Parliament monsoon session live: संसद में बुधवार को भी घमासान देखने को मिला. दोनों ही सदनों में विपक्ष का शोरगुल होता रहा. राज्यसभा में भारी हंगामे के चलते कुछ सदस्यों पर कार्रवाई भी की गई. तृणमूल कांग्रेस के 6 सांसदों को दिनभर की कार्यवाही से बाहर कर दिया गया. राज्यसभा की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. जबकि दूसरी तरफ लोकसभा
की कार्यवाही कल तक स्थगित कर दी गई. हालांकि, इससे पहले लोकसभा से नारियल विकास बोर्ड से जुड़ा संशोधन विधेयक पारित कर दिया गया.
विपक्ष की नारेबाजी के बीच लोकसभा से नारियल विकास बोर्ड (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित हो गया है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस बिल को पेश किया था. इस बिल के पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही को 5 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
राज्यसभा की कार्यवाही को गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (संशोधन) विधेयक, 2021 सदन में पेश किया, जो पारित भी हो गया. इस बिल के पारित होते ही सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.
राज्यसभा की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस दौरान राज्यसभा सभापति ने ये भी कहा कि जो सदस्य सदन के अंदर मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं वो ऐसा न करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.
संसद में हंगामा लगातार जारी है. इस बीच 14 विपक्षी दलों के 18 नेताओं ने संयुक्त बयान जारी किया है और संसद में पेगासस जासूसी कांड और कृषि कानूनों पर चर्चा की मांग की है. इस संयुक्त बयान में कहा गया है कि संसद में गतिरोध के लिए सरकार जिम्मेदार है, सरकार विपक्ष पर आरोप लगाकर गुमराह करने की कोशिश कर रही है.
दोपहर 2 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा, इस बीच जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की तरफ से The Commission for Air Quality Management in National Capital Region and Adjoining Areas Bill, 2021 सदन में पेश किया गया, जो आसानी से पारित हो गया. ये बिल पारित होते की सदन की कार्यवाही को दोपहर 3.30 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
दोपहर 2 बजे एक बार फिर दोनों सदन की कार्यवाही शुरू हुई है. हालांकि, अब भी विपक्षी सांसदों की नारेबाजी जारी है.
राज्यसभा चेयरमैन की पहल पर सरकार और विपक्ष के बीच बातचीत चल रही है. अगर सहमति बन गई तो आज 2 बजे या कल किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा हो सकती है.
राज्यसभा में लगातार हंगामा करने वाले 6 सदस्यों को दिन की कार्यवाही से बाहर कर दिया गया है. ये सभी सांसद तृणमूल कांग्रेस से हैं. ये वो सांसद हैं जो राज्यसभा में प्लेकार्ड लेकर हंगामा कर रहे थे, चेयरमैन के बार-बार कहने के बावजूद सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे थे. इन सांसदों के नाम डोला सेन, नदीमुल हक़, अबीर रंजन बिश्वास, शांता क्षेत्री, अर्पित घोष और मौसम हैं.
दोपहर 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन ज्यादा देर नहीं चल पाई और 10 मिनट के अंदर ही सदन को फिर से स्थगित कर दिया गया. सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित की गई है.
सुबह 11.30 बजे एक बार फिर लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन तुरंत ही नारेबाजी शुरू हो गई. पोस्टर दिखाए जाने लगे. इस पर चेयर पर बैठे राजेंद्र अग्रवाल ने थोड़ा गुस्सा भी जाहिर किया. उन्होंने हंगामा कर रहे सांसदों को शांत रहने के लिए कहा, साथ ही कार्रवाई की चेतावनी भी दी. इसके बावजूद हंगामा कर रहे सांसद नहीं माने और चेयर को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. दोपहर 12 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित की गई है.
लोकसभा की कार्यवाही भी नहीं चल पा रही है. सदन शुरू होते ही नारेबाजी होने लगी, जिसके चलते सदन की कार्यवाही सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
आज राज्यसभा में चर्चा के आसार नजर आ रहे थे, कुछ विधेयकों पर चर्चा के लिए सहमति बनी भी थी लेकिन बुधवार को जैसे ही सदन शुरू हुआ कुछ ही मिनटों में विपक्षी सांसद वेल तक पहुंच गए. राज्यसभा चेयरमैन ने वेल तक पहुंचने वाले सांसदों के खिलाफ एक्शन की बात भी कही, लेकिन वो नहीं माने. इसके बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई, जबकि राज्यसभा में एक नए सांसद ने शपथ ली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोर ग्रुप के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, अनुराग ठाकुर और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी मौजूद हैं. बैठक में संसद के कामकाज और रणनीति पर चर्चा हो रही है.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि राहुल गांधी सभी राजनीतिक दलों को साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं. राहुल गांधी ने सबसे अपील की है कि लोकतंत्र और संविधान के लिए अपनी क्षेत्रीय राजनीति और हितों को भुला दें. खड़गे ने कहा कि हम सदन में पेगासस और अन्य मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं.
दिल्ली में 9 साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितयों में हुई मौत का मामला भी संसद में गरमा सकता है. इस मामले में बच्ची के साथ रेप और फिर उसकी हत्या के आरोप लग रहे हैं. बुधवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है और आज पार्टी इस मसले को संसद में भी उठा सकती है.
जासूसी कांड पर संसद में आज भी उबाल के आसार हैं. लोकसभा में कांग्रेस की तरफ से स्थगन प्रस्ताव दिया गया है. कांग्रेस लगातार इस मसले पर स्थगन प्रस्ताव दे रही है और चर्चा की मांग कर रही है लेकिन अभी तक इस मसले पर कोई चर्चा नहीं हुई है. यही वजह है कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्ष दलों के सांसद सदन में इस मसले को लेकर लगातार नारेबाजी करते रहे हैं.