विपक्ष पेगासस जासूसी कांड, किसान आंदोलन और कोरोना त्रासदी के मुद्दे पर मुखर है. इन मुद्दों को लेकर दोनों सदन में सबसे ज्यादा हंगामा हुआ है. पेगासस के मुद्दे पर सरकार की ओर से संचार मंत्री जवाब दे चुके हैं, लेकिन विपक्ष दलों के नेता प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से जवाब मांग रहे हैं. वहीं, 'ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं': वाले जवाब पर भी खूब हंगामा मचा था.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल वैक्सीन की डोज ली थी, इस वजह से गुरुवार और शुक्रवार को सत्र में शामिल नहीं सके.
Congress MP Rahul Gandhi had taken a #COVID19 vaccine yesterday. He didn't attend the Parliament yesterday and today: Sources
— ANI (@ANI) July 30, 2021
(File photo) pic.twitter.com/pZhl40S64k
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में जारी गतिरोध को खत्म करने की कोशिश में सरकार-विपक्षी नेताओं से बात करेंगे. अब तक दोनों सदनों में जोरदार हंगामा देखा गया है, जिसके चलते कार्यवाही बाधित रही है.
राज्यसभा में बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
मॉनसून सत्र के दौरान राज्यसभा में कुपोषित बच्चों को लेकर अहम जानकारी दी गई है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि नवंबर तक देश में 9.3 लाख (6 महीने से 6 साल के बीच) से अधिक गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान की गई है. इसमें उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 4 लाख बच्चे हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ICSD-RRS पोर्टल (30 नवंबर, 2020 तक) के अनुसार, देश में 9,27,606 गंभीर रूप से कुपोषित (SAM) बच्चों (6 महीने से 6 वर्ष) की पहचान की गई है, जिनमें से 3, 98,359 उत्तर प्रदेश से हैं.
नारेबाजी के साथ राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.
पेगासस जासूसी कांड पर चर्चा को लेकर विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, राज्यसभा 2.30 बजे तक के लिए स्थगित है. इससे पहले सामान्य बीमा कानून में संशोधन के लिए एक विधेयक शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया गया, ताकि सरकार को राज्य के स्वामित्व वाली बीमा कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम करने की अनुमति मिल सके, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जोर देकर कहा कि इससे निजीकरण नहीं होगा.
नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही 12 बजे से फिर शुरू हुई है.
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट के जरिए सरकार पर निशाना साधा है.
प्रश्न: संसद को कौन बाधित कर रहा है?
उत्तर: मोदी-शाह सरकार
प्रश्न: सरकार संसद को क्यों बाधित कर रही है?
उत्तर: विपक्ष सदन में मौजूद प्रधान मंत्री के साथ पेगासस जासूसी, राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक संरचित चर्चा चाहता है. (सरकार इस चर्चा से भाग रही है)
Q: Who is disrupting #Parliament?
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) July 30, 2021
A: Modi-Shah Govt
Q: Why is Govt disrupting Parliament?
A: The Opposition wants a structured discussion on #Pegasus espionage, national security, with the Prime Minister present in the House. (The Govt is RUNNING AWAY from this discussion)
विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने वरिष्ठ पत्रकार एन. राम की याचिका को CJI के समक्ष मेंशन किया. कोर्ट से सिब्बल ने जल्द सुनवाई की मांग की थी. इस पर CJI ने कहा कि वो अगले हफ्ते मामले की सुनवाई करेंगे.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. लोकसभा अध्यक्ष जो भी कहेंगे, सरकार उसके लिए तैयार है. प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी सांसदों से सदन चलाने की अनुमति देने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि आईटी मंत्री के बयान पर भी चर्चा के लिए सरकार तैयार है.
लोकसभा में ''खेला होबे'' के नारे लग रहे हैं. इस बीच केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि हमने कल भी विपक्ष से कहा था कि हम सदन चलाना चाहते हैं. संसद में विपक्ष अपने विचार रखे. विपक्ष ने संसद में आज कोविड पर चर्चा की मांग रखी थी उस पर हमने आज चर्चा रखी है, लेकिन आज भी हंगामा किया जा रहा है.
राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
जोरदार हंगामे के बीच दोनों सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में विपक्ष दलों की ओर से नारेबाजी की जा रही है. विपक्ष की मांग है कि पेगासस जासूसी कांड पर चर्चा हो.
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन के टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के कारण अब ओलंपिक में भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. मैं उनके लिए यही कहूंगा कि 130 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाओं से आप गोल्ड मेडल जीतकर आएं. देश को आप से बहुत उम्मीदे हैं.
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए पत्र लिखा है.
विपक्ष दलों के सांंसदों की बैठक चल रही है. इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन के सांसद शामिल हैं. बैठक की अगुवाई मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे हैं. इस बैठक से पहले खड़गे ने कहा कि सदन में सभी विपक्षी दल पेगासस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं. उसके बाद बहुत से अन्य मुद्दे हमारे सामने हैं. पेगासस मुद्दा राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है इसलिए हम इस पर संसद में चर्चा चाहते हैं.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल पक्का करने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पूरा देश आपकी इस सफलता से गौरवान्वित है. राष्ट्र अब आपकी स्वर्णिम सफलता के लिए कामना कर रहा है.
पेगासस जासूसी कांड के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
विपक्ष पेगासस जासूसी कांड, किसान आंदोलन और कोरोना त्रासदी के मुद्दे पर मुखर है. इन मुद्दों को लेकर दोनों सदन में सबसे ज्यादा हंगामा हुआ है. पेगासस के मुद्दे पर सरकार की ओर से संचार मंत्री जवाब दे चुके हैं, लेकिन विपक्ष दलों के नेता प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से जवाब मांग रहे हैं. वहीं, 'ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं': वाले जवाब पर भी खूब हंगामा मचा था.
मॉनसून सत्र की कार्यवाही का आज 10वां दिन है. लोकसभा में कोरोना के मुद्दे पर आज चर्चा होनी है. विपक्ष ऑक्सीजन-वैक्सीनेशन शॉर्टेज पर घेरने की तैयारी में है. वहीं, पेगासस जासूसी कांड को लेकर कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. ऐसे में आज भी हंगामे के आसार हैं.