राज्यसभा उपसभापति के चुनाव में NDA को जीत मिली है. NDA के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह एक बार फिर राज्यसभा के उपसभापति चुने गए हैं. वो लगातार दूसरी बार इस पद के लिए चुने गए हैं. पीएम मोदी ने हरिवंश को जीत के लिए बधाई दी है.
पीएम मोदी ने कहा, 'पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में हरिवंश जी ने बहुतों के लिए काम किया है. हम सभी ने उनके सदन की कार्यवाही के संचालन को देखा है. उन पर जेपी का प्रभाव है. वह एक शानदार अंपायर रहे हैं और आने वाले समय में भी ऐसा ही रहेगा.'
पीएम मोदी ने कहा, 'हरिवंश जी ने अपने दायित्व को कितनी सफलता से पूरा किया है, पिछले कुछ साल इसके गवाह हैं. हरिवंश जी ने सदन में जितनी गहराई से बड़ी-बड़ी चर्चा कराई, कई घंटों से लगातार बैठे रहे, इस दौरान देश की दिशा को बदलने वाले अनेकों बिल इस सदन में पास हुआ.'
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल ही इस सदन ने 10 साल में सर्वाधिक प्रोडक्टिविटी का रिकॉर्ड कायम किया है. वो भी तब, जब पिछला साल लोकसभा के चुनाव का साल भी रहा है. ये सभी के लिए गर्व की बात है कि सदन में प्रोडक्टिविटी के साथ पॉजीटिविटी भी बढ़ी है.
आगे पीएम मोदी ने कहा कि इस बार संसद ऐसी परिस्थितियों में बुलाई गई है जो पहले कभी नहीं देखी गई थी. यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि सुरक्षा संबंधी सभी सावधानियां बरती जाएं.