scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament: ओबीसी आरक्षण बिल लोकसभा से दो-तिहाई बहुमत से पारित

aajtak.in | 10 अगस्त 2021, 8:14 PM IST

इस सत्र में ये पहला ऐसा दिन था जब किसी बिल पर शांतिपूर्ण तरीके से चर्चा की गई. पूरे विपक्ष ने ओबीसी से जुड़े इस बिल का समर्थन किया. साथ ही कुछ दलों ने सरकार से ये मांग भी की है कि ओबीसी आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा को बढ़ाने की व्यवस्था भी कराई जाए.

Parliament monsoon session Parliament monsoon session

Parliament monsoon session: लोकसभा में संविधान (127वां) संशोधन बिल पर चर्चा के बाद वोटिंग हुई और दो-तिहाई बहुत से बिल पास हो गया. सरकार ने इस बिल को ओबीसी समाज को मजबूत करने वाला बताया है. साथ ही कहा है कि इस बिल के पारित होने से राज्यों को अपनी ओबीसी लिस्ट तैयार करने का अधिकार मिल जाएगा. माना जा रहा है कि इससे राज्य सरकारों द्वारा ओबीसी जातियों को आरक्षण देने का रास्ता साफ हो जाएगा. यही वजह है कि तमाम विपक्षी दलों ने भी इस बिल का समर्थन किया है. कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी तक, सभी प्रमुख दलों ने लोकसभा में इस संविधान संशोधन विधेयक का समर्थन किया है. हालांकि, विपक्षी दलों की तरफ से ये मांग भी रखी गई कि ओबीसी आरक्षण 50 फीसदी से ज्यादा देने का कानूनी अधिकार भी दिलाने की व्यवस्था की जाए. 

8:14 PM (3 वर्ष पहले)

आयुष मंत्रालय से जुड़े दो और बिल पास

Posted by :- Javed Akhtar

संविधान संशोधन बिल पास होने के तुरंत बाद आयुष मंत्रालय से जुड़े दो और बिल भी लोकसभा से पारित हो गए. पहले द नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी (संशोधन) बिल, 2021 पारित किया गया और इसके बाद तुरंत ही द नेशनल कमीशन इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन बिल, 2021 भी पारित हो गया. इन बिलों के पास होने के बाद सदन की कार्यवाही को बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

8:06 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा से ओबीसी आरक्षण बिल पास

Posted by :- Javed Akhtar

लोकसभा से संविधान (127वां)  संशोधन बिल, 2021पारित हो गया है. इस बिल के पक्ष में 385 वोट पड़े, जबकि विरोध में कोई वोट नहीं पड़ा. यानी कम से कम दो-तिहाई बहुमत से बिल पारित हो गया.

5:43 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस को सवाल उठाने का नैतिक अधिकार नहीं- वीरेंद्र कुमार

Posted by :- Javed Akhtar

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह सदन ने बिल का समर्थन किया वो स्वागतयोग्य है. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बीजेपी की नीति और नीयत साफ है. कांग्रेस को जवाब देते हुए वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जब 102वां संशोधन लाया गया था, तब भी कांग्रेस ने उसका समर्थन किया था. इसलिए अब कांग्रेस के पास सवाल उठाने का नैतिक अधिकार नहीं है. मराठा आरक्षण राज्य का विषय है और अब केंद्र ने उन्हें इस पर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र कर दिया है.

5:37 PM (3 वर्ष पहले)

कृषि कानून वापस लेकर ओबीसी को खुश करे सरकार- AAP

Posted by :- Javed Akhtar

आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने अपनी पार्टी की तरफ से संविधान संशोधन बिल का समर्थन किया. जब भी सरकार गरीब और पिछड़ों की भलाई के लिए कोई कदम उठाती है, आप उसमें सरकार का समर्थन करती है. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में ज्यादातर आबादी ओबीसी है, खेती से जुड़े हुए हैं. इसलिए कृषि कानून वापस लिए जाएं ताकि ओबीसी को असली खुशी मिले वरना उनका सब खत्म हो जाएगा.

Advertisement
5:27 PM (3 वर्ष पहले)

JMM ने किया बिल का समर्थन

Posted by :- Javed Akhtar

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी संविधान संशोधन बिल का समर्थन किया है. सांसद विजय कुमार हांसदाक ने कहा कि जब प्राइवेटाइजेशन हो रहा है तो आरक्षण का क्या होगा. उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि जो बेटा अपनी संपत्ति बेचता है वो नालायक कहलाता है, अब आप अंदाजा लगा लीजिए कि आप लायक हैं या नहीं. 
 

5:21 PM (3 वर्ष पहले)

नवनीत राणा ने किया बिल का समर्थन

Posted by :- Javed Akhtar

निर्दलीय सांसद सांसद नवनीत राणा ने कहा कि केंद्र सरकार ने ये बिल लाकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है. मैं महाराष्ट्र सरकार से अपील करूंगी कि दो दिन का अविधेशन बुलाकर ओबीसी समुदाय के साथ न्याय कीजिए. 
 

5:09 PM (3 वर्ष पहले)

काश हर साल यूपी चुनाव आते- दयानिधि मारन

Posted by :- Javed Akhtar

डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि आप सारे अधिकार पीएम और गृहमंत्री के पास रखना चाहते हैं, इसलिए ऐसे हालात पैदा हुए हैं. वीपी सिंह ने मंडल आयोग लागू किया और बीजेपी ने उनकी कुर्सी ही छिनवा दी. दयानिधि मारन ने ओबीसी बिल को चुनाव से जोड़ते हुए कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि यूपी चुनाव हर साल हो, ताकि ज्यादा ओबीसी मंत्री बनाए जाएं. तमिलनाडु की तरह ओबीसी आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से बढ़ाकर 69 फीसदी की जाए.
 

5:03 PM (3 वर्ष पहले)

RLP ने भी किया बिल का समर्थन

Posted by :- Javed Akhtar

RLP सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हम इस संविधान संशोधन बिल का समर्थन करते हैं. लेकिन अगर किसान और महंगाई पर चर्चा का समय मिल जाता तो अच्छा होता. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पिछले 6 महीने से किसान आंदोलित हैं और ये सभी ओबीसी लोग हैं, इसलिए किसान बिल वापस ले लें.

4:58 PM (3 वर्ष पहले)

बसपा सांसद ने कांग्रेस को घेरा

Posted by :- Javed Akhtar

बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा पिछड़ों का वोट लेती रही लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया. आज अगर पिछड़ों को कुछ मिल रहा है तो कांग्रेस वाले समर्थन तो कर रहे हैं लेकिन कंडीशनल कर रहे हैं. 

Advertisement
4:53 PM (3 वर्ष पहले)

अपना दल ने किया बिल का समर्थन

Posted by :- Javed Akhtar

अपना दल की तरफ से सांसद अनुप्रिया सिंह पटेल ने लोकसभा में ओबीसी बिल का समर्थन किया. साथ ही उन्होंने कहा कि ओबीसी जातियों की गणना की जाए.  इस बिल के आने से उन पिछड़ी जातियों को न्याय मिलेगा, जिनकी पहचान भी नहीं हो पा रही थी.

4:37 PM (3 वर्ष पहले)

सिर्फ मराठा आरक्षण की बात क्यों, मुसलमानों की क्यों नहीं- ओवैसी

Posted by :- Javed Akhtar

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार ने ये बिल लाकर शाहबानो की परंपरा को बरकरार रखा है. ये सरकार ओबीसी के लिए नहीं है. ओवैसी ने कहा कि जो मुसलमानों की बैकवर्ड कास्ट हैं उन्हें तेलंगाना में आरक्षण मिलता है लेकिन केंद्र में नहीं मिलता. ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र में मुसलमानों की वो 50 कास्ट जो पिछड़ी हैं उनकी कोई बात नहीं करता, सिर्फ मराठा आरक्षण की बात की जाती है. हमें सिर्फ इफ्तार की दावत और खजूर मिलेगा, आरक्षण नहीं मिलेगा. ओवैसी ने ये भी कहा कि जब एससी कास्ट में हिंदू, बुद्ध आ सकते हैं तो फिर मुसलमानों को इसमें क्यों नहीं शामिल कर सकते. 1950 के प्रेसिडेंशियल ऑर्डर को धर्म फ्री किया जाए. इसके अलावा ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार क्यों डर रही है, 50 फीसदी की लिमिट क्रॉस कर दीजिए, जब प्यार किया तो डरना क्या. आपकी मोहब्बत ओबीसी से नहीं, वोट से है. 
 

4:05 PM (3 वर्ष पहले)

अकाली दल ने उठाई किसानों की आवाज, ओबीसी बिल का समर्थन

Posted by :- Javed Akhtar

अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने संविधान संशोधन का समर्थन किया. इसके साथ ही उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज भी उठाई. उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास की बात करती है लेकिन काले कानूनों के चलते इतने किसान मर रहे हैं उनकी चिंता सरकार को नहीं है. 
 

4:03 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा आज नहीं चल पाई है. कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित की गई लेकिन कोई सार्थक चर्चा या कामकाज नहीं हो पाया. अंतत: चार बजे सदन को कल तक स्थगित कर दिया गया है.

3:21 PM (3 वर्ष पहले)

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया बिल का समर्थन

Posted by :- Javed Akhtar

नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद हसनैन मसूदी ने कहा कि इस सरकार ने राज्यों के अधिकार छीन लिए और अब अपनी गलतियों को ये बिल लाकर सुधारा जा रहा है. मसूदी ने  कहा कि ऐसी ही नाइंसाफी 5 अगस्त 2019  को जम्मू-कश्मीर को तोड़कर की गई थी. हसनैन मसूदी ने सवाल उठाया कि क्या आप सभी राज्यों के टुकड़े कर सकते हैं, अगर नहीं तो फिर जम्मू-कश्मीर के साथ ऐसा क्यों किया गया. हसनैन मसूदी ने अपनी बात रखते हुए ओबीसी बिल का समर्थन भी किया.
 

Advertisement
3:12 PM (3 वर्ष पहले)

सीपीएम ने किया बिल का समर्थन

Posted by :- Javed Akhtar

सीपीएम सांसद ए.एम आरिफ ने भी अपनी पार्टी की तरफ से संविधान संशोधन बिल का समर्थन किया. सांसद ने कहा कि अगर अगले साल यूपी में चुनाव न होते तो सरकार ये कदम न उठाती.
 

3:06 PM (3 वर्ष पहले)

शाम 4 बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा की कार्यवाही को एक बार फिर स्थगित किया गया है. अब सदन 4 बजे शुरू होगा.

3:02 PM (3 वर्ष पहले)

पेगासस पर चर्चा क्यों नहीं- टीएमसी सांसद

Posted by :- Javed Akhtar

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संविधान संशोधन बिल पर अपनी बात रखने के बाद ये भी कहा कि पेगासस पर चर्चा से सरकार क्यों भाग रही है, पीएम सदन में आएं और पेगासस जासूसी पर चर्चा की जाए.

2:45 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा के विपक्षी सांसदों ने पहने काले बैंड-काले कपड़े

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा के विपक्षी सांसदों ने हाथ में काला बैंड बांधा और काले कपड़े पहनकर सरकार का विरोध किया. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सदन में विपक्ष की आवाजा को दबाया जा रहा है.

2:35 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 3.03 बजे तक स्थगित

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा में लगातार शोरगुल और हंगामा हो रहा है जिसको देखते हुए सदन की कार्यवाही को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है. अब सदन की कार्यवाही 3.03 बजे फिर से शुरू होगी.

Advertisement
2:34 PM (3 वर्ष पहले)

सपा सरकार कराएगी जाति की गणना- अखिलेश

Posted by :- Javed Akhtar

सपा सांसद अखिलेश यादव ने संविधान संशोधन बिल का समर्थन किया. अखिलेश यादव ने कहा कि देश में दलितों-पिछड़ों को सबसे ज्यादा बीजेपी ने गुमराह किया है. अखिलेश ने कहा कि जब तक 50 फीसदी की लिमिट नहीं बढ़ाई जाएगी तब तक कैसे फायदा मिलेगा. बीजेपी जातियों में नफरत फैलाने का काम करती है. अखिलेश ने मांग की है कि जातिगत जनगणना के आंकड़े साझा किए जाएं. अखिलेश ने कहा कि एक-दो पिछड़े मंत्री बनने से भला नहीं होगा, आरक्षण की लिमिट बढ़ानी होगी. अखिलेश ये भी कहा कि सपा सरकार यूपी में जाति जनगणना करके दिखाएगी.

2:27 PM (3 वर्ष पहले)

नौकरियों का सफाया कर गुमराह कर रही बीजेपी- बसपा सांसद

Posted by :- Javed Akhtar

यूपी के अंबेडकरनगर से बसपा सांसद रितेश पांडे ने कहा कि आरक्षण ने पिछड़े और एससी-एसटी लोगों को बहुत मदद की है. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. रितेश पांडे ने कहा कि सरकार एक तरफ ओबीसी समुदाय के उत्थान का ढिंढोरा पीट रही है और दूसरी तरफ जितनी भी सरकारी नौकरियां हैं वो कम की जा रही हैं. 97 फीसदी नौकरियां प्राइवेट सेक्टर में हैं और बची हुई 3 फीसदी नौकरियां भी संविदा पर दी जा रही हैं और वोट लेने के लिए बीजीपी सरकार ओबीसी समुदाय को गुमराह कर रही है. पांडे ने कहा कि जब नौकरियां ही नहीं हैं तो आरक्षण का फायदा कैसे मिलेगा. बहन कुमारी मायावती ने हमेशा मांग की है कि ओबीसी समाज की अलग से जनगणना होनी चाहिए, क्योंकि ये जनगणना नहीं होती है तो ये समाज को उनके अधिकारों से वंचित रखने जैसा है.

2:19 PM (3 वर्ष पहले)

NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा- हमारा साथ दें

Posted by :- Javed Akhtar

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने 50 फीसदी की बाध्यता वाले मामले में कहा कि केंद्र सरकार अगर महाराष्ट्र सरकार के साथ खड़ी रहे तो ये समस्या भी दूर हो जाएगी. इसके अलावा सुप्रिया सुले ने ओबीसी के डेटा की मांग भी रखी. इसके अलावा सुप्रिया सुले ने ये भी कहा कि पेट्रोल-डीजल के रेट भी थोड़े कम करा दीजिए ताकि अंतिम पायदान वाले शख्स को कुछ फायदा पहुंच जाए.
 

2:07 PM (3 वर्ष पहले)

LJP ने किया बिल का समर्थन

Posted by :- Javed Akhtar

समस्तीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने कहा इस विधेयक के पारित होने से मराठा, जाट, पटेल और लिंगायत समुदाय को लाभ मिलेगा. इसलिए हम अपनी पार्टी तरफ से सरकार के इस बिल का समर्थन करते हैं. 
 

2:05 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में हो रहा हंगामा

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा में आज बिल्कुल काम नहीं हो पाया है. 2 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई है, लेकिन विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा है.

Advertisement
2:02 PM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी-TRS ने किया बिल का समर्थन

Posted by :- Javed Akhtar

बीजेडी सांसद रमेश चंद्र मांझी ने सदन को बताया कि हमारे नेता नवीन पटनायक और हमारी पार्टी संविधान संशोधन बिल का समर्थन करते हैं. वहीं, TRS सांसद भीमराव पाटिल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना पर इच्छाशक्ति नहीं दिखाई है, अगर ऐसा किया गया होता तो ज्यादा अच्छा होता. मैं सरकार से ओबीसी के लिए अलग मंत्रालय की मांग करता हूं, साथ ही 50 फीसदी आरक्षण की सीमा हटाने की भी हम मांग करते हैं और इस बिल का समर्थन करते हैं.

1:38 PM (3 वर्ष पहले)

मोदी सरकार ने पिछड़ों को अधिकार दिया- भूपेंद्र यादव

Posted by :- Javed Akhtar

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लिए मंडल आयोग उसी सरकार ने बनाया जिसे बीजेपी ने समर्थन दिया था. 2004 से 2014 तक यूपीए का शासन रहा, सभी पार्टियों के ओबीसी सांसदों ने कमीशन को संवैधानिक मान्यता देने की मांग करते रहे, लेकिन आपने नहीं किया. मोदी सरकार ने संवैधानिक आयोग बनाया और पिछड़े समाज को अधिकार देने का काम किया.
 

1:33 PM (3 वर्ष पहले)

जेडीयू ने किया बिल का समर्थन

Posted by :- Javed Akhtar

बिहार से जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह ने कहा कि सरकार की नीयत साफ है, जब रिव्यू पिटीशन रद्द हो गई तो सरकार 127वां संशोधन लेकर आई है. इस मसले पर सरकार की नीयत साफ है. लेकिन हमारी सरकार से एक मांग है कि ओबीसी को आप पूर्णत: न्याय नहीं दिला पाएंगे, जब तक जातिगत जनगणना नहीं होगी. हमारी मांग है कि 2022 में जातिगत जनगणना कराई जाए. जेडीयू ने संविधान संशोधन बिल का समर्थन किया.
 

1:16 PM (3 वर्ष पहले)

YSR कांग्रेस ने किया ओबीसी बिल का समर्थन

Posted by :- Javed Akhtar

वाईएसआर कांग्रेस सांसद बी. चंद्रशेखर ने सदन में बताया कि उनकी पार्टी संविधान संशोधन बिल का समर्थन करती है. 
 

1:13 PM (3 वर्ष पहले)

जाति आधारित आंकड़े शेयर करने का प्रस्ताव नहीं

Posted by :- Javed Akhtar

लोकसभा में एक तरफ जहां ओबीसी से जुड़े बिल पर चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्रालय की तरफ से एक सवाल में जवाब में बताया गया है कि फिलहाल, जाति आधारित आंकड़े शेयर करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

Advertisement
1:02 PM (3 वर्ष पहले)

TMC ने कहा- कल पेगासस पर भी चर्चा हो

Posted by :- Javed Akhtar

तृणमूल कांग्रेस सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि आज जैसे सहमति के साथ हम ओबीसी बिल पर चर्चा कर रहे हैं, कल पेगासस पर चर्चा हो जाए तो अच्छा होगा, ये टीएमसी का प्रस्ताव है. बंदोपाध्याय ने कहा कि तृणमूल इस बिल का समर्थन करती है.

12:54 PM (3 वर्ष पहले)

DMK ने भी किया बिल का समर्थन

Posted by :- Javed Akhtar

DMK सांसद टी.आर बालू ने संविधान संशोधन बिल का समर्थन किया, साथ ही कहा कि आरक्षण में 50 फीसदी की बाध्यता भी खत्म होनी चाहिए. 

12:46 PM (3 वर्ष पहले)

संघमित्रा मौर्य ने कांग्रेस को दिखाया आईना

Posted by :- Javed Akhtar

यूपी के बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने इस विषय पर कहा कि हर राज्य में जानवरों तक की गिनती हुई लेकिन ओबीसी समाज की गिनती नहीं कराई गई. 2011 में कांग्रेस की सरकार थी, जनगणना हुई लेकिन संख्या नहीं बताई गई. देश में आखिरी बार जातिगत आधारित जनगणना 1931 में हुई थी, तब से अनुमान के हिसाब से ही संख्या बताई जा रही है. संघमित्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि आजादी के बाद से आपकी सरकार बनी लेकिन आपने ओबीसी समाज को हक नहीं दिलाया. संघमित्रा ने कहा कि अगर ओबीसी लिस्ट से जुड़े इस संशोधन पर मुहर लग जाती है तो हम सिर्फ चुनावों में याद नहीं किए जाएंगे. 

12:39 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने मराठा आरक्षण पर रखी बात

Posted by :- Javed Akhtar

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में मराठा आरक्षण पर भी अपनी बात रखी और बताया कि इस समाज की मांग काफी लंबी है. कांग्रेस ने सरकार से मराठा लोगों की मांगों को ध्यान में रखने की मांग भी की है. 
 

12:31 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

Advertisement
12:26 PM (3 वर्ष पहले)

50 फीसदी से ज्यादा ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था करें- कांग्रेस

Posted by :- Javed Akhtar

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम इस बिल का समर्थन करते हैं और इसके साथ ही हम मांग करते हैं कि 50 फीसदी की बाध्यता पर कुछ किया जाए. कुछ प्रदेशों में इससे भी ज्यादा है. तमिलनाडु में 69 फीसदी आरक्षण है. इसी तरह बाकी राज्यों को भी कानूनी तौर पर ये ताकत दी जाए कि वो आरक्षण को 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ा सकें.

12:25 PM (3 वर्ष पहले)

सरकार मजबूरी में संशोधन लाई- अधीर रंजन

Posted by :- Javed Akhtar

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि 2018 में 102वां संविधान संशोधन लाया गया. आपने ओबीसी कमीशन बनाया लेकिन आपने राज्यों के अधिकारों का हनन किया. बहुमत की बाहुबली से आप सदन में मनमानी कर रहे हैं. प्रदेशों से जब आवाज उठने लगी और अधिकारों को न छीनने की आवाज उठाई जाने लगी तो आप इस रास्ते पर मजबूरन आए. यूपी, उत्तराखंड में चुनाव, इसलिए आप लोगों को खुश करने के लिए ये संशोधन लाए.
 

12:20 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस सांसद ने उठाया पेगासस जासूसी का मुद्दा

Posted by :- Javed Akhtar

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इजरायल, फ्रांस, हंगरी हर जगह पेगासस पर जांच हो रही है, कहीं तो सरकार बदलने की नौबत आ चुकी है. लेकिन हमारे यहां छोटी सी चर्चा करने पर भी डर रहे हैं.
 

12:17 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा

Posted by :- Javed Akhtar

लोकसभा में कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम एक जिम्मेदार पार्टी के नाते आज इस बिल पर भाग ले रहे हैं. हर दिन हम पर हंगामे के आरोप लगते हैं. हम बताना चाहते हैं कि संसद हमारे लिए हवा महल नहीं है, हम आम आदमी के मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं. 
 

12:15 PM (3 वर्ष पहले)

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने की चर्चा की शुरुआत

Posted by :- Javed Akhtar

बिल पर चर्चा की शुरुआत करते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने सदन को बताया कि यह संशोधन राज्यों को ओबीसी सूची पर निर्णय लेने के लिए सशक्त करेगा.

Advertisement
12:09 PM (3 वर्ष पहले)

ओबीसी संशोधन बिल पर चर्चा शुरू

Posted by :- Javed Akhtar

लोकसभा में संविधान (127वां) संशोधन विधेयक पर चर्चा शुरू हो गई है.

12:07 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

Posted by :- Javed Akhtar

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नारेबाजी कर रहे सांसदों से कहा कि आप संसदीय मर्यादाओं को गिरा रहे हैं, ये उचित नहीं है. 
 

12:04 PM (3 वर्ष पहले)

हंगामे के बीच दोनों सदन की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Javed Akhtar

दोपहर 12 बजे एक बार फिर से दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई है लेकिन विपक्ष का हंगामा कम नहीं हो रहा है. दोनों ही सदनों में शोरगुल के बीच कार्यवाही जारी है.

11:58 AM (3 वर्ष पहले)

संसद के बाहर किसानों के लिए प्रदर्शन

Posted by :- Javed Akhtar

संसद के बाहर शिरोमणि अकाली दल, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के सांसदों ने प्रदर्शन किया. अकाली और बसपा सांसदों का किसानों के समर्थन में ये प्रदर्शन पूरे सत्र के दौरान देखने को मिला है. इस दौरान अकाली दल नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव दूर नहीं है, ये लड़ाई जारी रहेगी.

11:18 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Posted by :- Javed Akhtar

लोकसभा में आज भी प्रश्नकाल नहीं चल सका और हंगामा देखते हुए सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया. इससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि तख्तियां लहराने या नारेबाजी के लिए सदन में आपको नहीं भेजा गया है, आपका ये तरीका गलत है. 

Advertisement
11:10 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की भी हंगामेदार शुरुआत

Posted by :- Javed Akhtar

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है और सदन शुरू होते ही विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे हैं. नारेबाजी कर रहे सांसद वेल तक पहुंच गए हैं.

11:08 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा, जिसके बाद राज्यसभा सभापति ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया.

10:42 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर नोटिस

Posted by :- Javed Akhtar

राज्यसभा में आज भी कांग्रेस सांसद की तरफ से किसानों के मुद्दे पर नोटिस दिया गया है और चर्चा की मांग की गई है. यानी लोकसभा में भले ही ओबीसी लिस्ट से जुड़े संविधान संशोधन बिल पर विपक्ष सरकार का साथ दे, लेकिन राज्यसभा में आज भी हंगामे के आसार हैं.

10:24 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में चर्चा के लिए सूचीबद्ध बिल

Posted by :- Javed Akhtar

लोकसभा में आज संविधान (127वां) संशोधन विधेयक, 2021 चर्चा के लिए सूचीबद्ध है. इसके अलावा होम्पोपैथी बिल और इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन बिल भी कार्यसूची में है. 

10:08 AM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी संसदीय दल की बैठक

Posted by :- Javed Akhtar

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं. 

Advertisement
10:06 AM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी ने जारी किया है सांसदों को व्हिप

Posted by :- Javed Akhtar

ओबीसी संशोधन बिल पर आज लोकसभा में चर्चा होगी और सरकार इसे पास कराने की कोशिश करेगी. विपक्षी पार्टियों ने भी इस बिल पर समर्थन देने का ऐलान किया है और कहा कि इस बिल को चर्चा करके पास करना चाहिए. बीजेपी ने लोकसभा में आज और राज्यसभा में 2 दिन के लिए के लिए व्हिप जारी किया है.

Advertisement
Advertisement