scorecardresearch
 

कोरोना काल में आज से संसद का मॉनसून सत्र, ये 10 बातें होंगी हर बार से अलग

कोविड-19 संकट के बीच आयोजित होने वाले इस सत्र के लिए तैयारियां पूरी हैं. इसमें सांसदों की जांच कराने से लेकर लोकसभा और राज्यसभा में दूरी बनाकर बैठने की व्यवस्था तक शामिल है. इसके लिए दो चैम्बरों और गैलरी का उपयोग किया जाएगा, जहां सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.

Advertisement
X
संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू (फोटो-PTI)
संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सांसद डिजिटल माध्यम से दर्ज कराएंगे उपस्थिति
  • संसद में प्रवेश करने वालों का मापा जाएगा तापमान
  • संसद में 40 जगहों पर टचलेस सैनेटाइजर लगाए गए

संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. कोरोना संक्रमण काल में शुरू हो रहे संसद सत्र में सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है. पहली बार होगा जब संसद सत्र सुबह 9 बजे से शुरू होगा और 1 बजे तक चलेगा. संसद सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद भवन का मुआयना किया. सुरक्षा व्यवस्था जांची परखी.

Advertisement

कोविड-19 संकट के बीच आयोजित होने वाले इस सत्र के लिए तैयारियां पूरी हैं. इसमें सांसदों की जांच कराने से लेकर लोकसभा और राज्यसभा में दूरी बनाकर बैठने की व्यवस्था तक शामिल है. इसके लिए दो चैम्बरों और गैलरी का उपयोग किया जाएगा, जहां सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.

सभी सासंदों का कोविड टेस्ट भी कराया गया. संसद सत्र शुरू होने से पहले ही पांच सांसद पॉजिटिव निकल आए. हालांकि संसद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. फिलहाल, इस बार संसद सत्र में 10 बातें हर बार से अलग होंगी. आइए उनके बारे में जानते हैं. 

1. सत्र के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. लोकसभा हर रोज 4 घंटे बैठेगी. ऐसे में शून्य काल की अवधि भी कम करके आधे घंटे कर दी गई है. सवालों का जवाब भी लिखित रूप में दिया जाएगा.
2. सांसद अपनी उपस्थिति डिजिटल माध्यम से दर्ज कराएंगे. 
3. संसद में प्रवेश करने वाले सभी लोगों का तापमान मापा जाएगा. 
4. थर्मल गन और थर्मल स्कैनर का उपयोग किया जाएगा. 
5. 40 जगहों पर टचलेस सैनेटाइजर लगाए गए हैं.
6. संसद में आपातकालीन मेडिकल टीम और स्टैंडबाय पर एम्बुलेंस की सुविधा भी होगी.
7. कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा.
8. सुरक्षा के लिहाज से इस बार सांसदों के बैठने की व्यवस्था भी परिवर्तित हुई है. प्रश्नकाल और जीरो ऑवर भी इस बार कोविड के चलते नहीं होगा.
9. मॉनसून सत्र के दौरान संसद की प्रसिद्ध कैंटीन में इस बार सांसद लजीज व्यंजन का लुफ्ज नहीं उठा सकेंगे. केवल पैक्ड फूड सामग्रियां हीं उपलब्ध होंगी. मांसाहारी व्यंजनों को छोड़कर, सत्र के दौरान संसद में परोसे जाने वाले अन्य व्यंजन और स्नैक्स को उत्तरी रेलवे द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में इसके बंगाल स्वीट्स वेंडर के माध्यम से मंगाया जाएगा. 
10. कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लोकसभा सचिवालय ने संसद भवन परिसर में मंत्रियों और सांसदों के लाइव टेलीकास्ट और बाइट के लिए मीडियाकर्मियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. जारी आदेश में कहा गया है कि पत्रकार संसद भवन परिसर में कहीं भी मंत्रियों और संसद सदस्यों की बाइट लेने के लिए अपने मोबाइल फोन का उपयोग नहीं कर सकते हैं.
 
बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कहा था कि सभी दलों ने संसद के मॉनसून सत्र में अधिकतम सहयोग देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए, बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सत्र के दौरान मुद्दों पर अधिक से अधिक सार्थक और सकारात्मक चर्चा होनी चाहिए.

Advertisement

गौरतलब है कि सोमवार से शुरू होने वाला मॉनसून सत्र 1 अक्टूबर तक चलेगा. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने इस सत्र में 23 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है, जिनमें 11 अध्यादेश भी शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement