scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Budget Session: अनुदान मांगों पर कल से शुरू होगी चर्चा, होली के बाद आएगा वक्फ संशोधन बिल

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 मार्च 2025, 6:35 PM IST

बजट सत्र के दूसरे चरण का पहला दिन हंगामेदार रहा और दोनों सदनों में तीन भाषा नीति, वोटर लिस्ट, परिसीमन जैसे मुद्दों पर हंगामा देखने को मिला. इस बीच सरकार लोकसभा से लैडिंग बिल पारित कराने में सफल रही. वहीं राज्यसभा में रेलवे संशोधन बिल पर मुहर लगाई गई. दोनों सदनों की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

 Parliament Budget Session Parliament Budget Session

संसद के दोनों सदनों में मंगलवार से विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू होगी. इसके बाद 24 मार्च से शुरू हो रहे सप्ताह में वक्फ संशोधन बिल सदन में पेश किया जा सकता है. 13 और 14 मार्च को होली की वजह से संसद का अवकाश रहेगा.

6:35 PM (एक घंटा पहले)

राज्यसभा से रेलवे संशोधन बिल पास

Posted by :- anugrah mishra

राज्यसभा में रेलवे संशोधन बिल पर कई सांसदों ने आपत्ति जताते हुए संशोधन की मांग रखी थी. लेकिन सदन में किसी भी विपक्षी सांसद का संशोधन पारित नहीं हो सका. आखिर में रेलमंत्री की ओर से ही पेश किए संशोधन के साथ रेलवे विधेयक को सदन से पारित किया गया. इसके बाद उपसभापति ने सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

6:23 PM (एक घंटा पहले)

'नौकरशाह हूं लेकिन प्रतिबद्धता नेता से कम नहीं'

Posted by :- anugrah mishra

कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा के बयान पर रेल मंत्री ने कहा कि हां, मैं मानता हूं कि मैं नौकरशाह हूं लेकिन मेरी प्रतिबद्धता किसी भी राजनेता से कम नहीं है, अगर मेरी प्रतिबद्धता कम हो तो आप सवाल उठा सकते हैं, वरना आपको कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि यूपीए के शासन में लगाए गए एंटी कोलिजन डिवाइस को उन्हीं के शासन काल में फेल करार दिया गया और हटाया गया. इसके बाद 2016 में मोदी सरकार 'कवच' लेकर आई, फिर 2019 में इसे सर्टिफिकेट मिला और आखिर में 2021-2024 तक इसके अप्रूव करने के बाद कवच को लगाने का काम चल रहा है.

6:10 PM (एक घंटा पहले)

सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता: रेल मंत्री

Posted by :- anugrah mishra

रेल मंत्री ने कहा कि केरल के लिए तीन हजार करोड़, तमिलनाडु के लिए 6 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट आवंटित किया है, इन दोनों ही राज्यों में हमारी सरकारें नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में आज 13 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट दिया है, जबकि यूपीए में इससे काफी कम पैसा आवंटित होता था. रेलवे में तकनीकी की ज्यादा से ज्यादा मदद लेने के लिए एक केंद्रीय यूनिवर्सिटी भी बनाई गई है. रेल मंत्री ने कहा कि सुरक्षा रेलवे की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसके लिए काफी तकनीकी बदलाव भी किए गए हैं, जिनमें अच्छी गुणवत्ता के ट्रैक शामिल हैं. रेलवे में आज 90 हजार से ज्यादा फॉग सेफ्टी डिवाइस हैं और इसके अलावा थिक वेब स्विच जो कि पहले जीरो थे, अब उन्हें 27 हजार तक किया गया है. पुरानी पटरियों को हटाकर 50 हजार किमी में नई पटरी बिछाईं गई हैं.

6:02 PM (एक घंटा पहले)

राज्यसभा में रेलवे बिल पर मंत्री दे रहे जवाब

Posted by :- anugrah mishra

राज्यसभा में रेलवे संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 25 सांसदों ने चर्चा में हिस्सा लिया, जिनमें कई अच्छे सुझाव आए तो कुछ बातें तथ्यों से दूर भी थीं. उन्होंने कहा कि यह बिल सिर्फ सरलीकरण के लिए है, जिसके जरिए दो की बजाय एक कानून बनाना मकसद है. उन्होंने कहा कि इस केंद्रीकरण के बढ़ावा देने की कोई मंशा नहीं है. रेल मंत्री ने कहा कि आज जनरल मैनेजर स्तर के अधिकारी के पास भी करोड़ों के प्रोजेक्ट स्वीकारने और नकारने का अधिकार है, हमने उन्हें सशक्त बनाने का काम किया है.

Advertisement
6:01 PM (एक घंटा पहले)

लोकसभा से लैडिंग विधेयक पास

Posted by :- anugrah mishra

लोकसभा में लैडिंग बिल पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए बंदरगाह और जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनेवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी से पहले के पुराने हो चुके कानूनों को खत्म या अपडेट किया जा रहा है, उस कड़ी में यह बिल लाया गया है. उन्होंने कहा कि इस बिल में सभी स्टेकहोल्डर्स के हितों का ध्यान रखा गया है और सबकी राय ली गई है. इस बिल के जरिए हम आधुनिकता के साथ जुड़ जाएंगे. मंत्री के जवाब के बाद लैडिंग बिल को लोकसभा में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

5:11 PM (2 घंटे पहले)

रेलवे की कमाई बढ़ाना जरूरी: संदीप पाठक

Posted by :- anugrah mishra

राज्यसभा में रेलवे बिल पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप कुमार पाठक ने कहा कि पहले रेलवे के लिए अलग से बजट सेशन होता था लेकिन अब सरकार ने उसे समेट दिया है. यहां तक कि वित्त मंत्री ने अपने आम बजट भाषण में सिर्फ तीन बार रेलवे का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि रेलवे की ऑपरेटिंग कॉस्ट काफी ज्यादा आती है और इसके लिए हमें टेक्नोलॉजी की मदद लेनी पड़ेगी. पाठक ने कहा कि रेलवे में कैपेसिटी बिल्डिंग के लिए निवेश की बहुत जरूरत है. उन्होंने कहा कि दशकों से रेलवे खुद कमाई नहीं कर पा रही है और कमाई बढ़ाने के विकल्प खोजने की जरूरत है.

4:47 PM (2 घंटे पहले)

ड्रग्स के कारोबार को रोकना जरूरी: सुप्रिया सुले

Posted by :- anugrah mishra

लैडिंग बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि कई सारी नशीली दवाएं इंपोर्ट के जरिए भारत आ रही हैं, मंत्री बताएं कि इस बिल में ऐसे ड्रग्स को रोकने के लिए क्या प्रावधान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस बिल के जरिए भारतीय कारोबारियों को आप किस तरह सुरक्षा मुहैया कराने जा रहे हैं. सुले ने कहा कि समंदर के रास्ते होने वाले व्यापार में तटीय राज्यों को काफी महत्व है और ऐसे में उम्मीद है कि वहां के निवासियों के लिए रोजगार के नए मौके पैदा होंगे. 
 

2:32 PM (5 घंटे पहले)

ओम बिड़ला से मिले राहुल गांधी

Posted by :- anugrah mishra

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने चैंबर में स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की है. 

2:30 PM (5 घंटे पहले)

अनुदान मांगों पर कल से शुरू होगी चर्चा

Posted by :- anugrah mishra

लोकसभा और राज्यसभा में कल से मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू होगी और उनको पारित कराया जाएगा. राज्यसभा में गृह मंत्रालय, शिक्षा, स्वास्थ्य और रेलवे मंत्रालय से संबंधित अनुदान मांगो पर चर्चा होगी. लोकसभा में कृषि मंत्रालय, रेलवे, जलशक्ति मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय की अनुदान मांगो पर चर्चा होगी. इसके पूरा होने के बाद सरकार 20 या 21 मार्च को गिलोटीन लाएगी. गिलोटिन का मकसद बिना चर्चा के बचे हुए मंत्रालयों की अनुदान मांगों को पारित कराना होता है. इसके बाद सरकार वक्फ संशोधन विधेयक लेकर आएगी. 24 मार्च से शुरू हो रहे हफ्ते में वक्फ विधेयक पेश किया जा सकता है. होली के चलते गुरुवार और शुक्रवार (13 एवं 14 मार्च) को संसद में छुट्टी रहेगी.

Advertisement
2:11 PM (5 घंटे पहले)

राज्यसभा में रेलवे बिल पर चर्चा

Posted by :- anugrah mishra

राज्यसभा में रेलवे मंत्री रेलवे संशोधन बिल को राज्यसभा में पेश किया. उन्होंने कहा कि 1905 के रेलवे बोर्ड एक्ट के सभी प्रावधानों को इस बिल में सम्मिलित किया गया है. उधर, लोकसभा में बंदरगाह और जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लैडिंग बिल को पेश किया और बताया कि शिपिंग सेक्टर में कारोबार को बढ़ाने के लिए यह बिल काफी अहम है.दोनों सदनों में अलग-अलग विधेयकों पर चर्चा जारी है.

1:07 PM (6 घंटे पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- anugrah mishra

राज्यसभा में प्रश्न काल पूरा हो चुका है और सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. उधर लोकसभा की कार्यवाही भी दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

12:22 PM (7 घंटे पहले)

राहुल गांधी ने उठाया वोटर लिस्ट का मुद्दा

Posted by :- anugrah mishra

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पूरा विपक्ष मिलकर यह कह रहा है कि इस पर यहां चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट सरकार नहीं बनाती है यह बात हम मानते हैं, लेकिन इस पर चर्चा होनी चाहिए. सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि अंधेर हो गया है. 

12:13 PM (7 घंटे पहले)

धर्मेंद्र प्रधान का बयान रिकॉर्ड से हटा

Posted by :- anugrah mishra

लोकसभा स्पीकर ने बताया कि मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के शब्द को रिकॉर्ड से हटा दिया है. इसके बाद भी विपक्षी सांसदों ने सदन में हंगामा जारी रखा. अर्जुनराम मेघवाल ने विपक्षी सांसदों की आलोचना करते हुए कहा कि ये लोग चेयर को धमका रहे हैं. इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि स्पीकर ने सभी को बराबर समय दिया है कभी भी पक्षपात नहीं किया है. स्पीकर ने दो टूक कहा कि जो भी सदस्य सदन की मर्यादा को तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.  

12:07 PM (7 घंटे पहले)

लोकसभा में कनिमोझी Vs धर्मेंद्र प्रधान

Posted by :- anugrah mishra

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ने कहा कि मुझे स्थगन प्रस्ताव के कई नोटिस मिले हैं लेकिन किसी भी नोटिस को स्वीकार नहीं किया गया है. स्पीकर ने चैंपियंस ट्र्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी. इसके बाद डीएमके सांसद कनिमोझी ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने तमिलनाडु के नेताओं को असभ्य बताया गया था. इस मुद्दे पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अगर मैंने ऐसा कहा तो अपने शब्द वापस लेता हूं. 

Advertisement
11:32 AM (8 घंटे पहले)

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- anugrah mishra

लोकसभा में विपक्षी दलों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. विपक्षी दल विभिन्न मुद्दों को उठाने की मांग कर रहे थे लेकिन स्पीकर ने कहा कि आप प्रश्न काल चलने दें. लेकिन बावजूद इसके लगातार नारेबाजी होती रही. 

11:24 AM (8 घंटे पहले)

राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट

Posted by :- anugrah mishra

राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि 267 के तहत दिए जाने वाले स्थगन के नोटिस को पहले ही रूलिंग के तहत खारिज किया जाता रहा है. लेकिन विपक्षी दल फिर भी लगातार ऐसे नोटिस देते रहते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष गैर जिम्मेदारी से काम कर रहा है और इन लोगों को नियम समझाने के लिए कोर्स कराने की जरूरत है. नड्डा ने विपक्ष की ओर से किए गए वॉकआउट की निंदा की और कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. 

11:17 AM (8 घंटे पहले)

राज्यसभा में सभी 12 नोटिस अस्वीकार

Posted by :- anugrah mishra

राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश ने बताया कि परिसीमन, वोटिर लिस्ट में खामियां और वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए अमेरिकन फंडिंग जैसे मुद्दों पर 12 नोटिस प्राप्त हुए हैं. लेकिन आसन की ओर से किसी भी नोटिस को स्वीकार नहीं किया गया और सदन में अब आसन की अनुमति से सदस्य अपने मुद्दे उठा रहे हैं. हालांकि विपक्षी दल लगातार नारेबाजी कर रहे हैं और नोटिस में दिए गए मुद्दों को उठाने की मांग कर रहे हैं. राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वोटर लिस्ट में खामियों का मुद्दा उठाने की कोशिश की लेकिन चेयर की ओर से कहा गया कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और उसके बारे में हम यहां को बयानबाजी नहीं कर सकते. 

11:03 AM (8 घंटे पहले)

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- anugrah mishra

लोकसभा में स्पीकर ओम बिड़ला के निर्देश पर प्रश्न काल शुरू हो चुका है. वहीं राज्यसभा में दिवंगतों की श्रद्धांजलि दी गई और सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा. इसके अलावा उच्च सदन में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी गई. 

10:59 AM (8 घंटे पहले)

वक्फ संशोधन बिल पर फोकस

Posted by :- anugrah mishra

सत्र के दौरान सरकार वक्फ संशोधन विधेयक पारित कराने पर जोर देगी. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि सरकार वक्फ संशोधन विधेयक को जल्दी पारित कराना चाहती है, क्योंकि इससे मुस्लिम समुदाय के कई मुद्दों का हल होगा. संसद की संयुक्त समिति ने विपक्ष के जोरदार विरोध के बीच विधेयक पर अपनी रिपोर्ट लोकसभा में पेश कर दी है.

Advertisement
Advertisement