scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Budget Session Live Updates: 14 मार्च तक के लिए स्थगित की गई लोकसभा की कार्यवाही

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 फरवरी 2022, 9:13 PM IST

Budget session 2022: संसद के बजट सत्र का आज 10वां और अंतिम दिन है. राज्यसभा में आम बजट 2022-23 पर चर्चा आज चौथे दिन भी जारी रहेगी, जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चर्चा का जवाब देंगी.

संसद के बजट सत्र के पहले भाग का आज 10वां और अंतिन दिन संसद के बजट सत्र के पहले भाग का आज 10वां और अंतिन दिन

संसद के बजट सत्र के पहले भाग का आज 10वां और अंतिम दिन है. राज्यसभा में आम बजट 2022-23 पर चर्चा आज चौथे दिन भी जारी रही. कांग्रेस के नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने 8 फरवरी को इस चर्चा की शुरुआत की थी. आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चर्चा का जवाब दे रही हैं. राज्यसभा में आज प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होगा. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थी के मुद्दे पर आधे घंटे की चर्चा लोकसभा के एजेंडे में शामिल है. प्रश्नकाल में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, रक्षा विधि और न्याय मंत्रालय से जुड़े अहम सवाल होंगे. लोकसभा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए कल्याणकारी उपायों पर संकल्प पर आज चर्चा होगी.

6:10 PM (3 वर्ष पहले)

ग्रामीण विकास पर लोकसभा में चर्चा

Posted by :- Parul Chandra

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण विकास पर आधे घंटे की चर्चा निर्धारित की गई है. ग्रीमाण विकास और पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह इसपर अपने विचार रख रहे हैं. 

5:34 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा ने निर्धारित समय से आधा घंटे अधिक काम किया- उपसभापति हरिवंश

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने, बजट सत्र में व्यवधान मुक्त कार्यवाही पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि बजट सत्र के पहले भाग के दौरान राज्यसभा ने अपने निर्धारित समय से आधा घंटे अधिक काम किया, क्योंकि सदन की कार्यवाही जबरन स्थगित नहीं की गई. इसका श्रेय इस सदन के प्रत्येक सदस्य को जाता है. उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की और बजट पर सामान्य चर्चा में प्रभावी ढंग से भाग लिया और सभा में  51 सवाल उठाए. 

 

5:25 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में शून्यकाल चल रहा है

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में शून्यकाल चल रहा है. इसमें 377 के अधीन आने वाले मामलों को सदन में रखा जा रहा है. 

5:24 PM (3 वर्ष पहले)

बजट सत्र के पहले भाग में लोकसभा में 121 प्रतिशत कार्य किया गया- ओम बिरला

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि बजट सत्र के पहले भाग का आज अंतिम दिन है. इस पूरे सत्र में लोकसभा में 121 प्रतिशत कार्य किया गया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के लिए 12 घंटे दिए गए थे, जिसपर 15 घंटे चर्चा की गई. इस चर्चा में 60 सदस्यों ने सदन में भाषण दिया और 60 सदस्यों ने अपने भाषण को सभा पटल पर रखा. इसी तरह आम बजट पर चर्चा के लिए भी 12 घंटे दिए गए थे, जिसपर 15 घंटे 33 मिनट चर्चा हुई. चर्चा में 81 सदस्यों ने भाग लिया और 63 सदस्यों ने अपने भाषण सदन के पटल पर रखे. इस दौरान सभी सदस्यों ने सकारात्मक सहयोग किया. यह परंपरा हमारे लोकतंत्र को सशक्त करती है. देश के नागरिकों को भी लोकतांत्रिक संस्थाओ पर विश्वास बढ़ता है.

Advertisement
5:11 PM (3 वर्ष पहले)

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यूरिया की कीमत बढ़ने पर भी भारत में नहीं बढ़ाई कीमत- मनसुख मंडाविया

Posted by :- Parul Chandra

रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी कि देश में 300 से 325 लाख मीट्रिक टन यूरिया की ज़रूरत होती है. 250-285 लाख मीट्रिक टन यूरिया देश में ही बनाया जाता है, जबकि 60-70 लाख मीट्रिक टन यूरिया हमें इंपोर्ट करना पड़ता है. सस्ते दर में यूरिया पर हमने 7 सालों से एक भी पैसा पढ़ाया नहीं है. लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यूरिया की कीमत 900 डॉलर हो गई है यानी 2750 रुपए. इसके बावजूद सरकार ने यूरिया की कीमत नहीं बढ़ाई और 2500 रुपए प्रति बैग पर सब्सिडी उपलब्ध कराई है. 

देश में 100-125 लाख मीट्रिक टन  DAP और NPA की भी ज़रूरत होती है. डीएपी की कीमत भी इस बार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बहुत बढ़ गई, कोविड की वजह से सिटिंग भी नहीं मिल रही थी. ऐसी स्थिति में भी खाद को देश में उपलब्ध कराया गया. एक बैग 1200 रुपए में बिकता था, लेकिन हमने उसकी कीमत नहीं बढ़ने दी. 1600 रुपए प्रति बैग पर सब्सिडी देकर किसानों को मदद की गई है. किसानों के प्रति हमारा कमिटमेंट हैं. 

यूपी के अंबेडकर नगर से बसपा सांसद रितेश पांडे ने कहा कि NPA के बैग में 50 किलो के बैग को 45 किलो कम कर दिया गया, जबकि कीमत पुरानी ही रखी गई. इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 5 किलो यूरिया कम की गई लेकिन कीमत प्रति किलो के हिसाब से ही रखी गई है, किसानों पर इसका बोझ नहीं पड़ा है.  

4:57 PM (3 वर्ष पहले)

गरीब कैंसर मरीज़ के इलाज के लिए मंत्री कर सकते हैं 20 लाख का सहयोग- स्वास्थ्य मंत्री

Posted by :- Parul Chandra

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी कि अगर बीपीएल लाभार्थी कोई व्यक्ति कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो, तो मंत्रियों को ये पावर दी गई है कि वह सरकारी अस्पताल में उसके इलाज के लिए 20 लाख तक का सहयोग कर सकते हैं. 

4:52 PM (3 वर्ष पहले)

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में होगी 3 तरह के कैंसर की जांच- स्वास्थ्य मंत्री

Posted by :- Parul Chandra

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि दूर क्षेत्रों में कैंसर के मरीज़ बढ़ रहे हैं. प्राइमरी केस में कैंसर का पता लग जाए तो इससे बचने की संभावना ज्यादा रहती है. इसके लिए सरकार ने तय किया कि 1,50000 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरू किए जाएंगे, जिनमें से 80,000 से ज़्यादा सेंटर शुरू हो चुके हैं. इन वेलनेस सेंटर पर ब्रेस्ट कैंसर, ओरल कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के लिए प्राइमरी जांच की जाएगी. जांच के बाद उसे तुरंत टर्सरी कैंसर केयर सेंटर रेफर किया जाएगा. 
 

4:51 PM (3 वर्ष पहले)

जन औषधि स्टोर में कैंसर की दवाएं सस्ती मिलती हैं- स्वास्थ्य मंत्री

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में कैंसर की दवाओं पर उठाए गए सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि केंसर की बीमारी का इलाज थोड़ा महंगा होता है. मरीज़ को इसकी दवाएं सस्ती मिलें इसके लिए केंद्र सरकार प्रयासरत है. देश भर में 8500 से ज़्यादा जन औषधि स्टोर हैं, जहां व्यवस्था की गई है कि वहां कैंसर की दवाएं सस्ती मिलें. हमने कैंसर की दवाओं के दाम कम करने के लिए ट्रेड मार्जन फिक्स किया गया है. 

 

4:35 PM (3 वर्ष पहले)

सेना भर्ती की लिखित परीक्षा जल्द ही करवाई जाएगी

Posted by :- Parul Chandra

राजस्थान से सांसद एसएस जौनपुरिया ने सेना की भर्ती पर सवाल किया, जिसपर रक्षा मंत्रालय की तरफ से विधि और कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब दिया कि सेना में भर्ती को रोका नहीं गया है, कोविड की वजह से विलंब हो रहा है. जल्द ही इसपर लिखित टेस्ट कराया जाएगा.  

देश में सेना भर्ती 11 ज़ोन में बंटे हुए हैं. इसमें 48 रेजिमेंटल सेंटर हैं और दो गोरखा रेजिमेंट के ऑफिस हैं और एक भर्ती कार्यालय दिल्ली में है. मध्यप्रदेश में जबलपुर में ऑफिस का हेडक्वार्टर है. ग्वालियार, मऊ और भोपाल में सेना भर्ती सेंटर हैं.   
 

Advertisement
4:18 PM (3 वर्ष पहले)

आयुष अस्पताल बनाने के लिए राज्य सरकार दें प्रस्ताव, तभी केंद्र करेगा विचार- आयुष मंत्री

Posted by :- Parul Chandra

यूनानी अस्पतालों को फंड न मिल पाने के सवाल पर आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल का कहना है कि नेशनल आयुष मिशन को लागू करने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों मिलकर काम करते हैं. किसी भी राज्य में अगर कोई अस्पताल बनाना होता है, तो राज्य सरकार की तरफ से प्रस्ताव आना चाहिए, तभी उसपर केंद्र सरकार विचार करती है. 

4:10 PM (3 वर्ष पहले)

थायरॉयड के लिए हर 5 साल में सर्वे होता है - डॉ. भारती पवार

Posted by :- Parul Chandra

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार ने कहा कि थायरॉयड पर सर्वे हर 5 साल में होता है. जो अलग अलग उम्र के लोगों के बीच किया जाता है. जहां भी थायरॉयड डिसॉर्डर बढ़े हैं वहां नेशनल आयोडीन डेफिशिएंसी कंट्रोल प्रोग्राम के तहत और स्टेट आयोडीन डेफिशिएंसी कंट्रोल सेल के तहत अनेकों प्रावधान दिए गए हैं. राज्यों को राशी भी दी गई है. NHM के माध्यम से टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के प्रावधान दिए गए हैं. उन्होंने आगे यह भी कहा कि केंद्र सरकार इसपर सक्रियता से काम कर रही है. डिस्ट्रिक्ट लेवर पर जांच की जाती है. और आशा बहनें भी टेस्टिंग किट से नमक में आयोडीन की जांच का पता करती हैं. 

4:02 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Parul Chandra

संसद के बजट सत्र के पहले भाग का आज 10वां और अंतिन दिन है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रश्नकाल चल रहा है. आज प्रश्नकाल में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, रक्षा विधि और न्याय मंत्रालय से जुड़े अहम सवाल होंगे. 

12:07 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

संसद के बजट सत्र के पहले भाग का आज 10वां और अंतिन दिन था. आम बजट 2022-23 पर हुई चर्चा पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब से, इस सत्र के पहले भाग का समापन हो गया. राज्यसभा 14 मार्च सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

12:02 PM (3 वर्ष पहले)

'गरीबी मन की स्थिति है' ये मेरा कथन नहीं है- निर्मला सीतारमण

Posted by :- Parul Chandra

निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा था कि गरीबी का मतलब भोजन, धन या भौतिक चीजों की कमी नहीं है. अगर किसी के पास आत्मविश्वास है तो कोई भी इसे दूर कर सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि यह मन की स्थिति है. मैंने उनका नाम नहीं लिया है, लेकिन हम जानते हैं कि वे कौन हैं. मैं पूछना चाहती हूं कि आप किस गरीबी की बात कर रहे हैं.

इसपर विपक्ष ने विरोध किया तो निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं गरीबों का मजाक नहीं उड़ा रही, बल्कि वो उड़ा रहे हैं जिनके साथ आपका गठबंधन है. यह मेरा कथन नहीं है बल्कि किसी और का है. पता नहीं यह किसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जब बरसात होती है, तो मेंढक टर्राते हैं. किसी को पता नहीं होता कि मेंढ़क कहां है, लेकिन आवाज आती है. मैंने किसी के बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन प्रतिक्रियाएं बरसाती मेंढकों की तरह आ रही हैं.'

 

Advertisement
11:52 AM (3 वर्ष पहले)

7 साल पहले GDP 1.1 लाख करोड़ रुपये थी, अब 2.32 लाख करोड़ रुपये है- FM

Posted by :- Parul Chandra

7-8 साल पहले जीडीपी 1.1 लाख करोड़ रुपये थी. अब यह 2.32 लाख करोड़ रुपये है. 2013-14 में निर्यात 2.85 लाख करोड़ रुपये था, आज यह 4.7 लाख करोड़ रुपये है. 2013-14 में विदेशी मुद्रा 275 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी, अब यह 630 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. एफडीआई प्रवाह 36 अरब अमेरिकी डॉलर था, अब यह 80 अरब अमेरिकी डॉलर है. 

 

11:38 AM (3 वर्ष पहले)

कृषि पर व्यय 6.6 गुना बढ़ गया है, इस साल 1.24 लाख करोड़ दिए जा रहे हैं- सीतारमण

Posted by :- Parul Chandra

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2013-14 में कृषि पर 90 हजार करोड़ खर्च किए गए थे, जबकि ये अब 6.6 गुना बढ़ गया है और आज 2022-23 में यह 1.24 लाख करोड़ पर पहुंच गया है. इसके अलावा,पीएम किसान सम्मान योजना के तहत, 68 हजार करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे. 

11:16 AM (3 वर्ष पहले)

इस साल फूड सब्सिडी बढ़ाकर 2.07 लाख करोड़ कर दी गई है- निर्मला सीतारमण

Posted by :- Parul Chandra

निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2019-20 स्वास्थ्य विभाग को हमने 64 हजार करोड़ रुए दिए, 2020-21 में 80 हजार करोड़, 2021-22 में यह 85,950 हजार करोड़ हो गया. 2022-23 में 86,666 हजार करोड़ दिए जा रहे हैं, जिसका बजट में जिक्र किया गया है. उन्होंने कहा कि 2022-23 में 5846 करोड़ पीएम आयुषमान भारत हेल्थ मिशन के लिए दिए गए हैं. 2021 में फूड सब्सिडी पर 2.86 लाख करोड़ दिए गए हैं. पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत. इस साल फूड सब्सिडी बढ़ाकर 2.07 लाख करोड़ कर दी गई है. 

11:06 AM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने मनरेगा का दुरुपयोग किया, उन लोगों को पैसा दिया गया जो हैं ही नहीं- सीतारमण

Posted by :- Parul Chandra

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस ने मनरेगा का दुरुपयोग किया. इसमें उन लोगों को पैसा दिया गया जो हैं ही नहीं, गोस्ट एकाउंड में पैसा डाला गया. उन्होंने कहा कि मनरेगा इसलिए बना था ताकि खेती न होने पर ग्रामीण इलाकों में किसानों को रोजगार दिया जा सके. हम यही कर रहे हैं. हमने इन राज्यों में पैसा दिया. मनरेगा के लिए 1 लाख 11 हजार करोड़ दिए गए. जो इस स्कीम में सह और पारदर्शी तरीके से खर्च किए गए. आगे जब भी ज़रूरत होगी तो हम बजट और बढ़ा देंगे. 

10:57 AM (3 वर्ष पहले)

2008-09 के वित्तीय संकट में महंगाई 9.1% थी, महामारी के दौरान 6.2%- सीतारमण

Posted by :- Parul Chandra

आम बजट की चर्चा पर जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2008-09 के वित्तीय संकट के दौरान महंगाई 9.1% थी, जबकि महामारी के दौरान यह 6.2% थी. कोरोना महामारी का इसपर बड़ा असर पड़ा.

Advertisement
10:52 AM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस की सरकार के पास कोई मिशन नहीं था- निर्मला सीतारमण

Posted by :- Parul Chandra

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की आजादी के बाद 65 साल, कांग्रेस की सरकार के पास कोई मिशन नहीं था, सिवाए सिर्फ एक परिवार को फायदा पहुंचाने के.

 

10:43 AM (3 वर्ष पहले)

 भारतीय कृषि को बदलने के लिए ड्रोन तकनीक बहुत प्रभावी है- निर्मला सीतारमण

Posted by :- Parul Chandra

आम बजट की चर्चा पर जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय कृषि को बदलने के लिए ड्रोन तकनीक बहुत प्रभावी है. इसमें गांव के युवाओं को भी ट्रैनिंग दी जाएगी, जो कृषि के भविष्य के लिए बहुत अच्छा होगा. कृषि में ड्रोन तकनीक से फर्टिलाइज़र, कीटनाशकों के इस्तेमाल में दक्षता आएगी. इससे फसल की पैदावार भी बढ़ेगी. मूल्य भी अच्छा मिलेगा. भारत की कृषि में सुधार और आधुनिकीकरण के लिए ड्रोन बहुत ही प्रभावी उपकरण है. 

उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स भी भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा बजट स्टेबिलिटी की बात करता है. 

 

10:27 AM (3 वर्ष पहले)

'प्रधानमंत्री ने संसद का समय बर्बाद किया है'- मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राज्यसभा में पीएम मौजूद थे, हमने महंगाई, बेरोजगारी, किसानों, जीडीपी, राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता के मुद्दे उठाए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. प्रधानमंत्री ने मुद्दों को मोड़ने और कांग्रेस को नीचा दिखाने की कोशिश की. उन्होंने संसद का समय बर्बाद किया है, उन्होंने वही किया है जो वे अपने कैंपेन में करते हैं.

 

10:21 AM (3 वर्ष पहले)

आम बजट 2022-23 पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चर्चा का जवाब

Posted by :- Parul Chandra

आम बजट 2022-23 पर हुई चर्चा का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जवाब दे रही हैं.

10:05 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Parul Chandra

संसद के बजट सत्र के पहले भाग का आज 10वां और अंतिम दिन है. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. राज्यसभा में आम बजट 2022-23 पर चर्चा आज चौथे दिन भी जारी है. कांग्रेस के नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने 8 फरवरी को इस चर्चा की शुरुआत की थी. आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चर्चा का जवाब देंगी. इस चर्चा के लिए 11 घंटे का समय दिया गया था. अब तक इसपर 13 घंटे 50 मिनट की चर्चा की जा चुकी है. 43 सदस्य इसमें हिस्सा ले चुके हैं, 4 सदस्य आज अपने विचार रख रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement