संसद के मॉनसून सत्र का आज 10वां दिन है. लोकसभा में आज वन्य जीव संरक्षण संशोधन विधेयक 2021 पर आज चर्चा की जाएगी. इस विधेयक को भूपेंद्र यादव सदन में रखेंगे. इस बिल के जरिए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 में संशोधन किया जाएगा. शुक्रवार का दिन गैर सरकारी काम काज के लिए निर्धारित होता है, इसलिए आज दोपहर बाद गैर सरकारी सदस्यों के संकल्पों पर चर्चा की जाएगी. राज्यसभा में 4 गैर सरकारी सदस्यों के संकल्प सूचिबद्ध हैं. दोनों ही सदनों में प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न मंत्रालयों के अहम प्रश्न पूछे जाएंगे. संसद के लाइव अपडेट्स पाने के लिए, ब्लॉग को रीफ्रेश करते रहें.
लोकसभा में 'सोनिया गांधी माफी मांगो के नारे' लगाए जा रहे थे. हंगामे की वजह से लोकसभआ की कार्यवाही भी सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
भारी हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 1 अगस्त (सोमवार), सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
संसद की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई है. राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू होना है, लेकिन विपक्ष जोरदार हंगामा कर रहा है.
राज्यसभा का कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
संसद के मॉनसून सत्र का आज 10वां दिन है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही खत्म हो गई. लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. राज्यसभा में सभा पटल पर प्रपत्र रखे जा रहे हैं.
राष्टपति के अपमान मामले पर, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि अधीर रंजन चौधरी ने अपनी टिप्पणी पर माफी मांग ली है. इसके बाद भी बीजेपी सोनिया गांधी से माफी की मांग कर रही है और उनके खिलाफ नारे लगा रही है. वे ये सब जानबूझकर कर रहे हैं, ताकि महंगाई पर चर्चा न हो सके.
Adhir Chowdhury has apologised for his remark. Even after that BJP is demanding an apology from Sonia Gandhi, raising slogans against her. They are doing this deliberately so that they don't have to discuss issues like price rise and inflation: Cong MP Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/LPP1YvkXf3
— ANI (@ANI) July 29, 2022