Parliament Monsoon Session: संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. मॉनसून सत्र के दौरान आज लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है. प्रश्नकाल के दौरान संसद में किसानों से जुड़े मुद्दे भी उठे और केसीसी की लोन माफी का मसला भी उठा. संसद के मॉनसून सत्र के दौरान आज की कार्यवाही भी हंगामेदार रहने के आसार हैं.
लोकसभा की कार्यवाही 3 अगस्त सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. इसके साथ-साथ लोकसभा में Wild Life (Protection) Amendment Bill, 2021 पास हो गया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज राज्यसभा में महंगाई पर बात की. वह बोलीं कि कीमतें बढ़ी हैं इससे कोई इनकार नहीं कर रहा. निर्मला ने कहा कि कोई इस बात से इंकार नहीं कर रहा कि कीमतें बढ़ी हैं. हम भाग नहीं रहे. हमारी महंगाई दर का एक बैंड रहता है, महंगाई दर 7% पर है. सरकार और RBI कोशिश कर रहे हैं कि इसे 7% से नीचे रखा जाए.
लोकसभा में वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन्य जीव संरक्षण संशोधन विधेयक पेश कर दिया है. लोकसभा में सरकार की ओर से पेश किए गए इस बिल पर चर्चा जारी है.
Environment Minister @byadavbjp moves the Wild Life (Protection) Amendment Bill, 2021 to amend the Wild Life (Protection) Act, 1972 in #LokSabha. @moefcc
— SansadTV (@sansad_tv) August 2, 2022
Watch Here: https://t.co/A7jl13c6tZ pic.twitter.com/yPPxBndiTy
लोकसभा में पर्यावरण और वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने The Wild Life (Protection) Amendment Bill, 2021 विधेयक पेश किया है. सरकार की ओर से पेश किए गए विधेयक पर लोकसभा में चर्चा चल रही है.
राज्यसभा में भी कार्यवाही शुरू होगई है. राज्यसभा में बढ़ती महंगाई को लेकर चर्चा हो रही है.
संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. लोकसभा में कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है.
संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. मॉनसून सत्र के दौरान मंगलवार को राज्यसभा विपक्ष की ओर से सवालों की बौछार हुई तो केंद्रीय मंत्रियों ने भी मोर्चा संभाला और जवाब दिए. राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यसभा में मंकीपॉक्स को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा है कि हमारे वैज्ञानिकों ने वायरस को आइसोलेट कर लिया है. इसके बाद मंकीपॉक्स वायरस पर रिसर्च कर वैक्सीन विकसित करने की कोशिश होगी. उन्होंने कहा कि 78 देशों में मंकीपॉक्स के करीब 18 हजार मामले सामने आए हैं. इनमें से 5-6 लोगों की ही मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने इसके लिए दो इंस्टीट्यूट को आइडेंटिफाई कर लिया है. जरूरत पड़ी तो और भी इंस्टीट्यूट्स को चिह्नित किया जाएगा.
आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने संसद में भोजपुरी भाषा को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग उठाई. उन्होंने भोजपुरी को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग करते हुए उम्मीद जताई और कहा कि सदन हमारी बात पर गंभीरता से विचार करेगा.
संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में प्रश्नकाल के बाद अब सार्वजनिक महत्व के अर्जेंट मामलों पर चर्चा हो रही है.
राज्यसभा में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये का मुद्दा भी उठा. कांग्रेस सांसद विवेक तनखा ने ये मुद्दा उठाया. विवेक तनखा की ओर से ये मुद्दा उठाए जाने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस पर जवाब दिया.
#MonsoonSession2022:
— SansadTV (@sansad_tv) August 2, 2022
Watch: Minister @nsitharaman's reply to INC MP @VTankha's question during #QuestionHour in #RajyaSabha regarding declining value of Indian rupee against the US Dollar.@nsitharamanoffc @FinMinIndia pic.twitter.com/qIPAEi5PAh
राज्यसभा में मॉनसून सत्र के दौरान आज की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही समय बाद स्थगित करना पड़ा था. राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे फिर शुरू हो गई है.
लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त हो गया है. स्पीकर ओम बिड़ला ने सत्तापक्ष और विपक्ष, दोनों तरफ के सांसदों से एक-दूसरे को संबोधित करने की बजाय सीधे आसन को संबोधित करने का आग्रह किया.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभा में किसानों का लोन माफ किए जाने को लेकर सवाल पूछा. सुप्रिया सुले के सवाल का जवाब देते हुए सरकार की ओर से ये कहा गया कि किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर हम एनिमल हसबैंड्री और मछुआरों के लिए भी इंस्टैंट क्रेडिट की व्यवस्था कर रहे हैं. इसके बाद विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू किया तो लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि कभी भी केसीसी का लोन माफ नहीं होता.
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
संसद के मॉनसून सत्र के दौरान आज की कार्यवाही हंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्षी कांग्रेस के एक सांसद ने लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया है. इन सबके बीच, संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है.