मजदूरों और कामगारों से जुड़े तीन बिल उपजीविकाजन्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यदशा संहिता, 2020, औद्योगिक संबंध संहिता, 2020 और सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 लोकसभा से पास हो गए हैं.
विपक्ष के वॉकआउट के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहल की है. ओम बिरला ने विपक्षी नेताओं को अपने चैंबर में चाय पर बुलाया. ओम बिरला के चैंबर में सभी बड़े विपक्षी नेता मौजूद रहे. अधीर रंजन चाौधरी, कल्याण बनर्जी, टीआर बालू, सुप्रिया सूले, गौरव गोगोई, के सुरेश, सौगत राय, विजय कुमार हंसदा बैठक में मौजूद थे. ओम बिरला ने बैठक में कहा कि सदन के बाहर नहीं भीतर रहना अधिक सार्थक है. सदन में सहयोग के लिए ओम बिरला ने विपक्ष का धन्यवाद किया. विपक्ष से आगे भी सकारात्मक सहयोग बनाए रखने की अपील की. बैठक में विपक्षी नेताओं ने कहा कि हमारी नाराजगी लोकसभा स्पीकर से नहीं है. विपक्षी नेताओं ने स्पीकर के साथ बैठक में यें भी कहा कि राज्यसभा में जो हुआ उसके कारण लोकसभा से वॉकआउट किया.
संसद के मॉनसून सत्र के दौरान कई सांसद कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, सूत्रों ने कहा है कि लोकसभा को कल अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा सकता है.
लोकसभा का बहिष्कार करने के बाद विपक्ष के नेताओं की लोकसभा स्पीकर से साथ बैठक कर रहे हैं. अधीर रंजन चौधरी, टीआर बालू, सुप्रीया सुले, कल्याण बनर्जी समेत विपक्ष के अन्य नेता बैठक में मौजूद हैं.
कृषि बिल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस के दांत खाने के और हैं, दिखाने के और. वे एक सदन में कुछ कहते हैं और दूसरे सदन में कुछ और. बिल के खिलाफ जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं वो किसान नहीं हैं. वे कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. कृषि बिल से किसानों को फायदा होगा. उनकी आय बढ़ेगी.
Congress ke daant khane ke aur hain, dikhane ke aur. They say one thing in the House and another outside. Those protesting aren't farmers, they are related to Congress, nation knows it. The reforms will help farmers & boost their income: NS Tomar, Agriculture Minister #FarmBills pic.twitter.com/tEHqPwlkvF
— ANI (@ANI) September 22, 2020
लोकसभा में मजदूरों और कामगारों से जुड़े तीन बिल उपजीविकाजन्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यदशा संहिता, 2020, औद्योगिक संबंध संहिता, 2020 और सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 पर चर्चा हो रही है.
कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा में कृषि बिल का विरोध किया. कांग्रेस के सांसद सदन से वॉकआउट कर गए हैं.
Opposition parties led by Congress boycott Lok Sabha session, in support of Rajya Sabha MPs who have been suspended for one week and farm Bills issue pic.twitter.com/69YzemCx80
— ANI (@ANI) September 22, 2020
राज्यसभा से निलंबित सांसदों का मामला लोकसभा में उठा. विपक्ष के सांसदों ने इस मुद्दे को उठाया. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ये भी कहा कि सरकार कृषि बिल को वापस ले. इसपर स्पीकर ने कहा कि राज्यसभा का मामला यहां नहीं उठ सकता. एक बार जो विधेयक पास हो गया वो वापस नहीं होगा. 5 घंटे 13 मिनट की बहस के बाद बिल पारित हुआ और आप लोगों ने बहस में हिस्सा लिया.
विपक्ष के सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Lok Sabha adjourned for one hour, following sloganeering by Opposition MPs pic.twitter.com/JgsgX0ykul
— ANI (@ANI) September 22, 2020
कांग्रेस के सांसद रविंद्र बिट्टू ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है. उन्होंने लोकसभा में कहा कि कल शाम चार सांसद किसानों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे और वे अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति भवन जा रहे थे. लेकिन दिल्ली पुलिस के जवानों ने हमारे साथ बदसलूकी की. सांसद ने आरोप लगाया कि पुलिस के जवानों ने हमें बुरी तरह मारा. इसपर स्पीकर ने कहा कि मैं इसकी पूरी जानकारी लूंगा और हम सांसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है.
डीएमके के एक सांसद ने लोकसभा में कहा कि दो से तीन लोग खुद को आईबी का कर्मचारी बताते हुए तमिलनाडु हाउस में मेरे कमरे में दाखिल हुए. उन्होंने मुझसे पूछताछ शुरू कर दी. उन्होंने सवाल किया कि हम लोकसभा में क्या मुद्दा उठाने वाले हैं. तमिलनाडु का क्या मुद्दा उठेगा. इसपर स्पीकर ने कहा कि आप लिखित में मुझे शिकायत दीजिए. हम मामले की जांच करेंगे.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई. कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सांसदों ने नारेबाजी की.
राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 और कराधान और अन्य विधि विधेयक 2020 राज्यसभा में पास हो गया है. इसी के साथ राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई है.
राष्ट्रीय न्यायालिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया है.
Rajya Sabha passes the National Forensic Sciences University Bill 2020
— ANI (@ANI) September 22, 2020
कंपनी (संशोधन) विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया है.
The Companies (Amendment) Bill, 2020 passed in Rajya Sabha
— ANI (@ANI) September 22, 2020
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कंपनी( संशोधन) विधेयक, 2020 को राज्यसभा में पेश किया है. सदन में बिल पर चर्चा हो रही है.
बैंककारी विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया है.
Rajya Sabha passes the Banking Regulation (Amendment) Bill 2020 pic.twitter.com/lAKHdqxFmE
— ANI (@ANI) September 22, 2020
एनसीपी प्रमुख शरद पवार निलंबित सांसदों के समर्थन में आ गए हैं. वह सांसदों के लिए एक दिन का उवपास रखेंगे.
I will also take part in their (eight suspended Rajya Sabha MPs) movement. I will fast for a day to show support: Sharad Pawar, NCP (File Photo) pic.twitter.com/bawRVcxwxJ
— ANI (@ANI) September 22, 2020
बैंककारी विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2020 को राज्यसभा में पेश किया गया है. सदन में बिल पर चर्चा हो रही है.
विपक्ष सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर रहा है. इस बीच, कृषि से जुड़ा तीसरा बिल आवश्यक वस्तु विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया है. कृषि से जुड़े दो बिल पहले ही राज्यसभा से पास हो चुके हैं.
Rajya Sabha has taken up the Essential Commodities (Amendment) Bill 2020 for passage pic.twitter.com/j2tgLNQEd2
— ANI (@ANI) September 22, 2020
आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020 को राज्यसभा में पेश किया गया है. सदन में बिल पर चर्चा हो रही है.
राज्यसभा से निलंबित 8 सांसदों ने धरना खत्म कर दिया है. वह कल से ही संसद परिसर में धरने पर बैठे थे. सांसदों का ये धरना सभापति के फैसले के विरोध में था. वहीं, विपक्ष ने पूरे मॉनसून सत्र का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.
भारतीय सूचना प्रौद्दोगिकी संस्थान विधियां विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया है.
राज्यसभा में भारतीय सूचना प्रौद्दोगिकी संस्थान विधियां विधेयक, 2020 को पेश किया गया है. सदन में बिल पर चर्चा हो रहा है.
सभापति ने कहा कि जो सांसद धरने पर बैठे हैं उनके लिए डेप्युटी चेयरमैन खुद सुबह की चाय लेकर गए. यह उनकी मानवता को दिखाता है, यह उनके लोकतांत्रिक मूल्यों को दिखाता है. उपसभापति को 'गाली' भी दी गई. इन सबके बावजूद उन्होंने कहा कि जो हुआ उसे जाने दो और सुबह सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे. उन्होंने लोगों के सामने अपनी पूरी बात नहीं कही कि उन्हें कितनी पीड़ा हुई है. ये उनका बड़प्पन है. इसलिए मेरी आप सबसे अपील है कि सदन की मर्यादा को बनाए रखिए.
राज्यसभा के सभापति ने कहा कि हम सब हरिवंश जी को जानते हैं. वह आज उपवास पर हैं. वो आज निलंबित सांसदों से मुलाकात करने पहुंचे और चाय भी दी. हम सब उनकी तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने मुझे चिट्ठी लिखी है. उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, लेकिन उन्होंने कभी सदन में ये बात नहीं की. हम संसदीय लोकतंत्र में इस तरह के व्यवहार को स्वीकार नहीं कर सकते. जो कुछ भी टीवी पर दिखाई दे रहा है, वह सदन के हित में नहीं है.
Delhi: Opposition leaders stage walk-out from Rajya Sabha; protest before Gandhi statue in Parliament premises, demanding revocation of suspended MPs pic.twitter.com/840pdRVJMl
— ANI (@ANI) September 22, 2020
सभापति वेंकैया नायडू ने सांसदों के हंगामे से नाराजगी जताते हुए कहा कि आप लोग आज का अखबार उठाकर देखिए. उन सासंदों ने मीडिया से बातचीत में न सिर्फ अपनी हरकत को जस्टिफाई किया है बल्कि कहा कि इसमें गलत क्या था. सभापति ने कहा कि किसी भी मुद्दे पर डिविजन मांगना आपका अधिकार है लेकिन वेल में आने के बजाय आप सीट से भी ये काम कर सकते हैं. अगर आपको लगता है कि उपसभापति ने आपकी पूरी बात नहीं सुनी तो आप मेरे पास भी आ सकते हैं, लेकिन इस तरह की हरकत शोभा नहीं देती.
I am not happy about the suspension of the members. The action has been taken on their conduct. We have nothing against any member: Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu pic.twitter.com/dDguuc2wbw
— ANI (@ANI) September 22, 2020
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने हंगामे पर कहा कि सरकार ने संयम से काम लिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों से गलती हुई है और जो बड़े होते हैं, उनका दिल बड़ा होना चाहिए. उन्हें माफ करना चाहिए. उनका निलंबन रद्द किया जाए. मैं सभी सांसदों की तरफ से माफी मांगता हूं.
कांग्रेस सांसद गुलाब नबी आजाद ने कहा कि पिछले दो दिन में जो कुछ भी हुआ, मुझे नहीं लगता कि उससे कोई खुश है. गुलाम नबी ने कहा कि ये हमारा परिवार है और सभापति जी आप इस परिवार के मुखिया है. घर में भी झगड़े होते हैं. टाइम की कमी ही सौतन बन गई है. इसी कारण ये घटना हो गई. इतने बड़े विषय होते हैं, समय कम होता है बोलने का. कई बार तो ऐसे झगड़े होते हैं जैसे लगता ही कि सीमा पर लड़ रहे हैं. गुलाम नबी ने कहा कि सांसद कम समय के कारण अपनी बात नहीं रखने के कारण नाराज रहते हैं. ये झगड़ा नहीं होना चाहिए था. कोई माइक तोड़े, मेज पर चढ़े, ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. सरकार की मजबूरी हम समझ सकते हैं. परसों 18 पार्टियां एक तरफ थीं और एक पार्टी एक तरफ थी. सारा झगड़ा इसी पर हो गया. समय ही हमारी लड़ाई का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया. सरकार और विपक्ष के बीच तालमेल होना चाहिए, लेकिन सरकार और आसन के बीच तालमेल होना जरूरी नहीं है.
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह ने आज निलंबित सांसदों से मुलाकात की और उन्हें चाय दी. पीएम मोदी ने अब इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि जिन सांसदों ने कुछ दिन पहले हमला किया और उन सांसदों से जाकर मुलाकात करना और चाय देना दिखाता है कि हरिवंश जी कितने विनम्र हैं. ये उनका महानता दिखाता है.
To personally serve tea to those who attacked & insulted him a few days ago as well as those sitting on Dharna shows that Harivansh Ji has been blessed with a humble mind & a big heart. It shows his greatness. I join people of India in congratulating Harivansh Ji, tweets PM Modi https://t.co/epVZ21DsdG
— ANI (@ANI) September 22, 2020
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह एक दिन का उपवास रखेंगे. विपक्ष के सांसदों के व्यवहार के खिलाफ उपसभापति उपवास रखेंगे.
Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh to observe one-day fast against the unruly behaviour with him in the House by Opposition MPs during the passing of agriculture Bills on 20th September pic.twitter.com/cphCDVHrqM
— ANI (@ANI) September 22, 2020
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. वहीं, राज्यसभा से निलंबित 8 सांसद संसद परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं.
आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करके कहा कि उपसभापति जी सुबह धरना स्थल पर मिलने आये हमने उनसे भी कहा कि नियम क़ानून संविधान को ताक़ पर रखकर किसान विरोधी काला क़ानून बिना वोटिंग के पास किया गया जबकि BJP अल्पमत में थी और आप भी इसके लिये जिम्मेदार हैं.चाय लेकर पहुंचे उपसभापति हरिवंश से सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये व्यक्तिगत रिश्ते निभाने का सवाल नहीं है. यहां हम किसानों के लिए बैठे हुए हैं. किसानों के साथ धोखा हुआ है. यह पूरे देश ने देखा है.
उप सभापति जी को हमने कहा “किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो” pic.twitter.com/pUpKfyyxQg
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 22, 2020
कांग्रेस के सांसद रिपुन बोरा ने कहा कि उपसभापति हरिवंश हम सभी सांसदों से मिलने आए. वह बतौर एक साथी के तौर पर मुलाकात करने आए. वह हम लोगों के लिए चाय लेकर आए. रिपुन बोरा ने कहा कि निलंबन के विरोध में हम लोग धरने पर बैठे हैं. हम रातभर यहीं पर थे. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोई भी हमसे मिलने नहीं आया. विपक्ष के कई सांसदों ने हम लोगों से मुलाकात की. हम लोगों का धरना जारी रहेगा.
No one from the government has come to enquire about us. Many Opposition leaders came to enquire about us and to show solidarity with us. We are going to continue this demonstration: Congress MP Ripun Bora https://t.co/EZyz5SxWRa
— ANI (@ANI) September 22, 2020
#WATCH: Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh brings tea for the Rajya Sabha MPs who are protesting at Parliament premises against their suspension from the House. #Delhi pic.twitter.com/eF1I5pVbsw
— ANI (@ANI) September 22, 2020
राज्यसभा से निलंबित आठ सांसदों ने पूरी रात प्रदर्शन किया. संसद परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के पास सभी निलंबित सांसद डटे हुए हैं. निलंबित सांसदों से मिलने मंगलवार सुबह राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश संसद परिसर पहुंचे हैं. वह निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे.
Delhi: Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh meets the eight suspended Rajya Sabha MPs who are protesting at Gandhi statue against their suspension from the House. pic.twitter.com/PBBBocTtDv
— ANI (@ANI) September 22, 2020