scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament: मजदूरों और कामगारों से जुड़े तीन बिल लोकसभा से पास

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 सितंबर 2020, 9:13 PM IST

राज्यसभा में आज विपक्षी दलों के 8 सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठा. विपक्ष सभापति के फैसले का विरोध कर रहा है. इस बीच, निलंबित सांसदों ने धरना खत्म कर दिया. वे संसद परिसर में कल से धरने पर बैठे थे. वहीं, विपक्ष ने पूरे मॉनसून सत्र का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. इससे पहले राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह ने निलंबित सांसदों से मुलाकात की थी.

Parliament live updates Parliament live updates

हाइलाइट्स

  • मॉनसून सत्र का नौवां दिन
  • निलंबित सांसदों ने खत्म किया धरना
  • उपसभापति ने की थी सांसदों से मुलाकात
  • राज्यसभा में उठा सांसदों के निलंबन का मुद्दा
7:45 PM (4 वर्ष पहले)

मजदूरों और कामगारों से जुड़े तीन बिल लोकसभा से पास

Posted by :- Devang Gautam

मजदूरों और कामगारों से जुड़े तीन बिल उपजीविकाजन्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यदशा संहिता, 2020, औद्योगिक संबंध संहिता, 2020 और सामाजिक  सुरक्षा संहिता, 2020 लोकसभा से पास हो गए हैं. 
 

7:32 PM (4 वर्ष पहले)

स्पीकर की विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक

Posted by :- Devang Gautam

विपक्ष के वॉकआउट के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहल की है. ओम बिरला ने विपक्षी नेताओं को अपने चैंबर में चाय पर बुलाया. ओम बिरला के चैंबर में सभी बड़े विपक्षी नेता मौजूद रहे. अधीर रंजन चाौधरी, कल्याण बनर्जी, टीआर बालू, सुप्रिया सूले, गौरव गोगोई, के सुरेश, सौगत राय, विजय कुमार हंसदा बैठक में मौजूद थे. ओम बिरला ने बैठक में कहा कि सदन के बाहर नहीं भीतर रहना अधिक सार्थक है. सदन में सहयोग के लिए ओम बिरला ने विपक्ष का धन्यवाद किया.  विपक्ष से आगे भी सकारात्मक सहयोग बनाए रखने की अपील की.  बैठक में विपक्षी नेताओं ने कहा कि हमारी नाराजगी लोकसभा स्पीकर से नहीं है. विपक्षी नेताओं ने स्पीकर के साथ बैठक में यें भी कहा कि राज्यसभा में जो हुआ उसके कारण लोकसभा से वॉकआउट किया.


 

6:35 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा को अनिश्चितकाल के लिए किया जा सकता है स्थगित

Posted by :- Devang Gautam

संसद के मॉनसून सत्र के दौरान कई सांसद कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, सूत्रों ने कहा है कि लोकसभा को कल अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा सकता है. 

5:24 PM (4 वर्ष पहले)

विपक्षी दलों के सांसदों की लोकसभा स्पीकर के साथ बैठक

Posted by :- Devang Gautam

लोकसभा का बहिष्कार करने के बाद विपक्ष के नेताओं की लोकसभा स्पीकर से साथ बैठक कर रहे हैं. अधीर रंजन चौधरी, टीआर बालू, सुप्रीया सुले, कल्याण बनर्जी समेत विपक्ष के अन्य नेता बैठक में मौजूद हैं. 
 

Advertisement
5:03 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री का कांग्रेस पर हमला

Posted by :- Devang Gautam

कृषि बिल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस के दांत खाने के और हैं, दिखाने के और. वे एक सदन में कुछ कहते हैं और दूसरे सदन में कुछ और. बिल के खिलाफ जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं वो किसान नहीं हैं. वे कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. कृषि बिल से किसानों को फायदा होगा. उनकी आय बढ़ेगी. 

4:58 PM (4 वर्ष पहले)

मजदूरों और कामगारों से जुड़े तीन बिल पर चर्चा

Posted by :- Devang Gautam

लोकसभा में मजदूरों और कामगारों से जुड़े तीन बिल उपजीविकाजन्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यदशा संहिता, 2020, औद्योगिक संबंध संहिता, 2020 और सामाजिक  सुरक्षा संहिता, 2020 पर चर्चा हो रही है.

4:32 PM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस सांसदों का वॉकआउट

Posted by :- Devang Gautam

कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा में कृषि बिल का विरोध किया. कांग्रेस के सांसद सदन से वॉकआउट कर गए हैं.

4:25 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में उठा निलंबित सांसदों का मुद्दा

Posted by :- Devang Gautam

राज्यसभा से निलंबित सांसदों का मामला लोकसभा में उठा. विपक्ष के सांसदों ने इस मुद्दे को उठाया. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ये भी कहा कि सरकार कृषि बिल को वापस ले. इसपर स्पीकर ने कहा कि राज्यसभा का मामला यहां नहीं उठ सकता. एक बार जो विधेयक पास हो गया वो वापस नहीं होगा. 5 घंटे 13 मिनट की बहस के बाद बिल पारित हुआ और आप लोगों ने बहस में हिस्सा लिया.

3:21 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित

Posted by :- Devang Gautam

विपक्ष के सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement
3:19 PM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस सांसद का दिल्ली पुलिस पर आरोप

Posted by :- Devang Gautam

कांग्रेस के सांसद रविंद्र बिट्टू ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है. उन्होंने लोकसभा में कहा कि कल शाम चार सांसद किसानों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे और वे अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति भवन जा रहे थे. लेकिन दिल्ली पुलिस के जवानों ने हमारे साथ बदसलूकी की. सांसद ने आरोप लगाया कि पुलिस के जवानों ने हमें बुरी तरह मारा. इसपर स्पीकर ने कहा कि मैं इसकी पूरी जानकारी लूंगा और हम सांसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है.
 

3:11 PM (4 वर्ष पहले)

डीएमके के सांसद का बड़ा आरोप

Posted by :- Devang Gautam

डीएमके के एक सांसद ने लोकसभा में कहा कि दो से तीन लोग खुद को आईबी का कर्मचारी बताते हुए तमिलनाडु हाउस में मेरे कमरे में दाखिल हुए. उन्होंने मुझसे पूछताछ शुरू कर दी. उन्होंने सवाल किया कि हम लोकसभा में क्या मुद्दा उठाने वाले हैं. तमिलनाडु का क्या मुद्दा उठेगा. इसपर स्पीकर ने कहा कि आप लिखित में मुझे शिकायत दीजिए. हम मामले की जांच करेंगे. 

3:03 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Devang Gautam

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई. कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सांसदों ने नारेबाजी की.

2:10 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Devang Gautam

राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 और कराधान और अन्य विधि विधेयक 2020 राज्यसभा में पास हो गया है. इसी के साथ राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई है.

1:38 PM (4 वर्ष पहले)

राष्ट्रीय न्यायालिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास

Posted by :- Devang Gautam

राष्ट्रीय न्यायालिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया है. 

Advertisement
1:18 PM (4 वर्ष पहले)

कंपनी (संशोधन) विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास

Posted by :- Devang Gautam

कंपनी (संशोधन) विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया है. 

12:53 PM (4 वर्ष पहले)

कंपनी( संशोधन) विधेयक, 2020 राज्यसभा में पेश

Posted by :- Devang Gautam

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कंपनी( संशोधन) विधेयक, 2020 को राज्यसभा में पेश किया है. सदन में बिल पर चर्चा हो रही है.

12:51 PM (4 वर्ष पहले)

बैंककारी विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास

Posted by :- Devang Gautam

बैंककारी विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया है.

12:33 PM (4 वर्ष पहले)

शरद पवार रखेंगे एक दिन का उपवास

Posted by :- Devang Gautam

एनसीपी प्रमुख शरद पवार निलंबित सांसदों के समर्थन में आ गए हैं. वह सांसदों के लिए एक दिन का उवपास रखेंगे.
 

12:15 PM (4 वर्ष पहले)

बैंककारी विनियमन (संशोधन) विधेयक राज्यसभा में पेश

Posted by :- Devang Gautam

बैंककारी विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2020 को राज्यसभा में पेश किया गया है. सदन में बिल पर चर्चा हो रही है.

Advertisement
12:14 PM (4 वर्ष पहले)

आवश्यक वस्तु विधेयक राज्यसभा में पास

Posted by :- Devang Gautam

विपक्ष सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर रहा है. इस बीच, कृषि से जुड़ा तीसरा बिल आवश्यक वस्तु विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया है. कृषि से जुड़े दो बिल पहले ही राज्यसभा से पास हो चुके हैं.

11:49 AM (4 वर्ष पहले)

आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक पेश

Posted by :- Devang Gautam

आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020 को राज्यसभा में पेश किया गया है. सदन में बिल पर चर्चा हो रही है.

11:32 AM (4 वर्ष पहले)

निलंबित सांसदों का धरना खत्म

Posted by :- Devang Gautam

राज्यसभा से निलंबित 8 सांसदों ने धरना खत्म कर दिया है. वह कल से ही संसद परिसर में धरने पर बैठे थे. सांसदों का ये धरना सभापति के फैसले के विरोध में था. वहीं, विपक्ष ने पूरे मॉनसून सत्र का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.

11:23 AM (4 वर्ष पहले)

प्रौद्दोगिकी संस्थान विधियां विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय सूचना प्रौद्दोगिकी संस्थान विधियां विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया है.

10:47 AM (4 वर्ष पहले)

भारतीय सूचना प्रौद्दोगिकी संस्थान विधियां विधेयक पेश

Posted by :- Devang Gautam

राज्यसभा में भारतीय सूचना प्रौद्दोगिकी संस्थान विधियां विधेयक, 2020 को पेश किया गया है. सदन में बिल पर चर्चा हो रहा है.
 

Advertisement
10:43 AM (4 वर्ष पहले)

सदन की मर्यादा को बनाए रखना चाहिए: सभापति

Posted by :- Devang Gautam

सभापति ने कहा कि जो सांसद धरने पर बैठे हैं उनके लिए डेप्युटी चेयरमैन खुद सुबह की चाय लेकर गए. यह उनकी मानवता को दिखाता है, यह उनके लोकतांत्रिक मूल्यों को दिखाता है. उपसभापति को 'गाली' भी दी गई. इन सबके बावजूद उन्होंने कहा कि जो हुआ उसे जाने दो और सुबह सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे. उन्होंने लोगों के सामने अपनी पूरी बात नहीं कही कि उन्हें कितनी पीड़ा हुई है. ये उनका बड़प्पन है. इसलिए मेरी आप सबसे अपील है कि सदन की मर्यादा को बनाए रखिए.

10:33 AM (4 वर्ष पहले)

सभापति ने की उपसभापति हरिवंश की तारीफ

Posted by :- Devang Gautam

राज्यसभा के सभापति ने कहा कि हम सब हरिवंश जी को जानते हैं. वह आज उपवास पर हैं. वो आज निलंबित सांसदों से मुलाकात करने पहुंचे और चाय भी दी. हम सब उनकी तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने मुझे चिट्ठी लिखी है. उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, लेकिन उन्होंने कभी सदन में ये बात नहीं की. हम संसदीय लोकतंत्र में इस तरह के व्यवहार को स्वीकार नहीं कर सकते. जो कुछ भी टीवी पर दिखाई दे रहा है, वह सदन के हित में नहीं है.

10:18 AM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस सांसदों ने किया सदन की कार्यवाही का बहिष्कार

Posted by :- Devang Gautam
10:12 AM (4 वर्ष पहले)

सभापति ने हंगामे पर जताई नाराजगी

Posted by :- Devang Gautam

सभापति वेंकैया नायडू ने सांसदों के हंगामे से नाराजगी जताते हुए कहा कि आप लोग आज का अखबार उठाकर देखिए. उन सासंदों ने मीडिया से बातचीत में न सिर्फ अपनी हरकत को जस्टिफाई किया है बल्कि कहा कि इसमें गलत क्या था. सभापति ने कहा कि किसी भी मुद्दे पर डिविजन मांगना आपका अधिकार है लेकिन वेल में आने के बजाय आप सीट से भी ये काम कर सकते हैं. अगर आपको लगता है कि उपसभापति ने आपकी पूरी बात नहीं सुनी तो आप मेरे पास भी आ सकते हैं, लेकिन इस तरह की हरकत शोभा नहीं देती.

9:49 AM (4 वर्ष पहले)

सांसदों का निलंबन रद्द किया जाए: रामगोपाल याादव

Posted by :- Devang Gautam

सपा सांसद रामगोपाल यादव ने हंगामे पर कहा कि सरकार ने संयम से काम लिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों से गलती हुई है और जो बड़े होते हैं, उनका दिल बड़ा होना चाहिए. उन्हें माफ करना चाहिए. उनका निलंबन रद्द किया जाए. मैं सभी सांसदों की तरफ से माफी मांगता हूं.
 

Advertisement
9:38 AM (4 वर्ष पहले)

सांसदों के हंगामे पर क्या बोले गुलाम नबी आजाद

Posted by :- Devang Gautam

कांग्रेस सांसद गुलाब नबी आजाद ने कहा कि पिछले दो दिन में जो कुछ भी हुआ, मुझे नहीं लगता कि उससे कोई खुश है. गुलाम नबी ने कहा कि ये हमारा परिवार है और सभापति जी आप इस परिवार के मुखिया है. घर में भी झगड़े होते हैं. टाइम की कमी ही सौतन बन गई है. इसी कारण ये घटना हो गई. इतने बड़े विषय होते हैं, समय कम होता है बोलने का. कई बार तो ऐसे झगड़े होते हैं जैसे लगता ही कि सीमा पर लड़ रहे हैं. गुलाम नबी ने कहा कि सांसद कम समय के कारण अपनी बात नहीं रखने के कारण नाराज रहते हैं. ये झगड़ा नहीं होना चाहिए था. कोई माइक तोड़े, मेज पर चढ़े, ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. सरकार की मजबूरी हम समझ सकते हैं. परसों 18 पार्टियां एक तरफ थीं और एक पार्टी एक तरफ थी. सारा झगड़ा इसी पर हो गया. समय ही हमारी लड़ाई का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया. सरकार और विपक्ष के बीच तालमेल होना चाहिए, लेकिन सरकार और आसन के बीच तालमेल होना जरूरी नहीं है.

9:23 AM (4 वर्ष पहले)

उपसभापति को लेकर पीएम मोदी का ट्वीट

Posted by :- Devang Gautam

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह ने आज निलंबित सांसदों से मुलाकात की और उन्हें चाय दी. पीएम मोदी ने अब इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि जिन सांसदों ने कुछ दिन पहले हमला किया और उन सांसदों से जाकर मुलाकात करना और चाय देना दिखाता है कि हरिवंश जी कितने विनम्र हैं. ये उनका महानता दिखाता है.

9:16 AM (4 वर्ष पहले)

एक दिन का उपवास रखेंगे उपसभापति

Posted by :- Devang Gautam

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह एक दिन का उपवास रखेंगे. विपक्ष के सांसदों के व्यवहार के खिलाफ उपसभापति उपवास रखेंगे.

9:01 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Devang Gautam

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. वहीं, राज्यसभा से निलंबित 8 सांसद संसद परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं.

8:58 AM (4 वर्ष पहले)

आप सांसद ने क्या कहा

Posted by :- Devang Gautam

आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करके कहा कि उपसभापति जी सुबह धरना स्थल पर मिलने आये हमने उनसे भी कहा कि नियम क़ानून संविधान को ताक़ पर रखकर किसान विरोधी काला क़ानून बिना वोटिंग के पास किया गया जबकि BJP अल्पमत में थी और आप भी इसके लिये जिम्मेदार हैं.चाय लेकर पहुंचे उपसभापति हरिवंश से सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये व्यक्तिगत रिश्ते निभाने का सवाल नहीं है. यहां हम किसानों के लिए बैठे हुए हैं. किसानों के साथ धोखा हुआ है. यह पूरे देश ने देखा है.

Advertisement
8:49 AM (4 वर्ष पहले)

जारी रहेगा धरना- कांग्रेस सांसद

Posted by :- Devang Gautam

कांग्रेस के सांसद रिपुन बोरा ने कहा कि उपसभापति हरिवंश हम सभी सांसदों से मिलने आए. वह बतौर एक साथी के तौर पर मुलाकात करने आए. वह हम लोगों के लिए चाय लेकर आए. रिपुन बोरा ने कहा कि निलंबन के विरोध में हम लोग धरने पर बैठे हैं. हम रातभर यहीं पर थे. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोई भी हमसे मिलने नहीं आया. विपक्ष के कई सांसदों ने हम लोगों से मुलाकात की. हम लोगों का धरना जारी रहेगा.

8:44 AM (4 वर्ष पहले)

निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे उपसभापति

Posted by :- Devang Gautam
8:43 AM (4 वर्ष पहले)

सांसदों का धरना जारी

Posted by :- Devang Gautam

राज्यसभा से निलंबित आठ सांसदों ने पूरी रात प्रदर्शन किया. संसद परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के पास सभी निलंबित सांसद डटे हुए हैं. निलंबित सांसदों से मिलने मंगलवार सुबह राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश संसद परिसर पहुंचे हैं. वह निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे. 

Advertisement
Advertisement