scorecardresearch
 

Monsoon session: विरोध के बीच कृषि मंत्री का किसानों को भरोसा, कांग्रेस बोली- धोखा किया गया

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ये विधेयक खेती को मुनाफे में लाने वाले, किसानों को आजादी दिलाने वाले हैं. इस विधेयक से किसानों को अपनी उपज किसी भी स्थान से किसी भी व्यक्ति को बेचने का अधिकार होगा.

Advertisement
X
किसानों से संबंधित बिल पेश (फाइल फोटो)
किसानों से संबंधित बिल पेश (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों से संबंधित बिल लोकसभा में पेश
  • कृषि मंत्री ने लोकसभा से किसानों को दिया भरोसा
  • कांग्रेस बोली- किसानों के साथ धोखा किया गया

मोदी सरकार के 3 अध्यादेशों के खिलाफ किसान सड़क पर हैं. किसानों के विरोध के बीच कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को राज्यसभा में कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक, 2020 और कृषक कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 को पेश किया. नरेंद्र सिंह तोमर ने इस दौरान विधेयक के फायदे गिनाए और बताया कि ये किसानों के लाभ के लिए हैं. उधर, कांग्रेस के सांसदों ने विधेयक का विरोध किया और कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है. 

Advertisement

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ये विधेयक खेती को मुनाफे में लाने वाले, किसानों को आजादी दिलाने वाले हैं. इस विधेयक से किसानों को अपनी उपज किसी भी स्थान से किसी भी व्यक्ति को बेचने का अधिकार होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे निजी निवेश गांव तक पहुंचेगा और रोजगार बढ़ेगा. किसान अच्छी फसलों की तरफ आकृषित होगा. कृषि निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. 

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान अपनी खेती को मुनाफे में ला सकेगा. कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में कृषि के क्षेत्र में योजनाओं का जन्म हुआ है. किसी को भ्रम में नहीं रहना चाहिए. एमएसपी पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. एमएसपी आगे भी जारी रहेगी.   

कांग्रेस का प्रदर्शन

वहीं, विधेयक के खिलाफ कांग्रेस ने संसद भवन में गांधी स्टैचू पर धरना दिया और कहा कि इसे वापस लेना चाहिए. यह किसान के हितों के खिलाफ है. कांग्रेस सांसदों का कहना है कि यह काला कानून है. किसान के पेट पर लात मारने वाला कानून है. इससे किसान को नुकसान होगा. किसान हमारा अन्नदाता है, हमारा पेट भरता है. 

Advertisement

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार है. समय-समय पर वह ऐसे काले कानून लाकर जनता के पेट पर लात मारती रहती है. अब किसानों के साथ धोखा किया गया है. किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम नहीं मिलेंगे. यह तो हम कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते.

कांग्रेस का कहना है कि इन तीनों बिलों में कहीं भी एमएसपी की गारंटी नहीं दी गई है. मंडी कुछ बड़े लोगों के कब्जे में होगी और अपनी मनमर्जी से वह फसलों के दाम तय करेंगे और किसान मारा जाएगा. बीजेपी किसान विरोधी काम कर रही है. जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि जहां तक होगा हम इसकी खिलाफत करेंगे. पूरे देश में किसान सड़कों पर है. बीजेपी को किसानों की कोई परवाह नहीं है. 

 

 

Advertisement
Advertisement