोकसभा में केरल के कांग्रेस सांसद टीएन प्रथापन ने शून्यकाल में कर्नाटक में हो रहे हिजाब विवाद लोकसभा में उठाया गया, जिसे लेकर सदन में काफी हंगामा हो रहा है.
लता मंगेश्कर को श्रद्धांजलि देने के लिए, आज लोकसभा एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई थी. लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रपत्र सभा पटल पर रखे जा रहे हैं.
राज्यसभा की कार्यवाही 4 बजे शुरू हुई और स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेश्कर को लोकसभा में भी श्रद्धांजलि दी गई. 6 फरवारी को लता मंगेश्कर ने अपनी अंतिम सांसे ली थीं. रविवार शाम राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया. लता मंगेश्कर के साथ ही, संसद के पूर्व सदस्य गजानंद डी बाबर और सी जंगारेड्डी के निधन पर भी लोकसभा में श्रद्धांजलि दी गई और एक घंटे के लिए सभा स्थगित कर दी गई. अब लोकसभा की कार्यवाही 5 बजे शुरू होगी.
राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 10 बजेज तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले को लेकर, गृहमंत्री अमित शाह राज्यसभा में बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि 3 फरवरी को शाम 5.20 पर मेरठ से दिल्ली लौट रहे थे, जहां छिजारसी टोल प्लाजा पर उनके काफिले पर दो अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाईं. इसके संबंध में धारा 307 और धारा 7 के तहत पिलखुआ में दर्ज किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए, दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना स्थल और वाहन की फॉरेेंसिक जांच की जा रही है और साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं. जनपद में कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है.
उन्होंने कहा कि पहले भी कई मौकों पर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के खतरे के आकलन पर ओवैसी को सुरक्षा देने के निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन ओवैसी जी ने सुरक्षा नहीं ली और तेलंगाना पुलिस और दिल्ली पुलिस का उन्हें सुरक्षा देने का प्रयास सफल नहीं हो सका. गृह मंत्री ने यह भी कहा कि ओवैसी पर खतरे का दोबारा मूल्यांकन कराया गया है.और खतरे के आकलन के आधार पर, ओवैसी को दिल्ली में बुलैट प्रूफ कार के साथ अखिल भारतीय स्तर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. हालांकि मौखिक जानकारी के मुताबिक उन्होंने अभी भी सुरक्षा लेने से इनकार किया है.
सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले अपने भाषण के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास कांग्रेस और बीजेपी दोनों तरफ का अनुभव है. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस ने विपक्ष का नेता बनाया, उसके लिए उनका बधाई देता हूं. लेकिन जब कर्नाटक में मुख्यमंत्री बनने का मौका आया था, तब उनको सीएम नहीं बनाया गया. वो इतने सक्षम थे कि उन्हें सीएम बनना चाहिए था. उनका कांग्रेस ने सीएम नहीं बनाया तो मैंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी.' उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में खड़गे से यह भी कहा कि 'वैसे पार्टी तो आपको भी छोड़नी चाहिए थी, लेकिन आपने नहीं छोड़ी, कोई बात नहीं !'
कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के मुद्दे पर राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शून्य काल में नोटिस दिया है.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान, बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 2014 में खादी का कारोबार 33 हजार करोड़ का था जो तीन गुना बढ़कर 95 हजार करोड़ का हो गया. इससे 35 लाख नए रोज़गार पैदा हुए.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान, हिमाचल से कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा, 'राष्ट्रपति का अभिभाषण सुनते वक्त मैं यह सोच रहा था कि किस महानुभाव ने उनका यह अभिभाषण लिखा. जिसने भी लिखा उसने राष्ट्रपति के साथ अन्याय किया. ये जनता के विवेक को ललकारता है और जनता के सामने जो कठिन परिस्थिति है उसे भी ललकारता है.
जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्यसभा में संविधान एससी और एसटी आदेश संशोधन बिल 2022 पेश किया.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर, चर्चा आज चौथे दिन जारी है. अब तक 7 घंटे 41 मिनट की चर्चा की जा चुकी है.
स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को राज्यसभा में श्रद्धांजलि देने के लिए, सभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है. 11.05 बजे राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू की जाएगी.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को राज्यसभा में श्रद्धांजलि दी जा रही है. 6 फरवारी को लता मंगेश्कर ने अपनी अंतिम सांसे ली थीं. रविवार शाम राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया.