scorecardresearch
 

संसद सत्र: सोमवार भी हंगामे की भेंट चढ़ा, शोरगुल और नारेबाजी के बीच दो अहम बिल पास

इससे पहले लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों के शुरू होते ही टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली स्टार शटलर पीवी सिंधु को बधाई दी गई. लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा चेयरमैन ने सिंधु को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी. इस बधाई संदेश के तुरंत बाद ही विपक्षी सांसदों का हंगामा शुरू हो गया. 

Advertisement
X
सोमवार को भी संसद में होता रहा हंगामा
सोमवार को भी संसद में होता रहा हंगामा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोमवार को भी संसद के दोनों सदनों में होता रहा हंगामा
  • विपक्ष ने पेगासस जासूसी विवाद और किसानों का मुद्दा उठाया

संसद में सरकार और विपक्ष की लड़ाई खत्म नहीं हो रही है. हर दिन जमकर हंगामा हो रहा है और कामकाज ठप पड़ा है. सोमवार को भी सत्र का आगाज नारेबाजी और शोरगुल के बीच ही हुआ. लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने पेगासस जासूसी विवाद पर सरकार को घेरा तो राज्यसभा में कृषि कानूनों के खिलाफ विपक्ष के नेताओं ने झंडा बुलंद किया. लगातार हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी  गई.

Advertisement

इससे पहले लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों के शुरू होते ही टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली स्टार शटलर पीवी सिंधु को बधाई दी गई. लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा चेयरमैन ने सिंधु को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी. इस बधाई संदेश के तुरंत बाद ही विपक्षी सांसदों का हंगामा शुरू हो गया. 

लोकसभा में उठा पेगासस जासूसी विवाद

पेगासस जासूसी का मुद्दा लोकसभा में सोमवार को एक बार फिर उठाया गया. दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के सांसदों पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया था और इस मसले पर चर्चा की मांग की थी. पीएम नरेंद्र मोदी या गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में इस चर्चा की मांग की गई थी. हालांकि, ये स्थगन प्रस्ताव लोकसभा अध्यक्ष की तरफ से रद्द कर दिए गए, जिसके चलते विपक्ष पूरा दिन हंगामा करता रहा. 

Advertisement

शोरगुल के बीच ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया. ये विधेयक लोकसभा से पास हो गया. हालांकि, कांग्रेस ने इसका विरोध किया. 

लोकसभा में कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक का विरोध किया. चौधरी से इसे एंटी नेशनल और एंटी पीपल बताया. उन्होंने कहा कि सदियों पुराने संस्थान चुनिंदा पूंजीपतियों की जेब भरने के लिए बेचे जा रहे हैं. 

राज्यसभा में हुआ जबरदस्त हंगामा

सोमवार की कार्यवाही में सबसे ज्यादा हंगामा राज्यसभा में ही देखने को मिला. यहां बुलंद आवाज में वेल तक आकर विपक्षी दलों के सांसदों ने सरकार को घेरा. बीजेपी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी, काले कानून वापस लो और जासूसी बंद करो जैसे नारे दिनभर लगाए जाते रहे. हंगामे के चलते पहले ही घंटे में सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी, इसके बावजूद पूरे दिन नारेबाजी का शोर नहीं थमा. चेयर की तरफ कागज तक उछाले गए.

इस बीच एक महत्वपूर्ण बिल राज्यसभा से पास करा लिया गया. The Inland Vessels Bill, 2021 लोकसभा से 29 जुलाई को ही पास हो गया था, जिसके बाद सोमवार (2 अगस्त) को ये राज्यसभा से भी पास हो गया. 

यानी सोमवार की कार्यवाही में एक अहम बिल लोकसभा और एक बिल राज्यसभा से पास हुआ. इसके अलावा पूरा दिन हंगामा होता रहा और दोपहर साढ़े तीन बजे ही दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement