संसद के मॉनसून सत्र का आज चौथा दिन था. लोकसभा में भारतीय अंटार्कटिक विधेयक 2022 पर चर्चा की जानी थी, लेकिन विपक्ष न के बराबर था. विपक्ष की गैर-मौजूदगी की वजह से इस अहम बिल पर चर्चा नहीं की गई. वहीं, राज्यसभा में सामूहिक विनाश के हथियार और उनके डिलिवरी सिस्टम, गैरकानूनी गतिविधियों पर प्रतिबंध संशोधन बिल 2022 पर करीब एक घंटे की चर्चा की गई. संसद के लाइव अपडेट्स पाने के लिए ब्लॉग को रीफ्रेश करते रहें.
राज्यसभा में सामूहिक विनाश के हथियार और उनके डिलिवरी सिस्टम, गैरकानूनी गतिविधियों पर प्रतिबंध संशोधन बिल 2022 पर करीब एक घंटे की चर्चा के बाद, राज्यसभा की कार्यवाही 22 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने कहा, 'आज हम संसद में ED के दुरुपयोग का मुद्दा उठाना चाहते थे. लेकिन हमें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी गई. इसलिए हमने एक दिन के लिए सदन का बहिष्कार कर रहे हैं और सोनिया गांधी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए AICC मुख्यालय तक मार्च कर रहे हैं.
Today, we wanted to raise the issue of the misuse of the ED, in Parliament. However, we were not allowed to do so. Hence, we are boycotting the House for a day; and are marching over to the AICC headquarters to express solidarity with Sonia Gandhi: Congress leader Manickam Tagore pic.twitter.com/B8kgAdp8a2
— ANI (@ANI) July 21, 2022
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया जाता है, आईटी एक्ट 2000 के सेक्शन 69 A के अनुसार, भारत की अखंडता और प्रभुता को ध्यान में रखते हुए और सुरक्षा को देखते हुए, समय-समय पर निर्णय लिए जाते हैं. 2021-22 में सूचना प्रसारण मंत्रालय ने बिना संकोच किए ऐसे YouTube चैनल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए करीब 94 यूट्यूब चैनल और 19 सोशल मीडिया एकाउंट्स को बंद किया गया. 747 URLs भी बंद किए गए.
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश विरोधी ताकतें जो भारत के खिलाफ एजेंडा चलाती हैं, उनके खिलाफ ये लोग (विपक्ष) आवाज नहीं करेंगे, जो यहां सदन में करते हैं. हमने देश के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का काम किया है.
"2021-22 में लगभग 94 YT channels, 19 SM एकाउंट्स , 747 URL को बंद करने का काम @MIB_India ने किया हैै। देश विरोधी ताकते जो भारत के खिलाफ propaganda खड़ा करते है उनके खिलाफ मोदी सरकार ने कड़ी कार्यवाही की है"
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) July 21, 2022
- श्री @ianuragthakur राज्य सभा में प्रश्न काल के दौरान @sansad_tv pic.twitter.com/IqoaOwZBXI
प्रश्नकाल के दौरान RJD सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में सवाल किया कि नफरत और घृणा के बयान देने वालों पर या तो कार्रवाई नहीं होती या सांकेतिक होती है, लेकिन फैक्ट चेकर्स पर कार्रवाई होती है, जो हाल ही के दिनों में हमने देखा है. इसपर सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया है उसके लिए केबल टेलविजन नेटवर्क के नियम का पालन करना होता है. फैक्टचैकिंग के पीछे रहकर कोई समाज में तनाव खड़ा करने का काम न करे, यह भी बहुत आवश्यक है. उनके खिलाफ अगर कोई शिकायत करता है, तो कानून अपना काम करता है. हमारा मंत्रालय सीधी कोई कार्रवाई नहीं करता. अलग-अलग राज्यों में कानून व्यवस्था को देखने के लिए वहां का कानून काम करता है.
#MonsoonSession2022:
— SansadTV (@sansad_tv) July 21, 2022
Watch: Minister Anurag Thakur's reply to RJD MP Prof. Manoj Kumar Jha's question during #QuestionHour in #RajyaSabha regarding review of content regulation process.@ianuragthakur @manojkjhadu @MIB_India pic.twitter.com/bzAZBHJf2X
लोकसभा की कार्यवाही 2.15 पर एक बार फिर शुरू हुई थी. भारतीय अंटार्कटिक विधेयक 2022 पर चर्चा होनी थी. इसपर केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा कि ये बिल बहुत अहम है, लेकिन सभा में काफी लोग अनुपस्थित हैं, विपक्ष लगभग न के बराबर है. इसलिए उन्होंने इस बिल पर चर्चा बाद में किए जाने की सलाह दी. सभा से सहमति ली गई. बीजेपी सांसद पीपी चौधरी ने कहा ये हमरा पहला कर्तव्य है कि हम सदन में रहकर बिल पर चर्चा करें. लेकिन ये दुख की बात है कि वे यहां नहीं हैं, नहीं तो इसपर चर्चा हो जाती. सासंद निशिकांत दुबे ने कहा कि यह सदन बहस के लिए है. अगर विपक्ष के बिन इस तरह का बिल पास होगा, तो यह सही नहीं होगा. इसलिए इसपर अगले दिन चर्चा होनी चाहिए.
सबकी सहमति से, बिल पर चर्चा नहीं हुई और लोकसभा की कार्यवाही 22 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
राज्यसभा में सामूहिक विनाश के हथियार और उनके डिलिवरी सिस्टम, गैरकानूनी गतिविधियों पर प्रतिबंध संशोधन बिल 2022 पर चर्चा की जा रही है.
लोकसभा दोपहर 2.15 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित.
राज्यसभा में प्रश्नकाल समाप्त हुआ. सदन में संसदीय समितियों के प्रतिवेदन पेश किए जा रहे हैं.
प्लास्टिक पर लगाए गए बैन पर भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि प्लास्टिक बैन को लेकर दुनिया के सभी देशों से कमिटमेंट किया गया था. सरकार ने अगस्त 2021 में सिंगल यूज़ प्ला्टिक बैन का नोटिफिकेशन निकाला था. इसके बाद एमएसएमई से चर्चा करके इसके विकल्प भी दिए गए थे. सारे विकल्प देने के बाद, मिनिस्ट्री ऑफ MSME द्वारा प्लास्टिक उत्पादकों को दूसरे विकल्पों पर जाने के लिए अनेकों तरह की योजनाएं दी गई हैं. मिनिस्ट्री प्रतिबद्ध है कि MSME के साथ मिलकार बायोडिग्रेडेबल विकल्पों पर जाया जाए.
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि भारत ने फॉरेस्ट एरिया को 33 प्रतिशत बढ़ाने की बात कही है. इसके लिए फॉरेस्ट सर्वे और इंडिया, देहरादून के द्वारा लगातार सर्वे किया जाता है. मंत्रालय ने सर्एवे की रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक, देश में टोटल फॉरेस्ट कवर 38,215 वर्ग किलोमीटर बढ़ा है. ट्री कवर भी 14,276 किलोमीटर बढ़ा है. दोनों मिलाकर पिछले दो दशकों में (2001- 2021 तक) 52,5527 वर्ग किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है.
राज्यसभा में जॉन ब्रिटस और प्रियंका चतुर्वेदी फोटो ले रहे थे इसपर उपसभापति ने उन्हें टोका कि सदन के अंदर तस्वीरें लेना गलत है.
उपसभापति ने राज्यसभा में कहा कि तिरुचि शिवाजी ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर उठाया है, लेकिन पॉइंट ऑफ ऑर्डर तभी सुना जाएगा, जब सदस्य अपनी सीटों पर वापस जाएंगे. उन्होंने तिरुचि शिवाजी से कहा कि प्रश्नकाल में पॉइंट ऑफ ऑर्डर कभी नहीं उठाया जाता.
राज्यसभा में कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई है. सदन में प्रश्नकाल चल रहा है. लेकिन वापक्ष का हंगामा अब भी जारी है.
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार यह दिखाना चाहती है कि वे कितनी शक्तिशाली है. हमने संसद में महंगाई का मुद्दा उठाया है, लेकिन वे चर्चा के लिए तैयार नहीं हैं. अब हम केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठा रहे हैं.
They (ruling party) want to show how powerful they are. We've raised the issue of inflation in Parliament but they're not ready for discussion. We're now raising the issue of misuse of central probe agencies: Congress leader Mallikarjun Kharge on ED questioning of Sonia Gandhi pic.twitter.com/8TEVbNjQhd
— ANI (@ANI) July 21, 2022
विपक्ष के हंगामे की अनदेखी करते हुए, उपसभापति आधे घंटे तक प्रश्नकाल चलाते रहे, लेकिन विपक्ष जोरदार हंगामे पर उतर आया. तख्तियां दिखा रहे सदस्यों ने वेल को घेर लिया. वे कार्यवाही होने नहीं दे रहे थे. उपभापति को 10 मिनट के लिए कार्यवाही रोकनी पड़ी.
विदेशों में भारतीय रोजगार के अवसरों में क्या कमी आई है. इसपर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम विदेशों से कई समझौतों पर नेगोशिएट कर रहे हैं, जिससे युवाओं को रोजगार के मौके मिलें.
लोकसभा में शून्य काल के दौरान, लोक महत्व के अविलंबनीय मुद्दे उठाए जा रहे हैं.
राज्यसभा में प्रश्नकाल चल रहा है. विपक्ष का हंगामा अब भी जारी है. विपक्षी सांसद प्लेकार्ड लेकर वेल में आ रहे हैं. इसपर उपसभापति ने कहा कि ये सही नहीं है. सदन में जोरदार नारेबाजी की जा रही है.
नेशनल हेराल्ड मामले में, ईडी के सामने आज सोनिया गांधी की पेशी है. पेशी से पहले संसद से कांग्रेस सांसदों ने वॉकआउट किया और 24, अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय की तरफ चल दिए.
Delhi | Congress MPs from Parliament head to party headquarters located at 24, Akbar Road, ahead of Sonia Gandhi's appearance before ED in the National Herald case pic.twitter.com/oGJGfvEsPl
— ANI (@ANI) July 21, 2022
लोकसभा में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि तटबंधों के टूटने और उनसे होने वाली चुनौतियों से सरकार अवगत है. राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करती है. अब तक भारत सरकार ने पिछले 10 सालों में इन गतिविधियों पर 6000 करोड़ का निवेश किया है.
जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने निशिकांत दुबे के सवाल पर कहा कि संवैधानिक व्यवस्था में राज्यसूचि के विषयों पर भारत सरकार सीधा हस्तक्षेप नहीं कर सकती, इनपर राज्य सरकार को ही संज्ञान लेना चाहिए. हम राज्य सरकारों को इन मामलों पर एडवाइज़री भेजते हैं, मीटिंग करते हैं. बाढ़ को लेकर को झारखंड के आलावा दूसरे राज्यों को भी आग्रह किया है कि वे फ्लड प्लेन जोनिंग पर काम करें, ताकि हर साल होने वाली आपदा से होने वाले नुकसान से बचा जा सके.
लोकसभा में विपक्ष के हंगामें पर मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष महंगाई के मुद्दे पर चर्चा करना चाहता है. कल दोनों ही सदन में कहा गया कि हम महंगाई पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. वित्त मंत्री का स्वास्थ ठीक होते है, जब आप बीएसई में निर्णय करेंगे, हम इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. हमने इसपर हामी भर दी है. लेकिन विपक्ष की समस्या क्या है. ये सदन चलाना चाहते हैं या नहीं चलाना चाहते?
कांग्रेस सोनिया गांधी की तस्वीरें लोकसभा में लहरा रही थी, इसपर प्रह्लाद जोशी ने आगे कहा कि कानून के सामने सब समान है या नहीं? कांग्रेस की अध्यक्षा हैं तो सुपर ह्यूमन बींग हैं क्या?
"Everybody is equal before the law or not? Is the Congress president (Sonia Gandhi) a super human being? They (Congress) think they are above the law...": Union minister Pralhad Joshi in Lok Sabha
— ANI (@ANI) July 21, 2022
House adjourned till 1130 hours amid sloganeering by Opposition MPs pic.twitter.com/I3tAmGzEQU
लोकसभा में मुंबई से बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने स्कूलों को क्लीन एनर्जी देने को लेकर सवाल किया. नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने कहा कि होम मिनिस्ट्री की जितनी भी इमारतें हैं उनपर सोलर पैनल लगाने की योजना है. इसी तरह स्कूलों और यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग पर भी सोलर पैनल लगाए जाने को लेकर हम मंत्रालय से बात कर रहे हैं.
#MonsoonSession2022:
— SansadTV (@sansad_tv) July 21, 2022
Watch: MoS Bhagwanth Khuba's reply to BJP MP Poonam Mahajan's question during #QuestionHour in #LokSabha regarding installation of solar power panels.@bhagwantkhuba @poonam_mahajan @OfficeofPoonamM pic.twitter.com/HiDHoQ2ATi
लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा था. मंत्री सांसदों के सवालों के जवाब दे रहे थे, लेकिन विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया और सभा की कार्यवाही 11.30 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.
राज्यसभा में सत्र के चौथे दिन विपक्ष एक बार फिर नारेबाजी और तख्तियां फहराने लगा. राज्यसभा के सभापति ने कहा कि इस तरह से प्लेकार्ड्स दिखाना आपत्तिजनक है. उन्होंने सभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक क ेलिए स्थगित कर दी.
Monsoon session | Rajya Sabha adjourned till 12 noon following sloganeering by some Opposition members minutes after the House proceedings began for the day pic.twitter.com/6KJhh8UqRG
— ANI (@ANI) July 21, 2022
राज्यसभा में नवनिर्वाचित सदस्य धर्मस्थल वीरेंद्र हेगड़े ने राज्यसभा सदस्य की शपथ ग्रहण की.
आज विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का 80वां जन्मदिन है. सभापति एम वैंकेया नायडू ने पूरे सदन की तरफ से उन्हें बधाई दी. साथ ही सदन के सबसे युवा सदस्य संतोष कुमार को भी जन्म दिन की बधाई दी गई.