scorecardresearch
 
Advertisement

प्रधानमंत्री राज्यसभा में 8 को बोल सकते हैं धन्यवाद प्रस्ताव पर, भाजपा का व्हिप जारी

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 फरवरी 2021, 8:16 PM IST

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा समाप्त हो गई. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सदन में चर्चा का जवाब दे सकते हैं. जबकि लोकसभा में आज भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा नहीं चल सकी. प्रश्नकाल के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़े सवालों पर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने जवाब दिया. सदन की कार्यवाही 4 बजे के बाद 6 बजे दोबारा शुरू हुई. लेकिन किसान आंदोलन पर विपक्ष के प्रदर्शन के चलते कार्यवाही सुचारू नहीं चल सकी. लोकसभा की कार्यवाही सोमवार शाम चार बजे तक स्थगित की गई.

संसद से लाइव (Photo:File) संसद से लाइव (Photo:File)

हाइलाइट्स

  • राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा समाप्त
  • लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
  • राज्यसभा में कृषि मंत्री और दीपेेंद्र हुड्डा की तीखी बहस
  • प्रधानमंत्री का राज्यसभा में सोमवार को चर्चा का जवाब संभव
6:06 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में आज भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा नहीं चल सकी. प्रश्नकाल के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़े सवालों पर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने जवाब दिया. सदन की कार्यवाही 4 बजे के बाद 6 बजे दोबारा शुरू हुई. लेकिन किसान आंदोलन पर विपक्ष के प्रदर्शन के चलते कार्यवाही सुचारू नहीं चल सकी. लोकसभा की कार्यवाही सोमवार शाम चार बजे तक स्थगित की गई.

6:01 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा 6 बजे एक बार फिर बैठी

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा की कार्यवाही 6 बजे एक बार फिर शुरू हुई. विपक्ष की नारेबाजी लगातार जारी है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन को स्थगन प्रस्ताव प्राप्त होने की जानकारी दी, लेकिन किसी भी प्रस्ताव को स्वीकर नहीं किया गया.

4:41 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में गतिरोध पर पीएम मोदी की संसद में बैठक

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में गतिरोध को लेकर संसद भवन में अपनी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं. शाह के अलावा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी भी बैठक में मौजूद हैं.

4:15 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही छह बजे तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

कृषि कानूनों के विरोध में विपक्ष की नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही छह बजे तक के लिए स्थगित.

Advertisement
4:13 PM (4 वर्ष पहले)

सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने दिखाया ‘किसानों की जान बचाओ’ लिखा पोस्टर

Posted by :- Sharad Agarwal

सहारनपुर से सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने संसद में कृषि कानूनों का विरोध किया. उन्होंने सदन में एक पोस्टर भी दिखाया जिस पर लिखा है, ‘तीनों कृषि क़ानून वापस लो, किसानों की जान बचाओ’.

4:07 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना वैक्सीनेशन के सवालों पर जवाब दे रहे हैं स्वास्थ्य मंत्री

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रश्नकाल के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़े सवालों पर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन जवाब दे रहे हैं.

4:02 PM (4 वर्ष पहले)

विपक्ष की नारेबाजी के साथ लोकसभा में प्रश्नकाल

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में आज भी विपक्ष का हंगामा जारी है. कृषि कानून के विरोध में उनकी नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई है.

2:30 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा समाप्त, सोमवार तक कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा आज समाप्त हुई. इस पर जवाब सोमवार को होगा. इसी के साथ राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार 8 फरवरी 2021 सुबह 9 बजे तक स्थगित कर दी गई.

2:16 PM (4 वर्ष पहले)

‘जानें क्या तूने कही, जानें क्या मैंने सुनी’

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में नामित सदस्य मशहूर नृत्यांगना सोनल मानसिंह ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर कहा ‘जाने क्या तूने कही, जानें क्या मैंने सुनी, बात कुछ ऐसी बनी’.
उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि किसानों के संदर्भ में जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातें हं उन्हें सही तरीके से सुना जाता.

Advertisement
2:09 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही का समय 2.30 तक बढ़ाया

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में सभी दलों को मौका मिल सके, इसलिए राज्यसभा की कार्यवाही का समय 2.30 तक बढ़ाया गया.

2:03 PM (4 वर्ष पहले)

‘ बोल रहे हैं बिल है काला, क्या उनके मुंह को लगाना है ताला’

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने किसान आंदोलन पर भी अपनी बात रखी. कृषि कानूनों को काला कानून बताने वालों के लिए अठावले ने सदन में अपने चिर परिचित अंदाज में कहा, ‘जो बोल रहे हैं बिल है काला, क्या उनके मुंह को लगाना है ताला’.

1:45 PM (4 वर्ष पहले)

इंदु बाला गोस्वामी का राज्यसभा में पहला भाषण

Posted by :- Sharad Agarwal

हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसद इंदु बाला गोस्वामी ने राज्यसभा में अपना पहला भाषण शुरू किया. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को याद करते हुए अपनी बात रख रही हैं.

1:39 PM (4 वर्ष पहले)

‘जो अभिभाषण सुनने नहीं आए अब भाषण देने के लिए दे रहे जोर’

Posted by :- Sharad Agarwal

भाजपा सांसद नीरज शेखर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए राज्यसभा में कहा कि दिलचस्प बात यह है कि जो लोग राष्ट्रपति का अभिभाषण सुनने नहीं आए, अभिभाषण का बहिष्कार किया, अब भाषण देने के लिए जोर-जोर से यहां बोल रहे हैं. मैं यही बात दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों को कहना चाहता हूं, कि वे लोग इन चेहरों को पहचाने और समझे कि कौन उनका कितना हितैषी है.

1:03 PM (4 वर्ष पहले)

शिरोमणि अकाली दल ने बताया कृषि कानून में ‘काला’ क्या

Posted by :- Sharad Agarwal

शिराेमणि अकाली दल के सांसद सरदार बलविंदर सिंह भुंदर ने कृषि कानूनों में ‘काला क्या’ का सदन में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि आत्मनिर्भर भारत बनाएंगे, किसानों की आय दोगुनी करेंगे, यह कैसे करेंगे इसके लिए कृषि प्रणाली का आधुनिकीकरण करने की बात कही गई है. देश में 1 एकड़ से 5 एकड़ का किसान 80% है जब इसे 7 एकड़ तक ले जाओ तो यह 90% हो जाता है. आपने मंडियों के साथ ओपन मार्केट दे दिया, कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग दे दी. जब कृषि क्षेत्र में बड़ी कंपनियां आ जाएंगी तो क्या दो एकड़ की जमीन वाला किसान उनसे मुकाबला कर पाएगा. कुछ साल बाद बाजार में जब इनकी मोनोपॉली हो जाएगी, बीज उनका होगा, खाद उनकी होगी तो कीमत पर नियंत्रण भी उनका होगा, कुछ साल बाद किसान कर्जाई हो जाएगा और फिर कंपनियां उसकी जमीन ले लेगी.

Advertisement
12:41 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री ने दीपेंद्र हुड्डा से कहा, ‘ अगली बार पढ़कर आना’

Posted by :- Sharad Agarwal

कृषि मंत्री के पंजाब और हरियाणा के कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग का उदाहरण देने को लेकर दीपेंद्र हुड्डा से तीखी बहस हुई. बाद में कृषि मंत्री ने हुडा से कहा ‘कृषि कानून के बारे में अगली बार पढ़कर आना.’

12:34 PM (4 वर्ष पहले)

‘किसानों को बरगलाया गया कि उनकी जमीन चली जाएगी’

Posted by :- Sharad Agarwal

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को भड़काया जा रहा है कि उनकी जमीन चली जाएगी. विपक्ष बताए कि कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग के किस प्रावधान में ऐसा लिखा है. उनके इस कथन पर विपक्ष ने आपत्ति जतायी.

12:31 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि कानून में ‘काला’ क्या-कृषि मंत्री का विपक्ष से सवाल

Posted by :- Sharad Agarwal

कृषि कानून पर अपनी बात रखते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्ष से सवाल किया कि कृषि कानूनों में  ‘काला’ क्या है, वह बताए.
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर सरकार को जितना कोसा जाना था, कोसा गया. कृषि कानूनों को ‘काला कानून’ भी कहा गया.

12:23 PM (4 वर्ष पहले)

आनंद शर्मा ने किसान सम्मान निधि पर टोका

Posted by :- Sharad Agarwal

कृषि मंत्री जब सदन में किसान सम्मान निधि का जिक्र कर रहे थे तब कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने योजना के बजट में 10,000 करोड़ रुपये की राशि कम करने के लिए उन्हें टोका. इस पर मंत्री ने कहा कि जब योजना लाई गई थी तो 14.5 करोड़ किसानों को ये लाभ देने का अनुमान था लेकिन अभी तक 10.75 करोड़ किसान ही इसमें पंजीकृत हो पाए हैं. ऐसे में हमारा काम 65,000 करोड़ रुपये में ही चल रहा है.

12:21 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों के लिए आय केंद्रित विचार की जरूरत : कृषि मंत्री

Posted by :- Sharad Agarwal

कृषि मंत्री ने कहा कि अब उत्पादन अधिक है इसलिए किसानों के बारे आय केंद्रित विचार अपनाने की जरूरत.

Advertisement
12:18 PM (4 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसा बढ़ाया

Posted by :- Sharad Agarwal

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिश ग्रामीण लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने की रही है. इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना को नया स्वरूप दिया, उज्ज्वला योजना से सबको रसोई गैस उपलब्ध कराई. सौभाग्य योजना से बिजली उपलब्ध कराई. सबको शौचालय दिया.

12:13 PM (4 वर्ष पहले)

मनरेगा को परिमार्जित करने का काम किया : तोमर

Posted by :- Sharad Agarwal

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि माना कि आपने मनरेगा शुरू की, लेकिन आपके समय में इसमें गड्ढे ही खोदे जाते थे. हमने इसे परिमार्जित करने का काम किया.

11:58 AM (4 वर्ष पहले)

किसान देश की सबसे बड़ी ताकत : कृषि मंत्री

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिह तोमर बोल रहे हैं. उन्होंने किसानों को ‘हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत’ बताया.

11:56 AM (4 वर्ष पहले)

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पढ़ी अटल बिहारी की कविता

Posted by :- Sharad Agarwal

किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में बोलते हुए कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने अटल बिहारी वाजपेई की कविता पढ़ी.

11:45 AM (4 वर्ष पहले)

‘जो कानून तुम्हारे अधिकारों की रक्षा ना करें, उसकी अवहेलना करना तुम्हारा कर्तव्य’

Posted by :- Sharad Agarwal

किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में बोलते हुए कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने महात्मा गांधी को Quote किया, ‘जो कानून तुम्हारे अधिकारों की रक्षा ना कर सके, उसकी अवहेलना करना तुम्हारा परम कर्तव्य होता है.’

Advertisement
11:31 AM (4 वर्ष पहले)

अधीर रंजन का भाजपा पर हमला

Posted by :- Sharad Agarwal

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले लोगों पर भाजपा के हमले को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, ‘हमारे कुछ राष्ट्रवादियों ने अमेरिका में ‘अबकी बार, ट्रंप की सरकार’ की वकालत की. इसका क्या मतलब है? जब हमने जॉर्ज फ्लॉयड के साथ हुई बदसलूकी का विरोध किया जो किसी ने सवाल नहीं किया. लेकिन जब रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग ने हमारे देश के किसानों साथ सद्भावना जतायी है तो हम इतना परेशान क्यों हो रहे हैं?’

11:03 AM (4 वर्ष पहले)

‘सरकार के हर निर्णय को स्वीकार करना अनिवार्य नहीं’

Posted by :- Sharad Agarwal

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने किसानो के आंदोलन के बारे में बोलते हुए कहा कि प्रजातंत्र में एक मत हो, एक विचार हो ये ना संभव है ना स्वीकार्य है. भारत की परंपरा चर्चा और चिंतन की रही है, वाद-विवाद की संवाद की रही है. सरकार के हर निर्णय और नीति को जनता स्वीकार करे और विपक्ष अनुमोदन करे ये ना तो अनिवार्य है और ना ही स्वीकार्य है और यदि ऐसा हो तो हम जनतंत्र नहीं रहे.

10:53 AM (4 वर्ष पहले)

आनंद शर्मा की 194 मृत किसानों को श्रद्धांजलि

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा पर कांग्रेस के सांसद आनंद शर्मा राज्यसभा में बोल रहे हैं. उन्होंने कोविड काल में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कोरोना काल में जान गंवाने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों और किसान आंदोलन के दौरान मारे गए 194 किसानों को श्रद्धाजंलि दी. उन्होंने 26 जनवरी पर लाल किले की हिंसा की भर्त्सना की. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली पुलिस के जवानों पर हुए हमले की निंदा करते हैं, क्योंकि उस समय वे लोग अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे.
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राष्ट्रपति जी के अभिभाषण में तीन कृषि कानूनों की तारीफ की गई है, जबकि देशभर में इसे लेकर प्रदर्शन चल रहा है.

10:50 AM (4 वर्ष पहले)

‘मैं टूटा तो सब टूटेगा’

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने AAP सांसद के लिए कविता पढ़ी. 26 जनवरी की घटना पर संजय सिंह के कल के भाषण का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘ मैं टूटा, तो सब टूटेगा, जो कुछ भी है वह भी छूटेगा, मैं हूं जो आज़ाद वतन है, मैं भारत का संविधान हूं, लाल किला से बोल रहा हूं.’

10:29 AM (4 वर्ष पहले)

हमें Nationalism ना सिखाए : बाजवा

Posted by :- Sharad Agarwal

कांग्रेस सांसद ने प्रताव सिंह बाजवा ने किसानों को खालिस्तानी कहे जाने के मुद्दे पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि आप हमें Nationalism ना सिखाएं. हमारे पंजाब में हर महीने एक बच्चा तिरंगा में लिपटकर गांव पहुंचता है. 

Advertisement
10:19 AM (4 वर्ष पहले)

प्रताप सिंह बाजवा का पंजाबी में भाषण

Posted by :- Sharad Agarwal

पंजाब से कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा किसान आंदोलन को लेकर पंजाबी में अपना भाषण दे रहे हैं. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि कोरोना काल में चोर दरवाजे से कृषि कानूनों को अध्यादेश के तौर पर लाने की क्या जरूरत थी. जब इतने साल इंतजार किया तो छह महीने और इंतजार क्यों नहीं किया गया.

10:10 AM (4 वर्ष पहले)

भाजपा का राज्यसभा सदस्यों को व्हिप जारी

Posted by :- Sharad Agarwal

भाजपा ने राज्यसभा सदस्यों को 8 से 12 फरवरी के बीच सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. इसका मकसद सदन में सरकार के पक्ष को मजबूती से रखना है.

10:06 AM (4 वर्ष पहले)

‘मोदी मैजिक नहीं, मोदी मेहनत है’

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान महाराष्ट्र से BJP सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने सरकार के विभिन्न कामों का बखान किया. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि ये मोदी मैजिक है, मैं कहता हूं कि ये मोदी मैजिक नही बल्कि मोदी मेहनत है.

9:42 AM (4 वर्ष पहले)

BSP की कृषि कानून वापस लेने की मांग

Posted by :- Sharad Agarwal

BSP के सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने पार्टी की ओर से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि सरकार ठेकेदारी के नाम पर जमींदारी वापस लाना चाहती है.

9:36 AM (4 वर्ष पहले)

‘जब तक किसान आंदोलन जिंदा, तब तक देश जिंदा’

Posted by :- Sharad Agarwal

संजय राउत बोले कि सरकार किसान आंदोलन की एकजुटता तोड़ने में क्यों लगी है. जब किसान मुगलों से लड़ा, अंग्रेजों से लड़ा और कोरोना काल में लंगर में बांट रहा था तो देशप्रेमी था. अब जब अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है तो खालिस्तानी हो गया.
किसानों का ये आंदोलन जब तक जिंदा है, तब तक ये देश जिंदा है. सारा देश उनके साथ है.

Advertisement
9:28 AM (4 वर्ष पहले)

संजय राउत देशद्रोह मामले पर बोल रहे

Posted by :- Sharad Agarwal

शिवसेना सांसद संजय राउत ने संजय सिंह, शशि थरूर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि हम छः साल से सच सुन रहे है और झूठ को भी सच मान रहे है.आज जो सच बोलता है सच लिखता है उसे देशद्रोही कहा ज़ाता है.जो सरकार से सवाल पूछे उसे देशद्रोह का मुक़दमा ठोका जाता है. संजय सिंह, शशि थरूर और कुछ पत्रकारों को देशद्रोह का मुक़दमा लगा दिया गया. ऐसा लगता है क़ानून की किताब धारा को ख़त्म करके देशद्रोह का मुक़दमा बना दिया है. PM मोदी हमारे लिए आदरणीय है और हम उनका सम्मान करते है.

9:18 AM (4 वर्ष पहले)

प्रफुल्ल पटेल कोरोना के मुद्दे पर बोल रहे

Posted by :- Sharad Agarwal

महाराष्ट्र से NCP के सांसद प्रफुल्ल पटेल राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रह हैं. उन्होंने कोरोना काल में काम करने वाले डॉक्टरों, सफाई कर्मियों को धन्यवाद दिया. अभी किसानों के मुद्दे पर बात कर रहे हैं.

9:12 AM (4 वर्ष पहले)

विनय विश्वम के भाषण के साथ चर्चा शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

केरल से सीपीआई के सांसद विनय विश्वम के भाषण के साथ राज्यसभा में  राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा शुरू हो गई है.

9:03 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही 9 बजे शुरू हो गई. संसदीय समितियों के प्रतिवेदन रखे जा रहे हैं. 

8:58 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही अब से कुछ देर में

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही अब से कुछ देर में शुरू होगी. सदन में  राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा चल रही है.

Advertisement
Advertisement