scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Monsoon Session: लोकसभा से दो बिल पास, भारी हंगामे के चलते कल सुबह तक दोनों सदन स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 जुलाई 2021, 5:28 PM IST

मॉनसून सत्र का आज से दूसरा सप्ताह शुरू हुआ. आज का भी दिन हंगामे की भेंट चढ़ा, लेकिन लोकसभा से दो बिल पास हो गए. वहीं, भारी हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Parliament Monsoon Session live Parliament Monsoon Session live

हाइलाइट्स

  • मॉनसून सत्र का आज से दूसरा सप्ताह
  • आज भी सदन में जोरदार हंगामा हुआ
  • कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित
  • लोकसभा से दो बिल पास हुए

मॉनसून सत्र में अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई है. बीते सप्ताह की शुरुआत में पेगासस जासूसी कांड और 'ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं' का मुद्दा छाया रहा. इन दोनों मुद्दों पर विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा. हंगामे के कारण बार-बार कार्यवाही स्‍थगित करने की नौबत आई थी. वहीं, टीएमसी सांसद शांतनु सेन को राज्यसभा (मॉनसून सत्र के लिए) से सस्पेंड किए जाने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है. बता दें कि राज्‍यसभा में उस समय तनाव की स्थिति बन गई थी जब केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस मामले पर बोलने के लिए खड़े हुए तो टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने स्टेटमेंट का पेपर छीनकर उपसभापति की तरफ फाड़कर उछाल दिया था. 

5:28 PM (3 वर्ष पहले)

कल सुबह 11 बजे तक दोनों सदन स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई है. अब दोनों सदन की कार्रवाही कल सुबह 11 बजे शुरू होगी. 

4:15 PM (3 वर्ष पहले)

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- पेगासस प्रकरण देश से गद्दारी

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पेगासस प्रकरण को देश से गद्दारी बताया है. साथ ही इस पर चर्चा की मांग की है. वहीं, इस मसले पर हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

4:03 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है, लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी है. 

3:49 PM (3 वर्ष पहले)

ये बिल भी लोकसभा से पास

Posted by :- Tirupati Srivastava

राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान, उद्यमिता और प्रबंधन विधेयक, 2021 (The National Institute of Food Technology Entrepreneurship and Management Bill, 2021) भी लोकसभा से पास हो गया है.

Advertisement
3:35 PM (3 वर्ष पहले)

8 मिनट में बिल पास

Posted by :- Tirupati Srivastava

फैक्टरिंग रेगुलेशन (संशोधन) विधेयक, 2021 लोकसभा से पास हो गया है. वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए विधेयक पर महज 8 मिनट में मुहर लग गई. इसके तहत सरकार ने मसूर दाल पर मूल सीमा शुल्क घटाकर शून्य और दाल पर कृषि अवसंरचना विकास उपकर को आधा कर 10% कर दिया है. 

3:24 PM (3 वर्ष पहले)

The Factoring Regulation (Amendment) Bill पास

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा में The Factoring Regulation (Amendment) Bill पास हो गया है. इस बिल को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. इस बिल के पास होने के बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ और लोकसभा की कार्रवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.   

3:12 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा 4 बजे तक स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा की कार्यवाही फिर 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

3:02 PM (3 वर्ष पहले)

फिर शुरू हुई कार्यवाही

Posted by :- Tirupati Srivastava

दोनों सदनों की कार्यवाही फिर से शुरू हुई है.

2:06 PM (3 वर्ष पहले)

दोनों सदन फिर स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद लोकसभा 2.45 बजे और राज्यसभा तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

Advertisement
2:04 PM (3 वर्ष पहले)

दोनों सदन की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

हंगामे और नारेबाजी के बीच दोनों सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच लोकसभा में दिवाला और दिवालियापन संहिता (संशोधन)  विधेयक पेश गया है. नए संशोधन के तहत 25 मार्च, 2020 के बाद अगले 6 महीने तक किसी भी कंपनी के खिलाफ इनसाॅल्वेंसी की प्रक्रिया न शुरू करने की बात कही गई है. साथ ही इस संशोधन के माध्यम से IBC की कुछ अन्य धाराओं में भी संशोधन किया गया है. 

1:54 PM (3 वर्ष पहले)

अमित शाह से मिले लोकसभा स्पीकर

Posted by :- Tirupati Srivastava

मॉनसून सत्र के दौरान संसद में चल रहे घमासान को खत्म करने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकत कर रहे हैं. इससे पहले संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले से की मुलाकात थी.

12:27 PM (3 वर्ष पहले)

जंतर मंतर पर किसान संसद

Posted by :- Tirupati Srivastava

जंतर मंतर पर किसान संसद में आज महिला किसान पहुंची हैं. किसानों की संसद में सीपीएम नेता सुहासिनी अली और सीमा हुड्डा भी शामिल हुई हैं. 

12:13 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा फिर स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के चलते 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

12:12 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी संसदीय दल की बैठक कल

Posted by :- Tirupati Srivastava

संसद में कल सुबह बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी. 

Advertisement
12:09 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में जोरदार हंगामा और नारेबाजी

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा में प्रश्न काल के दौरान जोरदार हंगामा हो रहा है. पेगासस जासूसी कांड के लेकर विपक्षी दलों के नेता नारेबाजी कर रहे हैं. सदन में “प्रधानमंत्री जासूसी करना बंद करो” के नारे लग रहे हैं. 

12:02 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा की कार्यवाही ़शुरू हो गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोल रही हैं. 

12:00 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी का ट्वीट

Posted by :- Tirupati Srivastava
11:26 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा दो बजे तक स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

विपक्षी दलों के जोरदार हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

11:10 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

Advertisement
11:09 AM (3 वर्ष पहले)

मीराबाई चानू को बधाई दी गई

Posted by :- Tirupati Srivastava

दोनों सदनों की शुरुआत कारगिल शहीदों को नमन करते हुई. साथ ही ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू को टोक्यो में दमदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई. अब सदन में नारेबाजी हो रही है.  

11:02 AM (3 वर्ष पहले)

दोनों सददनों की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

नारेबाजी के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. 

10:56 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम की अगुवाई में बैठक

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में संसद की रणनीति को लेकर बैठक हुई है. इस बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, पीयूष गोयल मौजूद रहे.

10:55 AM (3 वर्ष पहले)

ट्रैक्टर से संसद पहुंचे राहुल गांधी

Posted by :- Tirupati Srivastava

किसानों के समर्थन में राहुल गांधी ट्रैक्टर से संसद पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज दबाई जा रही है. नए कृषि कानून किसानों की भलाई के लिए नहीं है. ये सिर्फ दो उद्योगपति के लिए हैं. सरकार किसानों का हक छीन रही है. 

10:48 AM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस का स्थगन प्रस्ताव

Posted by :- Tirupati Srivastava

पेगासस जासूसी कांड पर कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव दिया है. वहीं, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पेगासस मुद्दे पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को जवाब देने को कहा है. 

Advertisement
10:41 AM (3 वर्ष पहले)

इन दोनों मुद्दों पर विपक्ष ने हंगामा काटा

Posted by :- Tirupati Srivastava

मॉनसून सत्र में अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई है. बीते सप्ताह की शुरुआत में पेगासस जासूसी कांड और 'ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं' का मुद्दा छाया रहा. इन दोनों मुद्दों पर विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा. हंगामे के कारण बार-बार कार्यवाही स्‍थगित करने की नौबत आई थी. वहीं, टीएमसी सांसद शांतनु सेन को राज्यसभा (मॉनसून सत्र के लिए) से सस्पेंड किए जाने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है. बता दें कि राज्‍यसभा में उस समय तनाव की स्थिति बन गई थी जब केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस मामले पर बोलने के लिए खड़े हुए तो टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने स्टेटमेंट का पेपर छीनकर उपसभापति की तरफ फाड़कर उछाल दिया था. 

10:41 AM (3 वर्ष पहले)

सदन में आज भी हंगामे के आसार

Posted by :- Tirupati Srivastava

मॉनसून सत्र का आज से दूसरा सप्ताह शुरू हो रहा है. अब तक दोनों सदन की कार्यवाही हंगामेदार रही है. आज भी वैसै ही आसार नजर आ रहे हैं. पेगासस जासूसी कांड, किसान आंदोलन, कोरोना त्रासदी जैसे मुद्दों पर विपक्ष हमलावर रहा है. आज भी इन मुद्दों पर घमासान जारी रहेगा. 
 

Advertisement
Advertisement