scorecardresearch
 
Advertisement

Monsoon Session Live: दोनों सदन में पेगासस पर जोरदार हंगामा, आज की कार्यवाही स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 जुलाई 2021, 6:14 PM IST

मॉनसून सत्र की कार्यवाही का आज 10वां दिन था. पेगासस जासूसी कांड पर चर्चा को लेकर जोरदार हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Parliament Monsoon Session Parliament Monsoon Session

हाइलाइट्स

  • मॉनसून सत्र की कार्यवाही का 10वां दिन
  • लोकसभा में कोरोना महामारी पर चर्चा थी
  • पेगासस पर विपक्ष का हंगामा बरकरार
  • सोमवार सुबह 11 बजे शुरू होगी कार्यवाही

विपक्ष पेगासस जासूसी कांड, किसान आंदोलन और कोरोना त्रासदी के मुद्दे पर मुखर है. इन मुद्दों को लेकर दोनों सदन में सबसे ज्यादा हंगामा हुआ है. पेगासस के मुद्दे पर सरकार की ओर से संचार मंत्री जवाब दे चुके हैं, लेकिन विपक्ष दलों के नेता प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से जवाब मांग रहे हैं. वहीं, 'ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं': वाले जवाब पर भी खूब हंगामा मचा था. 
 

6:14 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने ली वैक्सीन की डोज!

Posted by :- Tirupati Srivastava

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल वैक्सीन की डोज ली थी, इस वजह से गुरुवार और शुक्रवार को सत्र में शामिल नहीं सके. 

6:11 PM (3 वर्ष पहले)

गतिरोध खत्म करने के लिए रक्षा मंत्री करेंग बात

Posted by :- Tirupati Srivastava

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में जारी गतिरोध को खत्म करने की कोशिश में सरकार-विपक्षी नेताओं से बात करेंगे. अब तक दोनों सदनों में जोरदार हंगामा देखा गया है, जिसके चलते कार्यवाही बाधित रही है. 

2:44 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा भी स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा में बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

2:36 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में सबसे ज्यादा 4 लाख बच्चे कुपोषित

Posted by :- Tirupati Srivastava

मॉनसून सत्र के दौरान राज्यसभा में कुपोषित बच्चों को लेकर अहम जानकारी दी गई है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि नवंबर तक देश में 9.3 लाख (6 महीने से 6 साल के बीच) से अधिक गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान की गई है. इसमें उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 4 लाख बच्चे हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ICSD-RRS पोर्टल (30 नवंबर, 2020 तक) के अनुसार, देश में 9,27,606 गंभीर रूप से कुपोषित (SAM) बच्चों (6 महीने से 6 वर्ष) की पहचान की गई है, जिनमें से 3, 98,359 उत्तर प्रदेश से हैं.

Advertisement
2:33 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

नारेबाजी के साथ राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. 

12:16 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

पेगासस जासूसी कांड पर चर्चा को लेकर विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, राज्यसभा 2.30 बजे तक के लिए स्थगित है. इससे पहले सामान्य बीमा कानून में संशोधन के लिए एक विधेयक शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया गया, ताकि सरकार को राज्य के स्वामित्व वाली बीमा कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम करने की अनुमति मिल सके, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जोर देकर कहा कि इससे निजीकरण नहीं होगा.

12:04 PM (3 वर्ष पहले)

हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही 12 बजे से फिर शुरू हुई है.

11:51 AM (3 वर्ष पहले)

टीएमसी सांसद का सरकार पर निशाना

Posted by :- Tirupati Srivastava

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट के जरिए सरकार पर निशाना साधा है. 

प्रश्न: संसद को कौन बाधित कर रहा है?
उत्तर: मोदी-शाह सरकार

प्रश्न: सरकार संसद को क्यों बाधित कर रही है?
उत्तर: विपक्ष सदन में मौजूद प्रधान मंत्री के साथ पेगासस जासूसी, राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक संरचित चर्चा चाहता है. (सरकार इस चर्चा से भाग रही है)


 

11:35 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा 12 बजे तक स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

Advertisement
11:32 AM (3 वर्ष पहले)

पेगासस पर अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Posted by :- Tirupati Srivastava

वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने वरिष्ठ पत्रकार एन. राम की याचिका को CJI के समक्ष मेंशन किया. कोर्ट से सिब्बल ने जल्द सुनवाई की मांग की थी. इस पर CJI ने कहा कि वो अगले हफ्ते मामले की सुनवाई करेंगे.

11:25 AM (3 वर्ष पहले)

आईटी मंत्री के बयान पर चर्चा के लिए सरकार तैयार

Posted by :- Tirupati Srivastava

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. लोकसभा अध्यक्ष जो भी कहेंगे, सरकार उसके लिए तैयार है. प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी सांसदों से सदन चलाने की अनुमति देने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि आईटी मंत्री के बयान पर भी चर्चा के लिए सरकार तैयार है. 

11:22 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में ''खेला होबे'' के नारे

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा में ''खेला होबे'' के नारे लग रहे हैं. इस बीच केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि हमने कल भी विपक्ष से कहा था कि हम सदन चलाना चाहते हैं. संसद में विपक्ष अपने विचार रखे. विपक्ष ने संसद में आज कोविड पर चर्चा की मांग रखी थी उस पर हमने आज चर्चा रखी है, लेकिन आज भी हंगामा किया जा रहा है. 

11:11 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

11:02 AM (3 वर्ष पहले)

दोनों सदन की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

जोरदार हंगामे के बीच दोनों सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में विपक्ष दलों की ओर से नारेबाजी की जा रही है. विपक्ष की मांग है कि पेगासस जासूसी कांड पर चर्चा हो. 

Advertisement
11:00 AM (3 वर्ष पहले)

मुक्केबाज लवलीना को खेल मंत्री ने दी बधाई

Posted by :- Tirupati Srivastava

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन के टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के कारण अब ओलंपिक में भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. मैं उनके लिए यही कहूंगा कि 130 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाओं से आप गोल्ड मेडल जीतकर आएं. देश को आप से बहुत उम्मीदे हैं. 

10:58 AM (3 वर्ष पहले)

दीपेंद्र हुड्डा ने लिखा पत्र

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए पत्र लिखा है. 

10:35 AM (3 वर्ष पहले)

विपक्ष दलों के सांंसदों की बैठक

Posted by :- Tirupati Srivastava

विपक्ष दलों के सांंसदों की बैठक चल रही है. इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन के सांसद शामिल हैं. बैठक की अगुवाई मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे हैं. इस बैठक से पहले खड़गे ने कहा कि सदन में सभी विपक्षी दल पेगासस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं. उसके बाद बहुत से अन्य मुद्दे हमारे सामने हैं. पेगासस मुद्दा राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है इसलिए हम इस पर संसद में चर्चा चाहते हैं. 

10:33 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा स्पीकर ने लवलीना को दी बधाई

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल पक्का करने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पूरा देश आपकी इस सफलता से गौरवान्वित है. राष्ट्र अब आपकी स्वर्णिम सफलता के लिए कामना कर रहा है.

10:29 AM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस सांसद ने दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

Posted by :- Tirupati Srivastava

पेगासस जासूसी कांड के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. 

 

Advertisement
10:27 AM (3 वर्ष पहले)

इन मुद्दों पर मुखर रहा है विपक्ष

Posted by :- Tirupati Srivastava

विपक्ष पेगासस जासूसी कांड, किसान आंदोलन और कोरोना त्रासदी के मुद्दे पर मुखर है. इन मुद्दों को लेकर दोनों सदन में सबसे ज्यादा हंगामा हुआ है. पेगासस के मुद्दे पर सरकार की ओर से संचार मंत्री जवाब दे चुके हैं, लेकिन विपक्ष दलों के नेता प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से जवाब मांग रहे हैं. वहीं, 'ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं': वाले जवाब पर भी खूब हंगामा मचा था.

10:26 AM (3 वर्ष पहले)

मॉनसून सत्र की कार्यवाही का आज 10वां दिन

Posted by :- Tirupati Srivastava

मॉनसून सत्र की कार्यवाही का आज 10वां दिन है. लोकसभा में कोरोना के मुद्दे पर आज चर्चा होनी है. विपक्ष ऑक्सीजन-वैक्सीनेशन शॉर्टेज पर घेरने की तैयारी में है. वहीं, पेगासस जासूसी कांड को लेकर कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. ऐसे में आज भी हंगामे के आसार हैं. 

Advertisement
Advertisement