मॉनसून सत्र में अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई है. बीते सप्ताह की शुरुआत में पेगासस जासूसी कांड और 'ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं' का मुद्दा छाया रहा. इन दोनों मुद्दों पर विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा. हंगामे के कारण बार-बार कार्यवाही स्थगित करने की नौबत आई थी. वहीं, टीएमसी सांसद शांतनु सेन को राज्यसभा (मॉनसून सत्र के लिए) से सस्पेंड किए जाने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है. बता दें कि राज्यसभा में उस समय तनाव की स्थिति बन गई थी जब केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस मामले पर बोलने के लिए खड़े हुए तो टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने स्टेटमेंट का पेपर छीनकर उपसभापति की तरफ फाड़कर उछाल दिया था.
विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई है. अब दोनों सदन की कार्रवाही कल सुबह 11 बजे शुरू होगी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पेगासस प्रकरण को देश से गद्दारी बताया है. साथ ही इस पर चर्चा की मांग की है. वहीं, इस मसले पर हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है, लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी है.
राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान, उद्यमिता और प्रबंधन विधेयक, 2021 (The National Institute of Food Technology Entrepreneurship and Management Bill, 2021) भी लोकसभा से पास हो गया है.
The National Institute of Food Technology Entrepreneurship and Management Bill, 2021 passed in Lok Sabha pic.twitter.com/NBhpdCHTDE
— ANI (@ANI) July 26, 2021
फैक्टरिंग रेगुलेशन (संशोधन) विधेयक, 2021 लोकसभा से पास हो गया है. वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए विधेयक पर महज 8 मिनट में मुहर लग गई. इसके तहत सरकार ने मसूर दाल पर मूल सीमा शुल्क घटाकर शून्य और दाल पर कृषि अवसंरचना विकास उपकर को आधा कर 10% कर दिया है.
लोकसभा में The Factoring Regulation (Amendment) Bill पास हो गया है. इस बिल को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. इस बिल के पास होने के बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ और लोकसभा की कार्रवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा की कार्यवाही फिर 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
दोनों सदनों की कार्यवाही फिर से शुरू हुई है.
विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद लोकसभा 2.45 बजे और राज्यसभा तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
हंगामे और नारेबाजी के बीच दोनों सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच लोकसभा में दिवाला और दिवालियापन संहिता (संशोधन) विधेयक पेश गया है. नए संशोधन के तहत 25 मार्च, 2020 के बाद अगले 6 महीने तक किसी भी कंपनी के खिलाफ इनसाॅल्वेंसी की प्रक्रिया न शुरू करने की बात कही गई है. साथ ही इस संशोधन के माध्यम से IBC की कुछ अन्य धाराओं में भी संशोधन किया गया है.
मॉनसून सत्र के दौरान संसद में चल रहे घमासान को खत्म करने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकत कर रहे हैं. इससे पहले संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले से की मुलाकात थी.
जंतर मंतर पर किसान संसद में आज महिला किसान पहुंची हैं. किसानों की संसद में सीपीएम नेता सुहासिनी अली और सीमा हुड्डा भी शामिल हुई हैं.
राज्यसभा की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के चलते 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
संसद में कल सुबह बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी.
राज्यसभा में प्रश्न काल के दौरान जोरदार हंगामा हो रहा है. पेगासस जासूसी कांड के लेकर विपक्षी दलों के नेता नारेबाजी कर रहे हैं. सदन में “प्रधानमंत्री जासूसी करना बंद करो” के नारे लग रहे हैं.
राज्यसभा की कार्यवाही ़शुरू हो गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोल रही हैं.
अगर खेत बेचने पर मजबूर करोगे, तो ट्रैक्टर संसद में चलेगा- सत्य की फ़सल उगाकर रहेंगे!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 26, 2021
कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो।#FarmersProtest pic.twitter.com/19PnIRet4U
विपक्षी दलों के जोरदार हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
दोनों सदनों की शुरुआत कारगिल शहीदों को नमन करते हुई. साथ ही ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू को टोक्यो में दमदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई. अब सदन में नारेबाजी हो रही है.
Delhi: Lok Sabha members pay tribute to the martyrs of the Kargil war on the occasion of #KargilVijayDiwas2021 pic.twitter.com/yLsOS7Q5ah
— ANI (@ANI) July 26, 2021
नारेबाजी के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में संसद की रणनीति को लेकर बैठक हुई है. इस बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, पीयूष गोयल मौजूद रहे.
किसानों के समर्थन में राहुल गांधी ट्रैक्टर से संसद पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज दबाई जा रही है. नए कृषि कानून किसानों की भलाई के लिए नहीं है. ये सिर्फ दो उद्योगपति के लिए हैं. सरकार किसानों का हक छीन रही है.
Delhi: Congress leader Rahul Gandhi drives a tractor to reach Parliament, in protest against the three farm laws pic.twitter.com/JJHbX5uS5L
— ANI (@ANI) July 26, 2021
पेगासस जासूसी कांड पर कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव दिया है. वहीं, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पेगासस मुद्दे पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को जवाब देने को कहा है.
मॉनसून सत्र में अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई है. बीते सप्ताह की शुरुआत में पेगासस जासूसी कांड और 'ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं' का मुद्दा छाया रहा. इन दोनों मुद्दों पर विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा. हंगामे के कारण बार-बार कार्यवाही स्थगित करने की नौबत आई थी. वहीं, टीएमसी सांसद शांतनु सेन को राज्यसभा (मॉनसून सत्र के लिए) से सस्पेंड किए जाने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है. बता दें कि राज्यसभा में उस समय तनाव की स्थिति बन गई थी जब केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस मामले पर बोलने के लिए खड़े हुए तो टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने स्टेटमेंट का पेपर छीनकर उपसभापति की तरफ फाड़कर उछाल दिया था.
मॉनसून सत्र का आज से दूसरा सप्ताह शुरू हो रहा है. अब तक दोनों सदन की कार्यवाही हंगामेदार रही है. आज भी वैसै ही आसार नजर आ रहे हैं. पेगासस जासूसी कांड, किसान आंदोलन, कोरोना त्रासदी जैसे मुद्दों पर विपक्ष हमलावर रहा है. आज भी इन मुद्दों पर घमासान जारी रहेगा.