संसद के मॉनसून सत्र का आज 9वां दिन था. संसद में दिन की शुरुआत बीजेपी के आक्रामक आरोपों से शुरू हुई. स्मृति ईरानी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू का अपमान करने का आरोप लगाया. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मांफी मांगने को कहा.
लोकसभा में आज वन्य जीव संरक्षण संशोधन विधेयक 2021 पर आज चर्चा की जानी थी. नियम 193 के तहत, खेलों की आवश्यकता और सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों पर चर्चा होनी थी. राज्यसभा में अंटार्कटिक विधेयक 2022 पेश किया जाना था, लेकिन हंगामे की वजह से कोई कामकाज नहीं हो सका. संसद के लाइव अपडेट्स पाने के लिए, ब्लॉग को रीफ्रेश करते रहें.
राज्यसभा में भारी हंगामे के चलते, आज कोई काम काज नहीं हो सका. निलंबित सांसदो को बार-बार सदन से बाहर जाने के लिए कहा जा रहा था. लेकिन हंगामा बरकरार रहा, लिहाजा सदन की कार्यवाही 29 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा की कार्यवाही 29 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
कांग्रेस सांसद लोकसभा स्पीकर से मुलाकात करने वाले हैं. वे संसद में सोनिया गांधी के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर बीजेपी सांसदों और मंत्रिमंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे, जो उस वक्त वहां मौजूद थे. वे उनसे इस मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजे जाने और घटना के वीडियो फुटेज की जांच करने की गुजारिश करेंगे.
Congress MPs to meet Lok Sabha Speaker to complain against BJP MPs and Council of Ministers who were present in the confrontation with Congress interim president Sonia Gandhi. They'll ask that the matter be sent to privilege committee & video footage of the incident be inspected. pic.twitter.com/XBoiPN5jMr
— ANI (@ANI) July 28, 2022
समृति ईरानी और सोनियां गांधी के बीच हुई बहस पर, कांग्रेस पार्टी ने कहा, 'संसद में आज मंत्री स्मृति ईरानी ने सांसद एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी से अमर्यादित व्यवहार किया व उन्हें अपमानजनक शब्द कहे. सोनिया गांधी जी भाजपा की एक सांसद रमा देवी जी से बात कर रही थीं. स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी जी को घेरकर बड़े ही अपमानजनक लहजे में उनको अपशब्द कहे. कई अन्य पार्टियों के सांसद और कांग्रेस सांसद इस घटना के गवाह हैं. ये कौन सी मर्यादा है? क्या एक सांसद, साथी सांसद से बात भी नहीं कर सकती. स्मृति ईरानी राजनीतिक तरीके से अपनी बात रख सकती हैं. वे एक 75 साल की वरिष्ठ सांसद और एक पार्टी की अध्यक्ष के साथ इस तरह का वेयवहार क्यों कर रही हैं? ये संसद एवं राजनीति की मर्यादा के खिलाफ है. राजनीतिक विरोध अपनी जगह है, लेकिन क्या किसी वरिष्ठ सांसद के साथ इस तरह का व्यवहार जायज है?
लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि 'मैं राष्ट्रपति से माफी मांगूंगा, इन पाखंडियों से नहीं.'
#WATCH | "Rashtrapatni" row | ...I accepted my mistake...What do they say about Sonia Gandhi during polls? About Shashi Tharoor's wife? About Renuka Chowdhury? I sought time from President, might get appointment the day after tomorrow, I'll speak with her personally: AR Chowdhury pic.twitter.com/7W1PAw5JzG
— ANI (@ANI) July 28, 2022
राज्यसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. चेयर पर भुवनेश्वर कालिता बैठे हैं. उन्होंने तीनों निलंबित सांसदों को सदन से बाहर जाने को कहा और सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की है. सभा में विपक्ष का हंगामा जारी है.
राष्ट्रपति के अपमान पर, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि मैं राष्ट्रपति के अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकता. ये मेरी गलती थी. अगर राष्ट्रपति को इस बात का बुरा लगा है, तो मैं व्यक्तिगत तौर पर जाकर उनसे माफी मांगूंगा. अगर वे चाहें तो मुझे फांसी दे सकते हैं. मैं सजा के लिए तैयार हूं, लेकिन इस मामले में सोनिया गांधी को क्यों खींचा जा रहा है?
I can't even think of insulting the President. It was just a mistake. If the President felt bad, I will personally meet her & apologise. They can hang me if they want. I am ready to get punished but why is she (Sonia Gandhi) being dragged in this?: Congress leader AR Chowdhury pic.twitter.com/nTC33JuFcE
— ANI (@ANI) July 28, 2022
सदन में विपक्ष के जोरदार हंगामे की वजह से कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर द गई है.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. चेयर पर तिरुचि शिवा बैठे हैं. उन्होंने कहा कि 256 नियम के तहत जिन सदस्यों को निलंबित किया गया है वे सभा से जाएं. क्योंकि हमें आगे कार्यवाही के लिए बिल लेना है. फिलहाल विपक्ष का तख्तियां लहराना और नारेबाजी करना जारी है.
राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने लोकसभा में स्मृति ईराने के व्यवहार पर टिप्पणी की है. उनका कहना है कि उनका व्यवहार अनर्यादित और अपमानजनक था.
आज लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमर्यादित और अपमानजनक व्यवहार किया! लेकिन क्या स्पीकर इसकी निंदा करेंगे? क्या नियम सिर्फ विपक्ष के लिए होते हैं?
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 28, 2022
संसद में प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोकसभा में 12 बजे सदन के स्थगित होने के बाद बीजेपी सांसद सोनिया गांधी इस्तीफा दो का नारा लगा रहे थे. सोनिया गांधी सदन से बाहर जा रही थीं, लेकिन नारेबाजी के बीच सोनिया गांधी वापस लौटकर रमा देवी के पास गईं और उनसे कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली है. इसी बीच स्मृति ईरानी ने कुछ कहा, तो सोनिया ने जोर से कहा 'Don't talk to me'.
इसके बाद स्मृति और सोनिया गांधी के बीच तीखी बहस हुई. ये बहस 2 से 3 मिनट तक चली. फिर गौरव गोगोई और सुप्रिया सुले आए और सोनिया गांधी को लेकर गए. कांग्रेस सांसद गीता कोरा और ज्योत्सना महंत का कहना है कि स्मृति ईरानी, यहां तक कि बीजेपी के पुरुष सदस्यों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ दुर्व्यवहार किया है.
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा से सुशील कुमार गुप्ता (आप), संदीप कुमार पाठक (आप), अजीत कुमार भुइयां (निर्दलीय) को राज्यसभा से इस सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है. उनपर राज्यसभा में तख्तियां लहराने और चेयर का अपमान करने का आरोप है. उन्हें नियम 256 के तहत निलंबित किया गया है.
लोकसभा में हंगामे के चलते, कार्यवाही दोपहर 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
बीजेपी सांसद रमा देवी ने कहा कि हम इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम इसे एक राष्ट्र के रूप में बर्दाश्त नहीं करेंगे. महिला होने के नाते, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमें उनपर शर्मा आती है कि वे एक आदिवासी महिला के राष्ट्रपति होने पर शर्मिंदगी महसूस करते हैं. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
Delhi | We are not going to tolerate this insult. We won't tolerate it as a nation. And we won't tolerate it as women. Shame on them for feeling ashamed of having a tribal woman as the President. They must apologise: BJP MP Rama Devi on Congress leader's 'Rashtrapatni' remark pic.twitter.com/uxeYoamI1w
— ANI (@ANI) July 28, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जब पूछा गया कि क्या वे अधीर रंजन चौधरी से माफी मांगने के लिए कहेंगी, तो उन्होंने कहा कि वे पले ही माफी मांग चुके हैं.
It was a deliberate sexist insult. Sonia Gandhi should apologise to the President of India and the country: Finance Minister & BJP leader Nirmala Sitharaman on Cong MP Adhir Chowdhury's 'Rashtrapatni' remark pic.twitter.com/4CSGFzH2TE
— ANI (@ANI) July 28, 2022
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी राज्यसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की शिकायत की और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की. अधीर रंजन चौधरी ने देश की राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहा था. इसके बाद सभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
It was a deliberate sexist insult. Sonia Gandhi should apologise to the President of India and the country: Finance Minister & BJP leader Nirmala Sitharaman on Cong MP Adhir Chowdhury's 'Rashtrapatni' remark pic.twitter.com/4CSGFzH2TE
— ANI (@ANI) July 28, 2022
संसद की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक क ेलिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस नेता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू जी का सदन के नेता होने के नाते, सड़क पर जाकर अपमान किया. मोदी जी ने 75 साल की आजादी में पहली बार एक गरीब आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया.
राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनते ही दौपदी मुरमू कांग्रेस पार्टी की घृणा का केंद्र बनीं. कांग्रेस के पुरुष नताओं ने दौपदी मुरमू को कठपुतली कहा. उन्होंने उन्हें अमंगल का प्रतीक कहा. कल कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने देश की राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहकर उनका अपमान किया. कांग्रेस पार्टी आदिवासी महिला का सम्मान पचा नहीं पा रही. कांग्रेस ये पचा नहीं पा रही कि गरीब परिवार की बेटी देश की राष्ट्रपति बने. कांग्रेस नेता को जब एक पत्रकार ने टोका कि आप देश की महामहीम राष्ट्रपति का अपमान कर रहे हैं, तो भी अधीर रंजन चौधरी ने अपने शब्द वापस नहीं लिए.
अदिवासी विरोधी कांग्रेस, महिला विरोधी कांग्रेस, गरीब विरोधी कांग्रेस. अब सुप्रीम कमांडर ऑफ आर्म्ड फोर्सेज़ का भी अपमान करती है. इस सदन में कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी हैं, मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि उन्होंने राष्ट्रपति के अपमान को स्वीकृति दी है. उन्होंने सोनिया गांधी से माफी मांगने के लिए कहा.
Sonia Gandhi, you sanctioned the humiliation of Droupadi Murmu. Sonia ji sanctioned humiliation of a woman in the highest constitutional post: Union minister Smriti Irani in Lok Sabha
— ANI (@ANI) July 28, 2022
Congress interim pres Sonia Gandhi was present in the House before it adjourned till 12 noon pic.twitter.com/rQZhCyD4yb