Parliament Monsoon Session: संसद में सोमवार को विपक्ष ने दो बड़े मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा. लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने पेगासस जासूसी (Pegasus snooping) के मुद्दे पर हंगामा किया तो राज्यसभा में विपक्ष ने किसानों का मुद्दा उठाया. यानी संसद के दोनों सदनों में विपक्ष दो अलग-अलग मोर्चों पर मोदी सरकार को घेरता रहा. इस बीच राज्यसभा से Inland vessel बिल पास करा लिया गया, लेकिन लगातार हो रहे हंगामे के चलते दोनों सदन की कार्यवाही को कई बार स्थगित करना पड़ा.
संसद के दोनों सदनों में सोमवार को लगातार हंगामा होता रहा. लोकसभा में पेगासस जासूसी विवाद गरमाया तो राज्यसभा में कृषि कानूनों के खिलाफ विपक्षी सांसद आवाज बुलंद करते रहे. इस बीच लगातार हंगामे के चलते साढ़े तीन बजे के करीब दोनों ही सदनों की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
लोकसभा में हंगामे के बीच साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक पास हो गया. हालांकि, कांग्रेस ने इसका विरोध किया. कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक को एंटी नेशनल और एंटी पीपल बताया. उन्होंने कहा कि सदियों पुराने संस्थान चुनिंदा पूंजीपतियों की जेब भरने के लिए बेचे जा रहे हैं.
हंगामे के बीच सुबह से तीन बार लोकसभा की कार्यवाही स्थगित हो चुकी है. अब एक बार फिर से कार्यवाही शुरू हुई है.
राज्यसभा में आज ज्यादा हंगामा देखने को मिल रहा है. विपक्षी सांसद किसानों का मुद्दा जोर-शोर से उठा रहे हैं. साथ ही पेगासस जासूसी विवाद का मुद्दा भी उठाया जा रहा है. सोमवार सुबह से ही भारी हंगामा हो रहा है. इस बीच जब विपक्षी सांसद चेयर की तरफ कागज उछालने लगे तो तीसरी बार सदन की कार्यवाही स्थगित की गई. दोपहर 3.36 बजे तक ये कार्यवाही स्थगित की गई है. हालांकि, इससे पहले The Inland Vessels Bill, 2021 बिल राज्यसभा से पास हो गया.
लोकसभा की कार्यवाही सुबह से तीसरी बार स्थगित की गई है. पेगासस विवाद पर विपक्षी दलों के सांसद सोमवार सुबह से ही नारेबाजी कर रहे हैं, जिसके चलते लगातार सदन की कार्यवाही स्थगित की जा रही है. अब दोपहर 3.30 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित की गई है.
दोपहर दो बजे एक बार फिर सदन की कार्यवाही शुरू की गई. राज्यसभा में कार्यवाही का आरंभ होते ही विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे. विपक्षी सांसद 'बीजेपी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी' की नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं, लोकसभा में भी विपक्ष सांसद सरकार को घेर रहे हैं.
राज्यसभा में विपक्ष जोर-शोर से किसानों का मुद्दा उठा रहा है. साथ ही पेगासस जासूसी कांड पर भी मोदी सरकार को घेरा जा रहा है. विपक्षी सांसद वेल तक जाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इसी के चलते सदन की कार्यवाही को दूसरी बार स्थगित किया गया है. अब राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित की गई है.
लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी खत्म नहीं हो रही है. ये सांसद लगातार पेगासस विवाद पर आवाज उठा रहे हैं. विपक्ष के इसी हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. दोपहर 2 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित की गई है.
राज्यसभा में भी विपक्ष हंगामा कर रहा है. विपक्षी सांसद 'किसान विरोधी मोदी सरकार' मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. विपक्षी सांसद काला कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. 'हिटलरशाही' नहीं चलेगी के नारे भी सदन में लगाए जा रहे हैं.
करीब 20 मिनट की कार्यवाही स्थगित रहने के बाद फिर से लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. लेकिन पेगासस विवाद पर विपक्ष की नारेबाजी खत्म नहीं हो रही है. विपक्षी नेताओं के साथ स्थगन प्रस्ताव रद्द कर दिए गए हैं. विपक्षी दलों के सांसद शेम...शेम की नारेबाजी कर रहे हैं.
पेगासस विवाद पर हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सांसदों से शांति की अपील की लेकिन सांसद नारेबाजी करते रहे. जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
एक तरफ लोकसभा में जहां पेगासस विवाद पर लगातार हंगामा चल रहा है, वहीं राज्यसभा में विपक्ष ने किसानों का मुद्दा उठाया. कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा सांसद रामगोपाल यादव और आप सांसद संजय समेत कई अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने किसानों का मुद्दा संसद में उठाया. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए दोपहर 12 बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही पेगासस विवाद पर विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ओलंपिक में पीवी सिंधु के कांस्य पदक जीतने पर सदन की तरफ से बधाई दी.
कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सत्र न चलने के लिए सरकार जिम्मेदार है. खड़गे ने कहा कि अगर पेगासस पर चर्चा हो गई तो सरकार की हकीकत सामने आ जाएगी, इसीलिए वो नहीं चाहते कि इस मसले पर चर्चा हो. खड़गे ने कहा कि सरकार चाहती है कि बस ऐसे ही बिल पास हो जाएं और महंगाई, कोविड, राफेल, तेल के दाम जैसे मुद्दे पीछे रह जाएं.
एक तरफ कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल पेगासस जासूसी विवाद पर सरकार को संसद में घेर रहे हैं, वहीं कृषि कानूनों का मसला भी लगातार उठाया जा रहा है. आज भी इस मसले पर नोटिस दिया गया है. कांग्रेस सासंद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यसभा में तीन कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है.
सीपीएम सांसद ई. करीम ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस दिया है और पेगासस प्रोजेक्ट पर चर्चा की मांग की है. यानी लोकसभा के साथ ही राज्यसभा में भी विपक्षी दल पेगासस मामले को आज फिर से उठाने वाले हैं.
लोकसभा की कार्यवाही में आज कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा को शामिल किया गया है. वहीं, साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक पर भी आज चर्चा होगी.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस में विपक्षी नेताओं की एक मीटिंग बुलाई गई है. ये मीटिंग सुबह 10.15 बजे रखी गई है और इसमें आज की राज्यसभा की कार्यवाही को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद मनीष तिवारी ने पेगासस विवाद पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. वहीं, कांग्रेस के ही एक दूसरे सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. टैगोर ने पेगासस प्रोजेक्ट पर संसद में चर्चा की मांग की है. अपने नोटिस में कांग्रेस सांसद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृहमंत्री की मौजूदगी में ये चर्चा की जाए.