scorecardresearch
 

Parliament Monsoon Session: मॉनसून सत्र के पहले दिन भी विपक्ष का हंगामा, सभापति एम वैंकैया नायडू के बयान पर की नारेबाजी

संसद के मॉनसून सत्र की सोमवार 18 जुलाई से शुरुआत हो गई. यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा जिसमें कुल 18 बैठकें होंगी. पहले ही दिन संसद में विपक्ष ने कामकाज बाधित करने की पूरी कोशिश की. राज्यसभा में सभापति के भाषण पर भी नारेबाजी करता रहा विपक्ष.

Advertisement
X
राज्यसभा सभापति एम वैंकेया नायडू
राज्यसभा सभापति एम वैंकेया नायडू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ
  • विपक्ष ने महंगाई को लेकर किया हंगामा

Monsoon Session: संसद का मॉनसून सत्र सोमवार 18 जुलाई से शुरू हो गया. यह मॉनसून सेशन 17वीं लोकसभा का 9वां सत्र है, जो 18 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक चलेगा. इस संसद सत्र में कुल 18 बैठकें होंगी. 

Advertisement

सत्र के पहले दिन की शुरुआत, लोकसभा में नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथ से हुई. इन सदस्यों में रामपुर (उत्तर प्रदेश) से बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी, आजमगढ़ से बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ, आसनसोल (पश्चिम बंगाल) से एआईटीसी के शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा शामिल थे.

लोकसभा

इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान और केन्या के राष्ट्रपति मवाई किबाकी के निधन पर भी दुख प्रकट किया. इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ने सभा के पूर्व सदस्यों के दुखद निधन के बारे में भी लोकसभा को सूचित किया. सभी दिवंगत लोगों के सम्मान में सभा में मौन रखा गया. 

Om birla
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा लोकतंत्र का हर चुनाव उत्सव की तरह मनाना चाहिए

इसके बाद, अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा में चुने गए चारों सदस्यों को बधाई दी और कहा कि इसके बाद सभा में कोई भी पद रिक्त नहीं रहा. उन्होंने सूचना दी कि 17 जुलाई को देश ने 200 करोड़ कोविड वैक्सीन लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की. राष्ट्रपति पद के चुनाव पर उन्होंने कहा कि हर चुनाव देश में उत्सव की तरह मनाया जाता है. लोकतंत्र का हर चुनाव उत्सव की तरह मनाना चाहिए. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 

Advertisement

दोपहर दो बजे लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई. लेकिन महंगाई जैसे मामलों को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. लोकसभा में जैव विविधता संशोधन विधेयक 2021 (Biological Diversity Amendment Bill 2021) पेश किया गया. विपक्ष के हंगामे और काम बाधित होने के चलते कार्यवाही मंगलवार के लिए स्थगित कर दी गई.

राज्यसभा

उधर राज्यसभा में, भी नव निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण की. इनमें आंध्रप्रदेश के मस्थान राव बेडा, वी विजयासाई रेड्डी, बिहार आरजेडी से डॉ. फैयाज अहमद, मीशा भारती, खीरू महतो, शंभु शरण पटेल, छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की रंजीत रंजन, राजीव शुक्ल, झारखंड से महुआ मांझी, आदित्य प्रसाद, कर्नाटक से जगेश, महाराष्ट्र से प्रफुल्ल पटेल, इमरान प्रतापगढ़ी, संजय राउत, ओडिशा से सस्मित पात्रा, पंजाब से संदीप कुमार पाठक, विक्रमजीत सिंह साहनी, हरभजन सिंह, राजस्थान से प्रमोद कुमार, रणदीप सिंह सूरजेवाला, तमिलनाडू से पी. चिदंबरम, आर.गिरिराजन, एस कल्याणसुंदरम, के आर एन राजेश कुमार, सीवी क्षणमुगम, उत्तर प्रदेश से जावेद अली खान, कपिल सिब्बल, वी. विजेंद्र प्रसाद ने शपथ ग्रहण की.

इसके बाद राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू ने राज्यसभा के दिवंगत सदस्यों और संतूर वादक पं. शिवकुमार शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया. साथ ही, उन्होंने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान और केन्या के राष्ट्रपति मवाई किबाकी के निधन पर दुख प्रकट किया. राज्यसभा में भी दिवंगत लोगों के सम्मान में मौन रखा गया. 

Advertisement
RajyaSabha
राज्यसभा में सभापति के आसन के पास आकर विपक्ष ने किया हंगामा

इसके बाद, उन्होंने 5 जून 2022 को नाइजीरिया के सैंट फ्रांसिस ज़ेवियर चर्च में हुई फायरिंग, 18 जून को काबुल अफ़गानिस्तान के गुरुद्वारे में हुए आतंकी हमले और 22 जून को अफ़गानिस्तान में आए भयंकर भूकंप के बारे में जानकारी दी और शोक प्रकट किया. उन्होंने बताया कि भारत ने अफ़गानिस्तान को 27 टन राहत सहायता भेजी है. इन घटनाओं में मारे गए लोगों के लिए भी राज्यसभा में मौन रखा गया. 

10 अगस्त को समाप्त हो रहा है सभापति का कार्यकाल

वैंकेया नायडू ने राज्यसभा में जानकारी दी कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को राज्यसभा का नेता चुना गया है. उन्होंने मॉनसून सत्र में सभी का स्वागत किया, साथ ही यह भी कहा कि राज्यसभा के सभापति के रूप में यह उनका आखिरी सत्र है. देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में उनका पांच साल का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है.

नायडू ने कहा कि पिछले 13 सत्रों के दौरान, 248 निर्धारित बैठकों में से 141 बैठकें आंशिक रूप से या पूरी तरह से बाधित रहीं. उनके बयान के दौरान सदन में कांग्रेस सदस्य महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर नारेबाजी करने लगे, लेकिन सदन में हंगामे के बीच वे अपनी बात कहते रहे. उन्होंने सभी से इस सत्र को यादगार बनाने के लिए, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपील भी की. सभापति ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि यह सत्र अमृत काल के अगले 25 सालों में सदन के कामकाज के लिए दिशा तय करेगा. 

Advertisement

वैंकेया नायडू ने यह भी कहा कि पांच साल उनके कार्यभार संभालने के बाद से, हमने यहां 13 पूर्ण सत्रों किए और यह 14वां सत्र है. उन्होंने कहा कि पांच साल की इस यात्रा ने उन्होंने बहुत कुछ सीखा. सदन में अलग-अलग विचारधाराओं वाले 30 से ज्यादा राजनीतिक दलों के करीब 245 सदस्यों के साथ काम करना करना अनुभव चुनौतीपूर्ण रहा.उज्ज्वल भविष्य को आकार देने के लिए, भारत की संसद को अहम भूमिका निभानी है. संसद सदस्यों को इस इसके अनुरुप ही काम करने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement