एक तरफ संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है, दूसरी तरफ आज सदन के बाहर जंतर-मंतर पर किसानों की 'संसद' चलेगी. इस मॉनसून सत्र में किसानों के मसले के अलावा विपक्ष कोरोना, पेगासस, महंगाई जैसे मुद्दोंं पर सरकार को घेरने में जुटा है. अब तक की सदन की कार्यवाही में कुछ खास नहीं हो पाया है. .
शाम चार बजे दोबारा शुरु होने वाली लोकसभा कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पेगासस जासूसी कांड को फेक बताया है. उन्होंने कहा कि एमनेस्टी ने लिस्ट को नकारा है. ये पूरा मामला फेक है और इसके जरिए देश की छवि पर प्रहार किया गया है. इसके बावजूद विपक्ष संसद की कार्यवाही में बाधा डाल रहा है. कांग्रेस और टीएमसी का बर्ताव बिलकुल ठीक नहीं है. एनएसओ ने भी लिस्ट से इनकार किया है.
राज्यसभा में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव जब पेगासस जासूसी कांड पर बयान देने के लिए खड़े हुए तो उनके हाथ से स्टेटमेंट का पेपर छीनकर टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने फाड़कर उपसभापति की तरफ उछाल दिया. इसके बाद बीजेपी सांसद आगे बढ़े और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नाराजगी जाहिर की. इसके बाद सदन कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि टीएमसी सांसदों ने संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथ से बयान की कॉपी छीनकर फाड़ दी है.
संचार मंत्री ने अपने बयान में कहा कि सभी संबंधित पक्षों ने पहले ही जारी रिपोर्ट का खंडन कर दिया है. मैं सभी सदस्यों से विस्तृत रिपोर्ट पढ़ने का अनुरोध करता हूं.
विपक्ष के जोरदार के चलते लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
दोपहर दो बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव जासूसी कांंड पर सरकार का पक्ष रखने आए. उनके संबोधन के चंद मिनटों के बाद ही विपक्षी दलों के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.
#WATCH | Union Sports Minister Anurag Thakur along with other MPs show a 'victory punch' & chant 'Jai Hind' as they cheer for the Indian athletes & players participating in #TokyoOlympics
— ANI (@ANI) July 22, 2021
The Minister also urges people to shoot videos to encourage the Indian contingent pic.twitter.com/GbXRFjzOmN
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने ''ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत नहीं'' वाले जवाब पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार उल्लंघन नोटिस दिया है.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कि हमने किसानों से नए कृषि क़ानूनों के संदर्भ में बात की है. किसानों को कृषि क़ानूनों के जिस भी प्रावधान मे आपत्ति हैं वे हमें बताए, सरकार आज भी खुले मन से किसानों के साथ चर्चा करने के लिए तैयार है.
विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में किसानों के मुद्दे पर हंगामा हो रहा है. विपक्ष की ओर से नारेबाजी की जा रही है. भारी हंगामे के बीच 'The Essential Defence Services Bill, 2021' पेश किया गया है.
12 बजे दोबारा शुरू हुई राज्यसभा की कार्यवाही फिर दो बजे के लिए स्थगित कर दी गई है.
आम आदमी पार्टी (AAP) के लोकसभा सांसद भगवंत मान ने कहा कि कृषि कानूनों के वापस लेने के सिवा और कोई विकल्प नहीं है. नरेंद्र सिंह तोमर बयान देते हैं कि हम किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार हैं, बस वे 3 कानूनों को वापस लेने की बात न करें. तो फिर और क्या बात करें?.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नए कृषि क़ानूनों को रद्द किए जाने के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/oQVVKgmy9b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2021
Farmer Protest LIVE: थोड़ी देर में जंतर-मंतर पर जुटेंगे किसान, कृषि मंत्री बोले- हम बातचीत को तैयार
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम किसानों के साथ बातचीत करने को तैयार हैं और हम पहले भी बात करते रहे हैं. मोदी सरकार किसान हितैषी सरकार है.
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
सदन की कार्यवाही जोरदार हंगामे के साथ शुरू हुई है. राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
Rajya Sabha has been adjourned till 12 noon, soon after it started amid uproar by the Opposition pic.twitter.com/a9OBYlJENa
— ANI (@ANI) July 22, 2021
संसद भवन में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक चल रही है. इस बैठक में प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, कृषि नरेंद्र सिंह तोमर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं. बताया जा रहा है कि संसद भवन के एजेंडा और रणनीति पर चर्चा हो रही है.
किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है.किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, गुरुवार को संसद का सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के सांसदों ने गांधी मूर्ति के पास प्रदर्शन किया. इसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए.
एक तरफ संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है, दूसरी तरफ आज सदन के बाहर जंतर-मंतर पर किसानों की 'संसद' चलेगी. किसान संसद रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. वहीं, किसान आंदोलन के अलावा कोरोना, पेगासस, महंगाई जैसे मुद्दे पर विपक्षी दल सरकार को घेरने में जुटे हैं.
मॉनसून सत्र की कार्यवाही का आज तीसरा दिन है. आज सदन के बाहर जंतर-मंतर पर किसानों की 'संसद' चलेगी. वहीं, सदन के अंदर 'ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं' वाले जवाब को लेकर हंगामे के आसार हैं. इस पर विपक्ष विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश करने की तैयारी में है. इसके अलावा पेगासस जाजूसी विवाद का मुद्दा भी बड़ा है. सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी