शिरोमणि अकाली दल के सांसद सुखबीर बादल ने कहा कि हम इस बिल का विरोध करते हैं. इससे 20 लाख किसानों पर असर पड़ेगा. आजादी के बाद हर राज्य ने अपनी योजना बनाई. कैसे अपने राज्यों को आगे ले जाना है. पंजाब खेती का राज्य है. पंजाब की सरकार ने पिछले 50 साल खेती के ढांचा को बनाया. पंजाब में किसान खेती को अपना बच्चा समझता है. पंजाब अपना पानी देशवासी को कुर्बान कर देता है.
Shiromani Akali Dal strongly opposes the #AgricultureBill: SAD President Sukhbir Singh Badal in Lok Sabha pic.twitter.com/vN3uoyS03b
— ANI (@ANI) September 17, 2020
कांग्रेस के सांसदों ने संसद परिसर में किसानों से संबंधित बिल की कॉपियों को जलाया.
#WATCH Delhi: Congress MPs from Punjab, Ravneet Singh Bittu, Gurjeet Singh Aujla, Jasbir Singh Gill and Dr Amar Singh burnt copies of farm related bills, in Parliament premises today. pic.twitter.com/zhUCznrXLB
— ANI (@ANI) September 17, 2020
ऑर्डिनेंस के खिलाफ कांग्रेस ने संसद भवन में गांधी स्टैचू पर धरना दिया और कहा कि इसे वापस लेना चाहिए. यह किसान के हितों के खिलाफ है. कांग्रेस सांसदों का कहना है कि यह काला कानून है. किसान के पेट पर लात मारने वाला कानून है. इससे किसान को नुकसान होगा. किसान हमारा अन्नदाता है, हमारा पेट भरता है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार है. समय-समय पर वह ऐसे काले कानून लाकर जनता के पेट पर लात मारती रहती है. अब किसानों के साथ धोखा किया गया है. किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम नहीं मिलेंगे. यह तो हम कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते.
विधायी तथा पारित किए जाने के लिए विधेयक- कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक, 2020 और कृषक कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ये दोनों विधेयक खेती को मुनाफे में लाने वाले, किसानों को आजादी दिलाने वाले और खेती को उन्नत बनाने के लिए केंद्र सरकार का महत्वपूर्ण कदम है. इस विधेयक से किसानों को अपनी उपज किसी भी स्थान से, किसी भी व्यक्ति को बेचने का अधिकार होगा. निजी निवेश गांव तक पहुंचेगा और रोजगार बढ़ेगा. किसानों अच्छी फसलों की तरफ आकृषित होगा. कृषि निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. किसान अपनी खेती को मुनाफे में ला सकेगा. कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में कृषि के क्षेत्र में योजनाओं का जन्म हुआ है. किसी को भ्रम में नहीं रहना चाहिए. एमएसपी पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. एमएसपी आगे भी जारी रहेगी.
तिरुपति के सांसद दुर्गा प्रसाद राव को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
रक्षा मंत्री के बयान के बाद राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि हम सभी देश के जवानों के साथ खडे़ हैं. मैं स्पष्टीकरण चाहता हूं. रक्षा मंत्री के बयान का क्या मतलब है कि सरकार देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए सब कुछ करेगी? संप्रभुता की रक्षा करने का मतलब है यथास्थिति बहाल करना. गलवान घाटी कभी भी विवाद की जगह नहीं थी. वहीं, कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैं दो बार सियाचिन का दौरा किया. 30 साल पहले मैं चुशुल भी गया था. मैं और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 4 दिन तक सड़क मार्ग से चुशुल की यात्रा करने के बाद बंकर में रात बिताई. हम देश के लिए बलिदान देने को तैयार हैं. हम सरकार के साथ खड़े हैं.
कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि चीन के मुद्दे पर हम सरकार के साथ हैं. देश सेना की साथ खड़ा है. हम सभी एकजुट हैं.
राज्यसभा के सभापति ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सलाह दी कि वह अपने चैंबर में कुछ वरिष्ठ सदस्यों को बुलाएं और उनके साथ विवरण साझा करें.
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेनाएं सीमा पर मजबूती के साथ डटी हुई हैं. मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं मैं इस मुद्दे पर ज्यादा विस्तार से नहीं बोलना चाहता हूं और इस संवेदनशीलता को सदन समझेगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की तरफ से पहले सैन्य कार्रवाई नहीं की गई, जबकि चीन की तरफ से की गई है, लेकिन हमने उनके इरादों को कामयाब नहीं होने दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि हम इस मुद्दे को शांतिपूर्वक ढंग से सुलझाना चाहते हैं और हम चाहते हैं कि चीनी पक्ष हमारे साथ मिलकर काम करें. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन ने पिछले कई दशकों में सीमावर्ती क्षेत्रों में अपनी तैनाती क्षमताओं को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा निर्माण गतिविधि की. हमारे सरकार ने भी सीमावर्ती बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बजट को पिछले स्तरों से लगभग दोगुना कर दिया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि शांति बहाल करने के लिए कई समझौते किए गए. चीन औपचारिक सीमाओं को नहीं मानता. उसकी कथनी और करनी में फर्क है. हमारे जवानों ने चीन को भारी क्षति पहुंचाई है. चीन ने एलआईसी की यथास्थिति को बदलने की कोशिश की.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा कि 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में हमारे 20 जवान शहीद हुए. पीएम मोदी ने लद्दाख में जाकर जवानों का हौसला बढ़ाया. रक्षा मंत्री ने कहा कि बॉर्डर पर तनाव रहेगा तो द्विपक्षीय रिश्तों पर असर आएगा.
स्वास्थ्य मंत्री हॉ हर्षवर्धन ने कहा कि बीते कुछ महीने से राज्य और केंद्र की सरकार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश मिलकर कोरोना की लड़ाई को लड़ रहा है. 7 जनवरी को WHO ने सूचना को मिली थी कि चीन में कोरोना का केस मिला है. हमने 8 जनवरी से बैठकें शुरू कर दी. इतिहास इस बात को लेकर पीएम मोदी को याद करेगा कि कैसे लगातार 8 महीने तक उन्होंने कोरोना को लेकर हर एक्शन पर नजर रखी. उन्होंने सबकी सलाह ली.
कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार ने कोविड 19 को रोकने के लिए जो स्वर्णिम महीने थए वो बर्बाद कर दिए. डब्ल्यूएचओ ने दिसंबर 2019 में एक चेतावनी दी थी. जैसा कि चीन हमारा पड़ोसी देश है, हमें पहले सतर्क होना चाहिए था. राहुल गांधी ने भी सचेत किया था कि एक महामारी हमारे ऊपर हावी होनी वाली है.
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कोरोना अबतक की सबसे बड़ी आपदा है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि क्या ताली-थाली बजाने से कोरोना खत्म हो जाएगा. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या चरखा चलाने से आजादी मिली थी. चरखा चलाना एक प्रतीक था. ठीक उसी तरह ताली-थाली बजाना एक प्रतीक था जिसके जरिए कोरोना से जंग में जुटे लोगों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की गई.बीजेपी सांसद ने कहा कि दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के दौरान दावा किया था कि दिल्ली में 70 लाख लोगों के लिए खाना बन रहा है. आखिर वो खाना कहां बनता था कि हम लोगों को दिखाई नहीं दे रहा था.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि सदन में कल से कोरोना पर चर्चा हो रही है, लेकिन सत्ता पक्ष के लोग सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. सत्ता पक्ष के लोग कह रहे हैं कि विपक्ष ने ताली-थाली बजाने में सरकार का सहयोग नहीं किया. मैं कहना चाहता हूं कि एक भी ऐसी रिसर्च बता दीजिए जिसमें ताली-थाली बजाने से कोरोना ठीक हुआ हो, तो मैं प्रधानमंत्री के साथ ताली-थाली बजाने के लिए तैयार हूं. संजय सिंह ने कोरोना पर चर्चा के दौरान यूपी सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि यूपी में कोरोना किट के नाम पर घोटाला किया गया.
राज्यसभा में कोरोना पर चर्चा के दौरान शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा कि मैं सदन के सदस्यों से पूछना चाहता हूं कि कोरोना से अब तक जो लोग ठीक हुए हैं क्यों वो भाभी जी पापड़ खाकर ठीक हुए हैं. ये राजनीतिक लड़ाई नहीं है, ये लोगों की जिंदगी बचाने की लड़ाई है. संजय राउत ने कहा कि मेरी मां और छोटा भाई जो विधायक है, वो कोरोना से लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र में अब तक कई लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. धारावी में आज स्थिति नियंत्रण में है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी बीएमसी की तारीफ की.
आंध्र प्रदेश के सांसद वीवी रेड्डी ने कहा कि मैं आंध्र प्रदेश के लिए विशेष ट्रेन की शुरुआत के लिए अनुरोध करता हूं. हाल ही में 80 ट्रेनों को चलाया गया, लेकिन हैदराबाद-विशाखापट्टनम, हैदराबाद-तिरुपति के बीच एक भी ट्रेन नहीं चली. रेल मंत्री से इन गंतव्यों के बीच विशेष ट्रेनें चलाने का अनुरोध करता हूं.
राज्यसभा में कोविड-19 महामारी और भारत सरकार द्धारा इसके लिए उठाए गए कदम पर चर्चा हो रही है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सदन में पहले ही इसपर बयान दे चुके हैं.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. चीन से तनाव पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 बजे सदन में बयान देंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर आज राज्यसभा में बयान देंगे. बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री के बयान के बाद विपक्ष के नेता अपनी बात रखेंगे और आवश्यकता पड़ने पर सभापति की अनुमति से रक्षा मंत्री अपना स्पष्टीकरण दे सकते हैं.
शिरोमणि अकाली दल के सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा ने राज्यसभा में शून्य काल नोटिस दिया है. उनकी ओर से पंजाबी भाषा को जम्मू और कश्मीर की छठी आधिकारिक भाषा घोषित करने की मांग की गई है.
Shiromani Akali Dal MP Sukhdev Singh Dhindsa has given Zero Hour notice in Rajya Sabha over the demand to declare Punjabi language 6th official language of Jammu and Kashmir
— ANI (@ANI) September 17, 2020
(file pic) pic.twitter.com/xUhEyvoQy4
भारतीय जनता पार्टी के सांसद महेश पोद्दार ने राज्यसभा में पूर्वी राज्यों में गाय की तस्करी पर शून्यकाल नोटिस दिया है.
Bharatiya Janata Party MP Mahesh Poddar has given Zero Hour notice in Rajya Sabha over "cow smuggling in the country especially in the Eastern states."
— ANI (@ANI) September 17, 2020