scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Monsoon Session: हंगामे की भेंट चढ़ा सोमवार, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित

aajtak.in | 03 अगस्त 2021, 10:02 AM IST

संसद में सरकार और विपक्ष के बीच चला आ रहा गतिरोध खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है. मौजूदा मॉनसून सत्र के तीसरे हफ्ते की शुरुआत भी हंगामेदार रही और सोमवार को पूरा दिन संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसद नारेबाजी करते रहे. जिसके मद्देनजर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई.

Monsoon session Live Monsoon session Live

Parliament Monsoon Session: संसद में सोमवार को विपक्ष ने दो बड़े मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा. लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने पेगासस जासूसी (Pegasus snooping) के मुद्दे पर हंगामा किया तो राज्यसभा में विपक्ष ने किसानों का मुद्दा उठाया. यानी संसद के दोनों सदनों में विपक्ष दो अलग-अलग मोर्चों पर मोदी सरकार को घेरता रहा. इस बीच राज्यसभा से Inland vessel बिल पास करा लिया गया, लेकिन लगातार हो रहे हंगामे के चलते दोनों सदन की कार्यवाही को कई बार स्थगित करना पड़ा.

3:48 PM (3 वर्ष पहले)

दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक स्थगित

Posted by :- Javed Akhtar

संसद के दोनों सदनों में सोमवार को लगातार हंगामा होता रहा. लोकसभा में पेगासस जासूसी विवाद गरमाया तो राज्यसभा में कृषि कानूनों के खिलाफ विपक्षी सांसद आवाज बुलंद करते रहे. इस बीच लगातार हंगामे के चलते साढ़े तीन बजे के करीब दोनों ही सदनों की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

3:40 PM (3 वर्ष पहले)

साधारण बीमा कारोबार विधेयक पास

Posted by :- Javed Akhtar

लोकसभा में हंगामे के बीच साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक पास हो गया. हालांकि,  कांग्रेस ने इसका विरोध किया. कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक को एंटी नेशनल और एंटी पीपल बताया. उन्होंने कहा कि सदियों पुराने संस्थान चुनिंदा पूंजीपतियों की जेब भरने के लिए बेचे जा रहे हैं. 

3:36 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Javed Akhtar

हंगामे के बीच सुबह से तीन बार लोकसभा की कार्यवाही स्थगित हो चुकी है. अब एक बार फिर से कार्यवाही शुरू हुई है. 

2:40 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में चेयर की तरफ उछाले गए कागज

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा में आज ज्यादा हंगामा देखने को मिल रहा है. विपक्षी सांसद किसानों का मुद्दा जोर-शोर से उठा रहे हैं. साथ ही पेगासस जासूसी विवाद का मुद्दा भी उठाया जा रहा है. सोमवार सुबह से ही भारी हंगामा हो रहा है. इस बीच जब विपक्षी सांसद चेयर की तरफ कागज उछालने लगे तो तीसरी बार सदन की कार्यवाही स्थगित की गई. दोपहर 3.36 बजे तक ये कार्यवाही स्थगित की गई है. हालांकि, इससे पहले The Inland Vessels Bill, 2021 बिल राज्यसभा से पास हो गया.

Advertisement
2:25 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 3.30 बजे तक स्थगित

Posted by :- Javed Akhtar

लोकसभा की कार्यवाही सुबह से तीसरी बार स्थगित की गई है. पेगासस विवाद पर विपक्षी दलों के सांसद सोमवार सुबह से ही नारेबाजी कर रहे हैं, जिसके चलते लगातार सदन की कार्यवाही स्थगित की जा रही है. अब दोपहर 3.30 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित की गई है.

2:08 PM (3 वर्ष पहले)

हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Javed Akhtar

दोपहर दो बजे एक बार फिर सदन की कार्यवाही शुरू की गई. राज्यसभा में कार्यवाही का आरंभ होते ही विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे. विपक्षी सांसद 'बीजेपी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी' की नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं, लोकसभा में भी विपक्ष सांसद सरकार को घेर रहे हैं.

12:32 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा में विपक्ष जोर-शोर से किसानों का मुद्दा उठा रहा है. साथ ही पेगासस जासूसी कांड पर भी मोदी सरकार को घेरा जा रहा है. विपक्षी सांसद वेल तक जाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इसी के चलते सदन की कार्यवाही को दूसरी बार स्थगित किया गया है. अब राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित की गई है.

12:12 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Javed Akhtar

लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी खत्म नहीं हो रही है. ये सांसद लगातार पेगासस विवाद पर आवाज उठा रहे हैं. विपक्ष के इसी हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. दोपहर 2 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित की गई है.

12:04 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में भी हंगामा जारी

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा में भी विपक्ष हंगामा कर रहा है. विपक्षी सांसद 'किसान विरोधी मोदी सरकार' मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. विपक्षी सांसद काला कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. 'हिटलरशाही' नहीं चलेगी के नारे भी सदन में लगाए जा रहे हैं.

Advertisement
12:02 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू

Posted by :- Javed Akhtar

करीब 20 मिनट की कार्यवाही स्थगित रहने के बाद फिर से लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. लेकिन पेगासस विवाद पर विपक्ष की नारेबाजी खत्म नहीं हो रही है. विपक्षी नेताओं के साथ स्थगन प्रस्ताव रद्द कर दिए गए हैं. विपक्षी दलों के सांसद शेम...शेम की नारेबाजी कर रहे हैं.

11:40 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Posted by :- Javed Akhtar

पेगासस विवाद पर हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सांसदों से शांति की अपील की लेकिन सांसद नारेबाजी करते रहे. जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

11:20 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Posted by :- Javed Akhtar

एक तरफ लोकसभा में जहां पेगासस विवाद पर लगातार हंगामा चल रहा है, वहीं राज्यसभा में विपक्ष ने किसानों का मुद्दा उठाया. कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा सांसद रामगोपाल यादव और आप सांसद संजय समेत कई अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने किसानों का मुद्दा संसद में उठाया. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए दोपहर 12 बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. 
 

11:05 AM (3 वर्ष पहले)

पेगासस विवाद पर लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी

Posted by :- Javed Akhtar

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही पेगासस विवाद पर विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी है. 

11:02 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा अध्यक्ष ने पीवी सिंधु को जीत पर बधाई दी

Posted by :- Javed Akhtar

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ओलंपिक में पीवी सिंधु के कांस्य पदक जीतने पर सदन की तरफ से बधाई दी. 

Advertisement
10:54 AM (3 वर्ष पहले)

सरकार नहीं चाहती कि पेगासस पर चर्चा हो- खड़गे

Posted by :- Javed Akhtar

कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सत्र न चलने के लिए सरकार जिम्मेदार है. खड़गे ने कहा कि अगर पेगासस पर चर्चा हो गई तो सरकार की हकीकत सामने आ जाएगी, इसीलिए वो नहीं चाहते कि इस मसले पर चर्चा हो. खड़गे ने कहा कि सरकार चाहती है कि बस ऐसे ही बिल पास हो जाएं और महंगाई, कोविड, राफेल, तेल के दाम जैसे मुद्दे पीछे रह जाएं.
 

10:38 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में उठेगा कृषि कानूनों का मुद्दा

Posted by :- Javed Akhtar

एक तरफ कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल पेगासस जासूसी विवाद पर सरकार को संसद में घेर रहे हैं, वहीं कृषि कानूनों का मसला भी लगातार उठाया जा रहा है. आज भी इस मसले पर नोटिस दिया गया है. कांग्रेस सासंद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यसभा में तीन कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है.
 

10:34 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में भी पेगासस प्रोजेक्ट को लेकर नोटिस

Posted by :- Javed Akhtar

सीपीएम सांसद ई. करीम ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस दिया है और पेगासस प्रोजेक्ट पर चर्चा की मांग की है. यानी लोकसभा के साथ ही राज्यसभा में भी विपक्षी दल पेगासस मामले को आज फिर से उठाने वाले हैं. 

10:18 AM (3 वर्ष पहले)

कोविड की स्थिति पर होगी लोकसभा में चर्चा

Posted by :- Javed Akhtar

लोकसभा की कार्यवाही में आज कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा को शामिल किया गया है. वहीं, साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक पर भी आज चर्चा होगी.
 

10:11 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में रणनीति के लिए खड़गे ने बुलाई बैठक

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस में विपक्षी नेताओं की एक मीटिंग बुलाई गई है. ये मीटिंग सुबह 10.15 बजे रखी गई है और इसमें आज की राज्यसभा की कार्यवाही को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
 

Advertisement
10:07 AM (3 वर्ष पहले)

पेगासस विवाद पर कांग्रेस ने की चर्चा की मांग

Posted by :- Javed Akhtar

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद मनीष तिवारी ने पेगासस विवाद पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. वहीं, कांग्रेस के ही एक दूसरे सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. टैगोर ने पेगासस प्रोजेक्ट पर संसद में चर्चा की मांग की है. अपने नोटिस में कांग्रेस सांसद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृहमंत्री की मौजूदगी में ये चर्चा की जाए.
 

Advertisement
Advertisement