scorecardresearch
 

Parliament Session: संसद में भाजपा सांसदों का जोश हाई, मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा सदन

Parliament Session: संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हुआ. इस दौरान भाजपा और गठबंधन के सांसदों का जोश हाई था. कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सदन में मोदी-मोदी का नारा गूंज उठा.

Advertisement
X
लोकसभा में मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए सांसद (फोटो क्रेडिटः संसद टीवी)
लोकसभा में मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए सांसद (फोटो क्रेडिटः संसद टीवी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुबह 11 बजे शुरू हुई सदन की कार्यवाही
  • मेज थपथपाते हुए सांसदों ने लगाए नारे

Parliament Session: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई. लेकिन जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही भारतीय जनता पार्टी के सांसद मेजें थपथपाने लगे.

Advertisement

सभी एक स्वर में अपने नेता का अभिवादन कर रहे थे. सदन में एक ही शब्द सुनाई दे रहा था मोदी-मोदी. पीएम मोदी के नारों से सदन का हॉल गूंज उठा. बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद आज सदन की कार्यवाही शुरू हुई है. भाजपा ने यूपी समेत चार राज्यों में बड़ी जीत हासिल की है. 

सदन में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कितना भी मंथन करे, वह परिवारवाद से बाहर नहीं निकल सकती. कांग्रेस राजा-महाराजाओं का रजवाड़ा है और कांग्रेस को इससे बाहर नहीं निकलना है. संसद में उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को बाहर करने का मन बना लिया है. 

वहीं पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमारे पास यूएसए, कनाडा, जर्मनी, यूके, फ्रांस, स्पेन, श्रीलंका और भारत का डाटा हैं. इन सभी देशों में पेट्रोल की कीमतों में 50 से लेकर 58 फीसदी तक की बढ़ोतरी है. जबिक भारत में तेल के दाम सिर्फ 5 फीसदी ही बढ़े हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement